10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी
देहरादून,आजखबर। उत्तराखंड के आंचल ब्रांड दुग्ध संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए राहत भरी खबर है। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ जल्द ही दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि वितरित करने जा रहा है। प्रोत्साहन राशि के तौर पर शासन ने 10 करोड़ रुपये जारी किए हैं। दीपावली से पहले सभी दुग्ध उत्पादकों को उनकी प्रोत्साहन राशि देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में प्रदेश के आंचल डेयरी से जुड़े 52 हजार से ज्यादा दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ मिलेगा।
उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के निदेशक जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि बीते 2019 अप्रैल महीने से दुग्ध उत्पादकों की प्रोत्साहन राशि बकाया है। शासन ने 10 करोड़ रुपये जारी किए हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दुग्ध उत्पादकों को करीब 6 महीने की प्रोत्साहन राशि का वितरण हो पाएगा।
बताया जा रहा है कि प्रदेश के 52 हजार दुग्ध उत्पादकों की करीब 16 महीने की 32 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि बकाया है। ऐसे में शासन ने 10 करोड़ जारी कर दुग्ध उत्पादकों को राहत दी है। ये भी बताया जा रहा है कि अभी भी दुग्ध उत्पादकों की 22 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि बकाया है।निदेशक जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि सभी दुग्ध संघों को निर्देशित किया जा चुका है कि दिवाली से पहले सभी दुग्ध उत्पादकों को उनकी प्रोत्साहन राशि उनके खाते में डाल दी जाए, जिससे दुग्ध उत्पादकों को राहत मिल सके।
गौर हो कि आंचल डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को दूध के दाम के अलावा प्रदेश सरकार की ओर से 4 रुपये प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। बीते 16 महीने से दुग्ध उत्पादकों को उनकी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। ऐसे में शासन ने पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये जारी किये हैं। बकाया राशि जल्द जारी होने की उम्मीद है।
Thursday, 12 November 2020
दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...