फर्जी दरोगा और सिपाही बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, पुलिस के हत्थे चढ़े

रूड़की। रुड़की क्षेत्र के भगवानपुर में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी अपने को उत्तराखंड पुलिस के एसटीएफ का दरोगा और सिपाही बता कर लोगों से अवैध वसूली के धंधे में लिप्त थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से नगदी, कार और पुलिस की वर्दी बरामद की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरचंदी गांव में एक सफेद रंग की कार में संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन लोग जिनमें एक ने दरोगा की वर्दी पहन रखी थी और अपने को उत्तराखंड पुलिस का बता कर लोगों से अवैध वसूली कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए एक कार को जांच हेतु रोका कार में तीन लोग बैठे हुए थे। ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा युवक दरोगा की वर्दी में था बाकी दो अन्य सादे कपड़े पहने हुए थे। पूछताछ करने पर युवक अपने को एसटीएफ के कर्मचारी बता रहे थे पुलिसिया पूछताछ में तीनों की पोल खुल गई। जानकारी मिली कि पकड़े गए आरोपी अपने को उत्तराखंड पुलिस का बता कर लोगों पर रौब दिखाकर अवैध वसूली करते थे। कोतवाली सिविल लाइन में घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के पास से 71 सौ रुपए की नगदी, कार समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्होंने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों सरवर, लितेश कुमार, रहीम अहमद तीनों निवासी देहरादून के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर