बिजली-पानी के बिल व स्कूल की फीस माफ करने की माँग को लेकर व्यापारियों ने नंगे पांव निकाली सत्याग्रह यात्रा  



हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने व्यापारी के लिए आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी के बिल व स्कूल की फीस माफी की माँग को लेकर कनखल में नंगे पाव सत्याग्रह यात्रा की। यात्रा कनखल थाने के पास से चोक बाजार होते हुए बंगाली मोड़ तक गई। व्यापारी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की सरकार को अब खुल जार व्यापारी के साथ आना चाहिए। कुछ प्रदेशों में इस प्रकार की छूट दी गई है क्योंकि उत्तराखंड पर्यटकों को निर्भर राज्य है और अभी तक राज्य की सामी सील होने के चलते पर्यटक नहीं आया है। तो अभी तक दुकानो पर ताले लटके हुए है। अब व्यापारी की पीड़ा सहन से बाहर हो गई है अब सरकार को व्यापारी की आर्थिक सहायता करनी चाहिए। अब तक के बिजली पानी के बिल माफ किए जाए और आगे कोरोंना काल तक के माफ किए जाए।
व्यापारी को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष कनखल जातींन हांडा व संरक्षक व्यापार मण्डल प्रदीप चैधरी ने कहा की शहर की सड़कें टूटी पड़ी है और कई कई घंटो तक बिजली गायब रहती है। जिसके चलते व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आगे कुम्भ मेला नजदीक है और अभी तक सरकार ने कोई काम पूरा नहीं कराया है ऐसे में कैसे होगा कुंभ ? व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए यात्रा संयोजक सुधीश श्रोतरिए व अध्यक्ष शिव दुर्गा व्यापार मण्डल राजू ठाकुर ने कहा की व्यापारी की हालत दयनीय हो गई। अब तो बस भीख माँगना ही बाकी रह गया है। अब हमें सरकार सीधे व्यापारी की आर्थिक सहायता करे व बिजली-पानी व स्कूल की फीस माफ की जाए। यात्रा में मुख्य रूप से जिला महामंत्री डाव विशाल गर्ग ,जिला सचिव पंकज सवन्नी,अंकुर राजपूत,सुमित भाटिया, सचिन गुप्ता, हिमांशु चोपड़ा, अशोक अरोरा, आकाश शर्मा, सुशांत अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, लव चैधरी, महेन्द्र अरोरा, अजय मोदी, मानस, देवेन्द्र, नवीन शर्मा, रोहन धिमान, रत्न, विजय गुप्ता, हेमंत, दिनेश धिमान, माधव चंदूक, मोहन, मयंकमूर्ति भट्ट व सुमित अरोरा आदि रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग