डीएम ने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए



अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलैक्ट्रेट में हुई। बैठक में कई बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा बढ़ाने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाय।
जिलाधिकारी ने माल रोड के अलावा एलआर साह रोड पर अतिक्रमण के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक व अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये कि संयुक्त निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाय। इसके अलावा तेज गति से वाहन चलाने, क्षमता से अधिक सवारी, बिना मास्क लगाये व्यक्तियों पर उचित अर्थदण्ड करते हुए उनका चालान करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर गढडों में डामर का कार्य शुरू कर लिया जाय। बैठक में क्षतिग्रस्त गैस गोदाम के मोटर मार्ग के सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को मकेड़ी में स्थित स्वागत द्वारा को यथाशीघ्र लगाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कोविड-19 के दौरान वाहन संचालकों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में भी समीक्षा की। सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि अभी तक 900 से अधिक पात्र व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। इस दौरान कई अन्य बिन्दुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई सुधीर पंत समिति के सदस्य गिरीश मल्होत्रा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग