मलबा आने से बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे

रूद्रप्रयाग। तड़के अचानक मलबा आने से तोताघाटी में बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। शनिवार सुबह करीब चार बजे यहां सैकड़ों वाहन फंसे रहे। वहीं दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया। देवप्रयाग से करीब 25 किलोमीटर दूर तोता घाटी में लगभग डेढ़ साल से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को चैड़ा करने का काम चल रहा है। यहां कटिंग के दौरान काम चलने से आये दिन हाईवे बाधित हो जाता है। शुक्रवार रात यहां चट्टान तोड़ने के समय भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा। यहां शनिवार सुबह चार बजे से सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जिनमें बर्फबारी देखने जा रहे सैलानी, दूध और सब्जी के छोटे वाहन, अखबार के वाहन, रोडवेज की बस सहित टैक्सी शामिल रहे। दोनों ओर 2-2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि मलबा हटाने के लिए मशीन लगाई गई। राजमार्ग को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे खोल दिया गया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर