युवा व्यापारी नैन सिंह के निधन पर शोक में धौलछीना बाजार रहा बंद

अल्मोड़ाा। धौलछीना के युवा व्यापारी के आकस्मिक निधन पर शोक में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखे। व्यापार मंडल ने शोक सभा कर युवा व्यापारी की असमय मौत पर गहरा दुख जताया है। भगवान से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। धौलछीना के युवा व्यापारी नैन सिंह मेहरा (32) पुत्र सोबन सिंह मेहरा धौलछीना बाजार में ढाबा चलाकर परिवार की आजीविका चलाते थे। कुछ समय से नैन सिंह लीवर संबंधी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिनका बीते एक माह से एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था। लेकिन बीमारी की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया, एक हफ्ता पूर्व परिजन व्यापारी को घर ले आए। जहां शनिवार देर शाम नैन सिंह ने अपने निवास स्थान पर प्राण त्याग दिए। युवा व्यापारी की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर है। रविवार को युवा व्यापारी को अंतिम विदाई देने उनके निवास स्थान में भारी भीड़ जुट गई। नैन सिंह अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे तथा पत्नी को छोड़ गए हैं। परिवार के एकमात्र कमाऊं सदस्य के चले जाने से नैन सिंह के परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। रविवार को धौलछीना बाजार की सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही। युवा व्यापारी के आकस्मिक निधन पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दरबान सिंह रावत, सचिव चंदन सिंह मेहरा, प्रकाश वर्मा, प्रताप जीना, मोहन सिंह, चंदन सिंह, राजू बोरा, मनमोहन सिंह, जग्गू कनवाल, महेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, भूपाल मेहरा, कुंदन सिंह, आनंद सिंह, विशाल मेहरा, विक्रम बोरा, बच्ची सिंह बोरा, सद्दाम खान आदि व्यापारियों ने शोक जताया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग