Posts

-नुक्कड़ नाटक और चित्रकला के माध्यम से बच्चांे ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Image
देहरादून। पर्यावरण बचाने की मुहिम में सभी की सहभागिता के महत्व को स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर समझाने का प्रयास किया। कट्स इंटरनेशनल की पहल पर ग्रीन एक्शन वीक इंडिया-2019 के तहत अभिव्यक्ति सोसाइटी द्वारा आयोजित सामुदायिक सहभागिता शिविर में छात्र-छात्राओं  और शिक्षकों ने अपने हस्ताक्षर कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को मिलकर सफल बनाने का संकल्प भी लिया। मंगलवार को रायपुर विकासखण्ड के कंडोली स्थित प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को सफल बनाने के लिए आयोजित सामुदायिक सहभागिता शिविर में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्रों ने पेड़-पौधों से हाने वाले फायदे, पाॅलीथिन का इस्तेमाल न करन,े खुले में शौच न जाने सहित बचे हुए भोजन व इस्तेमाल में न आने वाले घरेलू सामान को  जरूरतमंदों को बांटने सम्बंधी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां बेहद प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कीं। पर्यावरण संरक्षण सम्बंधी विभिन्न विषयों पर छात्रांे ने अपने मन के विचार चित्रकला के माध्यम से दर्शाकर खूब तालियां बटोरीं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को गां

पूर्व सीएम हरीश रावत को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, सीबीआइ को केस दर्ज करने की अनुमति दी

Image
नैनीताल। हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त से संबंधित स्टिंग मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो को जांच जारी रखने या एफआइआर दर्ज करने की छूट दे दी है। साथ ही कहा है कि जांच एजेंसी को पूर्व सीएम के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट की अनुमति लेनी होगी। कोर्ट का फैसला सीबीआइ के साथ ही पूर्व सीएम के लिए भी अंतरिम राहत के तौर पर माना जा रहा है। सीबीआइ के लिए सबसे बड़ी राहत यह है कि उसके द्वारा मामले में की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट का कोर्ट संज्ञान ले चुकी है। मामले में अगली सुनवाई पहली नवंबर को होगी। दरअसल, 16 मार्च 2016 को कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान वित्त विधेयक पर चर्चा के बाद बगावत कर दी तो सरकार अल्पमत में आ गई थी। इस पर गवर्नर ने सरकार को बहुमत साबित करने को कहा। इसी बीच 26 मार्च को एक न्यूज चैनल ने स्टिंग की वीडियो जारी की, जिसमें पूर्व सीएम को कथित रूप से सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की बातचीत करते सुना गया। इस पर मामले की जांच के लिए 31 मार्च को राज्यपाल ने केंद्र सरकार से सीबीआइ जांच की संस्तुति की तो दो अप्रैल क

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 200 रुपसे जुर्माना लिया जाएगाः डीएम 

Image
देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद में कोटपा अधिनियम-2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद के सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों में एवं सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त किया जाना है। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर ''धूम्रपान करना अपराध है, उल्लंघन करने पर रू 200 जुर्माना किया जाएगा'' चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए तथा जिन कार्यालय अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में धूम्रपान सम्बन्धी चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं वह धूम्रपान मुक्त कार्यालय प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी के ई-मेल पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  उन्होनें समस्त कार्यालयाध्यक्षों को अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपने-अपने कार्यालय में प्राधिकृत अधिकारी कर्मचारी को नामित किया जाए जो कोटपा अधिनियम के उल्लंघनकर्ताओं पर अर्थदंड की कार्रवाई करें। उन्होंनंे कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के विरूद्ध अर्थदंड की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये तथा कार्यालय द्वारा की गई अर्थदंड की रिपोर्ट प्रत्येक माह की 5 तारीख तक मुख्य चिकित्साधिकारी की ईमेल पर भेजने के निर्देश दिय

क्रिकेट एकेडमी के मालिक आरपी ईश्वरन की कोठी में हुई लाखों की डकैती का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

