पछवादून क्षेत्र में हर्षोल्लास से मना हरियाली तीज

विकासनगर। पछुवादून क्षेत्र में हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह बना रहा। प्रातकाल से उपवास रखकर महिलाओं ने पर्व की रस्में निभाई। गांवों से लेकर शहरों तक सावन के गीत गुनगुनाते हुए महिलाओं ने पर्व की खुशियां बांटी। सावन में भगवान भोलेनाथ की आराधना के बाद गुरुवार को क्षेत्र में हरियाली तीज का पर्व मनाया गया। हालांकि, कोरोना संक्रमण के चलते इस बार पर्व का उल्लास फीका रहा। लेकिन, पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह देखते ही बना। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में महिलाओं ने घरों पर रहकर ही हरियाली तीज का पर्व मनाया। सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखकर भगवान शिव और मां पार्वती से अपने सुहाग की लंबी आयु की मन्नतें मांगी। नगर क्षेत्र सहित डाकपत्थर, हरबर्टपुर, फतेहपुर, जमनीपुर, बरोटीवाला, लखनवाला, सहसपुर, सेलाकुई, धर्मावाला, कुल्हाल आदि गांवों में दिनभर पर्व की रंगत बनी रही। कुछ ग्रामीण इलाकों में महिलाओं ने पारंपरिक रीति रिवाजों को निभाते हुए झूले भी झूले। हालांकि, कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर अधिकांश जगह झूला झूलने के कार्यक्रम नहीं किए गये।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग