प्रधान के पुत्र के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण


ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला आशा प्लॉट में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने छिददरवाला की प्रधान कमलदीप कौर के पुत्र बलजोद सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया।
    इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि पौधारोपण आज के समय की आवश्यकता है। पौधारोपण के पश्चात श्री अग्रवाल ने कहा है कि मुझे खुशी है कि एक साल के इस नन्हे बालक बलजोद सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय ग्राम प्रधान द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम  आयोजन किया गया। उन्होंने कहा है कि  विभिन्न अवसरों पर हमें पौधारोपण करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि अपने प्रिय जनों के जन्मदिवस  एवं किसी शुभ अवसर पर अवश्य पौधारोपण किया जाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि वैसे तो उत्तराखंड वनाच्छादित है परंतु फिर भी इस राज्य की पहचान पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से संपूर्ण विश्व में बनी हुई है । उस पहचान को बनाए रखना एवं अधिक से अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले राज्य के रूप में उत्तराखंड योगदान देता रहे ऐसी प्रत्येक पर्यावरणविद की आम नागरिकों से अपेक्षा रहनी चाहिए। पौधारोपण के अवसर पर आशा प्लॉट में विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर डोईवाला ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, स्थानीय प्रधान कमलदीप कौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, अनीता राणा, सरदार बलविंदर सिंह, हरीश पैन्यूली, हरीश कक्कड़, कृपाल सिंह, अमर खत्री ध्यान सिंह सैनी आदि लोग उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग