ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने नगर निगम में सम्मिलित ग्रामों से 10 वर्षों तक सरकार द्वारा आवासीय भवनों से भवन कर न लेने के निर्णय का स्वागत किया। साथ ही आईडीपीएल ऋषिकेश में कन्वेंशन सेंटर स्थापित करने एवं करोड़ों रुपए के विद्युत बिल को सरकार द्वारा भरे जाने पर मुख्यमंत्री व कैबिनेट का धन्यवाद दिया।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि मंत्रिमंडल ने इस घोषणा के प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिससे नगर निगम में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों के आवासीय भवनों से 10 वर्षों तक भवन कर नहीं लिया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को राहत मिलेगी। श्री अग्रवाल ने कहा है कि आईडीपीएल की भूमि पर कन्वेंशन सेंटर स्थापित करने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे । उन्होंने कहा है कि आईडीपीएल ने जो विद्युत विभाग की करोड़ों रुपए की धनराशि देनी थी उसका भुगतान अब सरकार के द्वारा किया जाएगा जिसका निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है।
श्री अग्रवाल ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है मंत्रिमंडल के इस निर्णय से आम आदमी को राहत मिलेगी जबकि आईडीपीएल की भूमि पर कन्वेंशन सेंटर स्थापित होने से ऋषिकेश कि और भी महत्ता बढ़ जाएगी। श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश तीर्थाटन एवं पर्यटन की दृष्टि से पहले से ही महत्वपूर्ण रहा है। कन्वेंशन सेंटर के स्थापित होने से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय का विधानसभा अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं सरकार को धन्यवाद किया।
Thursday, 5 November 2020
दस साल तक भवन कर न लेने के सरकार के निर्णय का किया स्वागत
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...