Image
  देहरादून। बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के पिता और अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आरपी ईश्वरन की कोठी में हुई लाखों की डकैती का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। गिरोह के सरगना और बीएसएफ के बर्खास्त डिप्टी कमाडेंट समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 लाख 70 हजार की नगदी और जेवरात बरामद किए गए। जबकि, तीन आरोपी अभी फरार हैं। इससे पहले डकैतों के गैंग ने भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के नाम का सहारा लेकर बिल्डर राकेश बत्रा के घर में डाका डालने का प्रयास किया था। यहां से नाकामी मिलने के बाद ईश्वरन के परिवार को निशाना बनाया।  अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने बताया कि घटना की तह तक जाने के लिए पुलिस को दिन रात एक करना पड़ा। एसपी सिटी श्वेता चैबे के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी ऐश्वर्य पाल और उप निरीक्षक यासीन आदि की टीम के अथक प्रयासों के बाद मामले में आठ दिन बाद कामयाबी मिली। घटना में प्रयुक्त शेवरले बीट कार के आधार पर पुलिस ने पहले दिल्ली से अदनान निवासी पान मंडी सदर बाजार नई दिल्ली को गिरफ्तार किया।  अदनान से पूछताछ

महाकुम्भ के दौरान इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर होगा स्थापितः मेलाधिकारी   

Image
हरिद्वार। महाकुम्भ मेला-2021, हरिद्वार के सफल एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का गठन किया जायेगा। इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर विषय पर मेलाधिकारी दीपक रावत मेला नियंत्रण कक्ष में बैठक ली। मेलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से सम्बन्धित विस्तृत कार्ययोजना तैंयार कर अनुमोदन हेतु शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। महाकुम्भ मेला के दौरान सुरक्षा प्रबन्ध, स्वच्छता एवं भीड़ प्रबन्धन की दृष्टि से इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर बहुउपयोगी साबित होगा। इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक संवेदनशील स्थल पर कैमरा स्थापित होंगे एवं कंट्रोल रूम से एकीकृत व्यवस्था के तहत निगरानी की जायेगी। आर्टिफिशियल इंटलीजेंस पर आधारित यह व्यवस्था प्रत्येक स्थल की निगरानी करेगी। देहरादून में निर्मित इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से, प्रस्तावित कुम्भ मेला हेतु बनाये जाने वाले इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का यथा सम्भव इंटीग्रेशन किया जायेगा। इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर कमेटी के अध्यक्ष मेलाधिकारी होंगे, अन्य सदस्य के रूप में पुलिस

इकोल गल्र्स स्कूल ने चैथी ऑल इंडिया मसूरी ओपन कराटे चैम्पियनशिप में 4 पदक जीते

Image
देहरादून। इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के छात्रों ने मसूरी में आयोजित चैथी अखिल भारतीय मसूरी ओपन कराटे चैंपियनशिप 2019 में 4 पदक जीते, जो एक राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता थी। चैंपियनशिप में, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मणिपुर, और उत्तराखंड के स्कूलों के 300 छात्रों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में इकोल ग्लोबल के पांच छात्रों ने भाग लिया। ह्रीदिता चैधरी ने 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीता, अनवारी दिलावारी ने 1 रजत पदक और कृति अदेसरा ने 1 कांस्य पदक जीता। देहरादून के इकोल ग्लोबेल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के निदेशक  तरुणजोत जुनेजा ने छात्रों की जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम कराटे चैम्पियनशिप में अपने छात्रों का अच्छा प्रदर्शन देखकर खुश हैं। प्रतिभागियों और विजेताओं को हार्दिक बधाई। ”इस अवसर पर कराटे फेडरेशन के मुख्य सचिव संजीव कुमार जांगड़ा और यूकेएफ रेफ्री काउंसिल के हेमराज शर्मा उपस्थित थे।

भैयादूज को होंगे भगवान केदारनाथ के कपाट बंद 

-मद्महेश्वर व तुंगनाथ के कपाट आठ अक्टूबर को होंगे बंद    रुद्रप्रयाग। पौराणिक परम्पराओं के अनुसार विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट भैयादूज यानी 29 अक्टूबर को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बंद होंगे, जबकि द्वितीय केदार मदमहेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व यानी आठ अक्टूबर को तय की जाएगी। बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है।  प्रतिवर्ष चारधाम यात्रा के कपाट बंद होने व खुलने की तिथियां पंचाग गणना के अनुसार विशेष पर्वो पर निश्चित की जाती है। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर तय होती है, जबकि द्वितीय व तृतीय केदार के कपाट खुलने की तिथि बैशाखी पर्व पर निश्चित होती है। इसी प्रकार केदारनाथ के कपाट बंद होने की तिथि पौराणिक परम्पराओं के अनुसार पूर्व से भैयादूज के पर्व पर तय है। इस वर्ष भैयादूज 29 अक्टूबर को पड़ रहा है। वहीं आठ अक्टूबर विजयदशमी पर्व पर पंचगददीस्थ ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में द्वितीय केदार मदमहेश्वर एवं तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथियां पंचाग गणना के अनुसार तय की जाएंगी। जिसको लेकर बद्री-केदार