कैस्ट्रॉल इंडिया ने लॉन्च किया ऑल-न्यू कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट

देहरादून। भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव ल्यूब्रिकेंट कंपनी कैस्ट्रॉल ने नए कैस्ट्रॉल पॉवर1 (संपूर्ण रूप से सिंथेटिक मोटर साइकल इंजिन ऑइल) अल्टीमेट के लॉन्च की घोषणा की है। अनोखे 5-इन-1 फॉर्मूले पर आधारित यह वैरिएंट बाइक को बेहतरीन परफॉर्मेन्स के लिए सुसज्जित करता है। पेशेवर राइडर्स से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर विकसित और उनके द्वारा समर्थित नई कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट रेंज में राइडर्स को अचंभित और रोमांचित करने के लिए 5 जबरदस्त फायदे शामिल हैं रू एक्सीलरेशन, सुरक्षा, स्मूथ राइडिंग, इंजिन को ठंडा रखना, स्थायी परफॉर्मेंस। इस लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए संदीप सांगवान, मैनेजिंग डायरेक्टर, कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने कहा, “हमारे ग्राहकों को लगातार खुश करने की इस भावना के तहत कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट रेंज तैयार की गई है। राइडिंग के रोमांच का आनंद लेनेवाले बाइकर्स के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया कैस्ट्रॉल परिवार का सबसे नया सदस्य सबसे बेहतरीन परफॉर्मेन्स डिलीवर करने के लिए प्रतिबद्ध है। वैलेंशिया मोटोजीपी रेस में प्रतिष्ठित मोटोजीपी रेसर कैल क्रचलो ने कहा, “बाइकिंग लैंडस्केप भारत में लगातार विकसित हो रहा है और परफॉर्मेन्स डिलीवरी और बाइक के लंबे समय तक चलने में ल्यूब्रिकेंट एक महत्वपूर्ण भुमिका निभाते हैं। मोटरसाइकल रेसिंग में कैस्ट्रॉल की एक मजबूत विरासत रही है और अब आपकी बाइक से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इसके द्वारा कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट विकसित किया गया है! ” -------------------------------------------------

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग