होम स्टे संचालकों ने विधायक से मांगी आर्थिक मदद

देहरादून। होम स्टे एसोसिएशन ने मसूरी विधायक गणेश जोशी को अपनी 7 सूत्रीय मांग का पत्र सौंपा। मांग पत्र में मसूरी और आस-पास के क्षेत्रों के होम स्टे संचालकों की मदद करने की गुहार लगाई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने मसूरी विधायक गणेश जोशी से मुलाकात कर अपनी मांगों को सामने रखा। विधायक ने उन्हें मांग पूरी होने का आश्वासन दिया है। इस दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी पर्यटन पर आधारित है। ऐसे में लॉकडाउन में मसूरी का प्रत्येक व्यापारी परेशान है। इसको लेकर सरकार उनकी विभिन्न योजनाओं के तहत मदद करने का प्रयास कर रही है। वहीं होम स्टे संचालकों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार द्वारा उनके खातों में एक हजार रुपये डाल रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी होम स्टे एसोसिएशन द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया गया है। जल्द ही उत्तराखंड मुख्य सचिव से वार्ता कर इसका निराकरण करने की कोशिश करेंगे, जिससे होम स्टे संचालकों को कुछ राहत मिल सकें।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग