आपदा प्रभावित क्षेत्र में सरकार की तरफ से जो व्यवस्थाएं की जानी चाहिए थी वह नदारद दिखीः प्रीतम सिंह

देहरादून। कांग्रेस मुख्यालय में चमोली जिले में आई आपदा का दौरा करने के बाद पत्रकार बंधुओं से वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया की बीते रोज वह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा ग्रस्त इलाके का दौरा किया। प्रीतम सिंह ने चमोली की घटना को अत्यंत ह्रदय विदारक बताते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की एवं परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की कोई मंशा इस मुद्दे पर राजनीति करने की नहीं है। प्रीतम सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर इस त्रासदी से निपटना चाहते हैं लेकिन अगर वहां कुप्रबंधन और अव्यवस्था दिखी है तो एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते पीड़ित जनता की तरफ से आवाज उठाना भी हमारा फर्ज है। प्रीतम सिंह ने वहां कार्यरत आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ इत्यादि एजेंसी के जवानों को सलाम करते हुए कहा कि जिस तरह से इस कड़ाके की ठंड में भी हमारे जवान तत्परता एवं समर्पण भाव से अपना योगदान देने में लगे हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है, परंतु जो व्यवस्थाएं सरकार की तरफ से की जानी चाहिए थी वह पूर्णतया नदारद दिखी। श्री सिंह ने कहा कि मृतकों और लापता लोगों के आंकड़े जो सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं वह विरोधाभासी हैं। लापता लोगों के परिजन जब उनकी खोज में पहुंच रहे हैं तो उनको रिसीव करने के लिए तक कोई नहीं है, उन परिजनों के समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह संपर्क करें तो किससे करें, कोई कंट्रोल रूम नाम की चीज नहीं है जहां परिजनों की तलाश या उनके बारे में आंकड़े जुटाए जा सके। प्रीतम सिंह ने कहा कि जब जिलाधिकारी से व्यवस्थाओं का ब्यौरा मांगा गया तो उन्होंने 10 किलोमीटर दूर जोशीमठ स्थित गुरुद्वारे का जिक्र किया जो अपने आप में हास्यास्पद है। गुरुद्वारे द्वारा किए जा रहे प्रबंधन के लिए सरकार अपनी पीठ नहीं थप थपा सकती हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि जो परिजन वहां पहुंच रहे हैं वह वैसे ही इस घटना से टूट चुके हैं ऐसे में उनके रुकने की, उनके लिए कुर्सी पानी भोजन टेंट इत्यादि की व्यवस्था होनी चाहिए। यहां तक कि इतने ठंडे मौसम में अलाव की व्यवस्था भी सरकार को करनी चाहिए थी। जो आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पूरी तरह से नदारद दिखी। प्रीतम सिंह ने कहा कि इस बात पर उन्हें गर्व है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दो जगह पर शिविर लगाए हैं जिसमें सभी को पीड़ितों से लेकर उनके परिजन एवं जवानों को संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रीतम सिंह ने सरकार से कहा की जवान अपना काम पूरी तत्परता से कर रहे हैं लेकिन सरकार की अपनी ओर से क्या तैयारी और क्या प्रबंधन है ये सरकार बताएं और व्यवस्थाओं में जो भी कमी है उन्हें सुदृढ़ करें।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग