ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग



नैनीताल। अगस्त 2018 को क्षतिग्रस्त हुई नैनीताल मॉल रोड के ट्रीटमेंट को लेकर अब राज्य सरकार संजीदा हो गई है। मॉल रोड के ट्रीटमेंट के लिए सरकार ने करीब 82 लाख रुपए की धनराशि मुक्त कर दी है। इसी के तहत सोमवार को नैनीताल लोक निर्माण विभाग की टीम ने मॉल रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। मॉल रोड के कई स्थानों पर दरारें पड़ने लगी हैं, जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने राज्य सरकार को शार्ट टर्म प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इसपर अब जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि 2018 में नैनीताल की मॉल रोड का करीब 25 मीटर हिस्सा टूटकर नैनी झील में समा गया था। जिसके बाद से मॉल रोड के विभिन्न स्थानों पर दरारें पड़ने लगी। जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने इसके ट्रीटमेंट के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा मॉल रोड की सुरक्षा के लिए एक उच्च कमेटी नैनीताल भेजी गई थी। दीपक गुप्ता ने बताया कि उच्च कमेटी में आईआईटी रुड़की की टीम भी शामिल थी। कमेटी के निर्देशों के आधार पर सोमवार को मॉल रोड के क्षतिग्रस्त क्षेत्र का अस्थाई ट्रीटमेंट किया जा रहा है, ताकि मॉल रोड को सुरक्षित रखा जा सके। क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने के लिए मौके पर 21-21 मीटर गहराई तक दो लाइनों में 17 गड्ढे खोदे जाएंगे। ड्रिल मशीन से सड़क का ट्रीटमेंट किया जाएगा।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग