यूकाॅस्ट के महानिदेशक डा. राजेंद्र डोभाल को मातृ शोक

देहरादून। उत्तराखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकास्ट) के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल की माताजी श्रीमती गिरिजा देवी (90 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय श्री भगवती प्रसाद डोभाल का आज उनके अजबपुर देहरादून स्थित निवास पर स्वर्गवास हो गया है। श्रीमती गिरिजा देवी अपने पीछे दो पुत्रों एवं चार पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।


मूलतः थानगांव चंबा टिहरी गढ़वाल निवासी स्वर्गीय भगवती प्रसाद डोभाल का परिवार क्षेत्र का जाना-माना एवं प्रतिष्ठित परिवार है। स्वर्गीय भगवती प्रसाद डोभाल भी तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च अधिकारी थे। गिरिजा देवी को अस्सी नब्बे के दशक में अपनी सामाजिक कार्यों विशेषकर महिला उत्थान के प्रयासों के लिए जाना जाता है। श्रीमती गिरिजा डोभाल का अंतिम संस्कार आज देहरादून के लक्खी बाग श्मशान घाट पर हुआ जिसमें कोविड-19 लॉकडाउन के चलते केवल परिजन एवं घनिष्ठ मित्र ही सीमित संख्या में उपस्थित रहे। श्रीमती गिरजा देवी के स्वर्गवासी होने पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रोफेसर एएन पुरोहित पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय, डॉक्टर डीपी उनियाल ज्वाइंट डायरेक्टर यूकोस्ट, डॉक्टर बीआर अरोड़ा पूर्व निदेशक वाडिया इंस्टीट्यूट, डॉक्टर बृजमोहन शर्मा निदेशक स्पेक्स, भाजपा मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हंै।



Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर