डीएम ने लडवाकोट गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

देहरादून। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज जनपद के डोईवाला तहसील क्षेत्र के दूरस्थ गांव लडवाकोट का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। ग्रामीणों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए बताया गया कि वह पहले जिलाधिकारी हैं जिन्होंने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा मुख्यतः उनके गांव लडवाकोट-पलेड, हल्द्वाड़ी को सड़क मार्ग से जोड़े जाने, प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल के भवन की छत के जीर्णोद्धार, संचार तथा पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग की गई।
जिलाधिकारी ने जिला योजना के अन्तर्गत विद्यालय की छत की मरम्मत कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये। उक्त क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न गांवों को सड़क मार्ग से जोड़े जाने हेतु लोनिवि के अधिकारियों को वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर वन भूमि हस्तान्तरण के प्रस्ताव की कार्यवाही एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वरा बताई गई पेयजल की समस्या के समाधान हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए जल जीवन मिशन योजना से जोड़ते हुए पेयजल विभाग को निर्देशित किया। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान वन पंचायत सलाहकार परिषद के मा0 उपाध्यक्ष करन वोहरा,  धीरेन्द्र पंवार मा0 मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी, लक्ष्मीराज चैहान उप जिलाधिकारी डोईवाला, विपुल सैनी विभाग के अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण,  वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी व कई गणमान्य व्यक्तिध्जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।  


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग