काशीपुर में दो निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की

रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने काशीपुर में दो निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियो के साथ कलक्टेªट में समीक्षा बैठक ली। बैठक में अधिशासी अभियन्ता एनएच (वृत्त हल्द्वानी) अनिल पांगती ने अवगत कराया कि काशीपुर में दो रेलवे ओवर ब्रिज की ड्राइंग का कार्य निर्माणाधीन है। जिसमे काशीपुर शहर के ओवर ब्रिज का कार्य 64 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य मार्च,2021 तक पुरा कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि काशीपुर में रामनगर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का सहायक मंडल इंजिनियर काशीपुर के द्वारा रेलवे अधिकारियो के निरीक्षण किये जाने तक कार्य रोका गया है। उन्होने बताया कि उक्त कार्य हेतु पूर्व में जिस ठेकेदार को टेण्डर आवंटित था उसे निरस्त करते हुये नया टेण्डर कर दिया गया है व अगले महिने तक कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे तत्काल सम्बन्धित अधिकारियो के साथ समन्वय स्थापित करते हुये आ रही कठिनाइयों का समय पर निस्तारण करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यो को समयबद्धता, पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ कार्यो को प्रारम्भ करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सहायक अभियन्ता खण्ड प्रकाश रौतेला, एमसी जोशी  उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग