डेल टेक्नॉलॉजीज ने 2020 पीसी गेमिंग पोर्टफोलियो प्रस्तुत किया

देहरादून। भारत में डेल टेक्नॉलॉजीज एवं एलियनवेयर ने एलियनवेयर एम15 आर3, डेल जी5 15 एसई, डेल जी5 15, एवं डेल जी3 15 के साथ पीसी गेमिंग के लिए लेटेस्ट उत्पाद प्रस्तुत किए। डेल ने 2017 में डेल जी सीरीज गेमिंग लैपटॉप प्रस्तुत किए थे। इसके बाद डेल जी सीरीज गेमिंग की लोकप्रियता कैज्युअल से इंटरमीडियरी गेमर्स के बीच बढ़ती चली गई। अब डेल डिजाईन, गेम फंक्शनलिटी एवं परफॉर्मेंस के मिश्रण के साथ जी सीरीज पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, ताकि यूजर्स गेम के लिए सदैव तैयार रह सकें। यह पोर्टफोलियो गेमिंग पीसी की शक्तिशाली गेमिंग श्रृंखला प्रस्तुत करता है, जो शौकिया एवं प्रोफेशनल गेमर्स, दोनों को आकर्षित करेगी। राज कुमार ऋषि, वाईस प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, कंज्यूमर एवं स्मॉल बिजनेस, डेल टेक्नॉलॉजीज, इंडिया ने कहा, ‘‘हम लेटेस्ट एवं सबसे विस्तृत गेमिंग पोर्टफोलियो प्रस्तुत कर रहे हैं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग