पेयजल सुविधा बहाली को आंदोलन जारी

ऋषिकेष। कृष्णानगर कॉलोनी, आईडीपीएल में पेयजल सुविधा बहाली को लेकर कॉलोनीवासी धरने पर डटे हैं। चेताया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। डीजीबीआर चैक स्थित जल संस्थान दफ्तर में कृष्णानगर कॉलोनी के लोगों का धरना प्रदर्शन गुरुवार को 23वें दिन भी जारी रहा। 2 हजार से अधिक की आबादी पेयजल सुविधा से वंचित है। सालों बाद भी कॉलोनी में पानी की लाइन नहीं बिछी है। कॉलोनी में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए छह हैंडपंप लगे हैं, जो गर्मी में पानी उगलना बंद कर देते है और बारिश में दूषित पानी की आपूर्ति होती है। डा.बीएन तिवारी ने बताया कि समस्या के समाधान को अंतिम क्षण तक संघर्षरत रहेंगे। धरने पर खुशीहाल, योगेंद्र कुमार, गुलाब वर्मा, रामवृक्ष तिवारी, काशीराम, सुरेंद्र कुमार, कृष्णा, प्रेम बहादुर, बिट्टू, चंद्रावती, सरोज, मंजू आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग