विस अध्यक्ष ने जोगीवाला में कार्यकर्ताओं के संग किया पौधारोपण



ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चक जोगीवाला में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के संग सैकड़ों विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए। इस दौरान श्री अग्रवाल ने स्मृति वन का उद्घाटन किया। साथ ही अपनी विधायक निधि से स्मृति वन में फेंसिंग (तार बाड़) के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पौधों की सेवा व सुरक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र को हराभरा बनाने का संकल्प लिया गया है। वृहद पौधरोपण से ही पर्यावरण में आ रही गिरावट को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। इनकी पत्तियों, छालों व जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं। प्राचीन काल से ही वन मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते आ रहे हैं। यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति की पेड़ पौधों की सेवा व सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, ग्राम प्रधान भगवान सिंह महर,क्षत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, बलवीर सिंह, शांति प्रसाद, अनीता राणा, समा पवार, भूपेंद्र राणा, रोशन कुडियाल, केसर सिंह नेगी, वन रेंजर दीपा सजवान और विजय लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग