दून अस्पताल में पीडब्ल्यूडी एडमिन अफसर समेत कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत

देहरादून। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में पीडब्ल्यूडी हरिद्वार में तैनात एडमिन अफसर भी शामिल हैं। इस तरह से दून अस्पताल में ही कोरोना संक्रमित मरने वाले मरीजों की संख्या 50 से अधिक पहुंच चुकी हैं।
अस्पताल के जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 57 वर्षीय एडमिन अफसर हरिद्वार स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में रहते थे। सांस में दिक्कत होने की वजह से परिजनों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया था। चार सितंबर को उन्हें राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। पुलिस और परिजनों की मदद से अस्पताल प्रशासन द्वारा उनके शव का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी चल रही थी। वहीं, करनपुर गुरुद्वारा रोड के समीप रहने वाले 48 वर्षीय एक व्यक्ति को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने तीन सितंबर को दून अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग