प्रदेश में 53953 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण किया जा चुका

देहरादून। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान को 20 दिन पूरे हो गए हैं। पहले चरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब रोजाना स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रदेश में करीब 53953 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण किया जा चुका है। सात फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग को हर हाल में पहले चरण का टीकाकरण पूरा करना है। अगले सप्ताह से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्य कोविड कंट्रोल रूम के चीफ आपरेटिंग आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ रहा है। प्रदेश में टीकाकरण अभियान का 61.59 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो चुका है। उत्तराखंड में दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए तैयारी तेज हो गई है। उत्तराखंड को एक लाख 40 हजार खुराक और मिली है। दूसरे चरण में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों का टीकाकरण शुरू होगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग