दिव्य देवभूमि कल्याण समिति ने पुलवामा में शहीद हुये वीरांे को दी श्रद्धांजलि

रुद्रपुरा। दिव्य देवभूमि कल्याण समिति खेड़ा स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पुलवामा में कायरता पूर्ण हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों को दो मिनट का मौन रखकर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुदेश जौहरी ने कहा कि 14 फरवरी 2019 का वो काला दिन जब अपने जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखों में आंसू थे। दोपहर के 3.30 बजे रहे थे, जब आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी। दो साल हो गया है इस दुखद घटना को, लेकिन आज भी दिलों में पुलवामा हमला का दर्द मौजूद है। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति के सुदेश जौहरी, अमन सिंह, राजेंद्र चांदना, वीरेंद्र वर्मा, नासिर हुसैन, सोमिन, विकास सक्सेना, पी.के. तिवारी, नितेश ठाकुर, नरेंद्र शर्मा, विष्णु गुप्ता, तुषार ग्रोवर, संजीव कुमार, मुकेश रस्तोगी, आदेश रस्तोगी, पंकज दास गुप्ता, कृपा नंदन मिश्रा, जितेंद्र कुमार, विपुल त्यागी, अनिल सिंह, धीरज सक्सेना, राजू सचदेवा, राजू, इमरान अली, कन्हैया लाल, अंशुल शर्मा, शाह आलम, संजय भटनागर, इकबाल हुसैन, जुनेद, उपदेश सक्सेना, सरदार निरवैर सिंह, रियासत अली, हरजीत सिंह, फुरकान अंसारी, रोहित गुप्ता समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग