किशोरी गृह व शिशु सदन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

अल्मोड़ा। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप पंत और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज शैल स्थित वन स्टाप सेन्टर और बख स्थित किशोरी गृह व शिशु सदन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शैल स्थित वन स्टाप सेन्टर में पहुॅचकर जानकारी प्राप्त की। वहाॅ पर किचन व रहने के कमरो आदि का निरीक्षण किया। अध्यक्ष ने वहा पर साफ-सफाई व व्यवस्थाओं की प्रंशसा की और कहा कि अच्छी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि यहा आने वाली पीड़ित महिलाओं को अच्छा वातावरण दिया जाय जिससे वह यहाॅ से जाकर अच्छा महसूस करें। न्यायाधीश ने वन स्टाप सेन्टर प्रभारी व काउसंलर से कई जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद उन्होंने बख स्थित किशोरी सदन की बालिकाओं से मुलाकात की और दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। वहाॅ पर भी उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने लिविंग रूम, रसाईघर सहित पूरे परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने रसोईघर में एक्जास्ट फैन व सभी कमरो मंे पेंट करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है इस दौरान कमरो में सीलन न आये इसका ध्यान रखें।
इस दौरान बच्चों द्वारा बनाये गये एैंपण व पेन्टिंग की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पेन्टिग व अन्य प्रतियोगितायें करायी जायेंगी। भ्रमण के दौरान उन्होंने शिशु सदन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान छोटे बच्चों के स्वास्थ्य व अन्य जानकारिया ली। उन्होंने बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न होने देने के निर्देश दिये। छोटे बच्चों की समुचित देखभाल करने के निर्देश अधीक्षिका व स्टाफ को दिये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, तहसीलदार संजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश चैहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी, विद्या कर्नाटक, प्रमिला साह, बलिका गृह की अधिक्षिका माया पाण्डे, कविता बिष्ट, अभिलाषा तिवारी आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग