Posts

मस्टर्ड ने लांच किया अपना फेस्टिव कलैक्शन

देहरादून। हां, हम जानते हैं, उत्सव के उत्साह में खुद को सराबोर करने के लिए वर्ष के समय को शांत रखना मुश्किल है। त्यौहार हमारे प्रियजनों के साथ मनाने का विशेष अवसर हैं और आपके पास अपने संपूर्ण उत्सव को दिखाने का हर कारण है। अपने सभी ओओटीडी जरूरतों को पूरा करने के लिए, मस्टर्ड फैशन- महिलाओं के लिए एक प्रमुख नियमित और प्लस आकार ब्रांड ने अपने फैस्टिव कलैक्शन को लॉंच किया है। यदि आप आकर्षक व कार्यात्मक शैलियों की तलाश कर रहे हैं, तो मस्टर्ड आपको अपने ग्लैम गेम को बनाने में मदद करेगा। इसके संग्रह की विस्तृत श्रृंखला में कुर्तियां, अनारकली, टॉप्स, ट्यूनिक्स, पल्लाजोस, दुपट्टा, धोती पैंट, स्कर्ट और दूसरों के बीच फ्यूजन कपड़े शामिल हैं। ये सभी एपियरल्स 9 अलग-अलग साइज में रेगुलर से लेकर प्लस साइज में उपलब्ध हैं। आप सिल्क, कॉटन, लिनन, शिफॉन, डेनिम, जॉर्जेट, साटन आदि सभी तरह के फैब्रिक में आउटफिट पा सकते हैं। अगर आप इंडो-वेस्टर्न लुक चुनना चाहती हैं, तो आप कूल जैकेट कलेक्शन को भी अच्छे से देख सकती हैं। मोनोक्रोमेस से लेकर असंख्य हूड्स, कपड़े पर रंग जटिल डिजाइन के काम के साथ मिश्रित होते हैं और पहनन

प्लास्टिक मुक्त अभियान की मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक

Image
  देहरादून। आगामी 5 नवंबर को प्रस्तावित प्लास्टिक मुक्त अभियान की विशाल मानव श्रृंखला के मद्देनजर पुलिस लाइन देहरादून में जिलाधिकारी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी और नगर आयुक्त नगर निगम विनय शंकर पांडे द्वारा मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा की उपस्थिति में ड्यूटी पर नियुक्त किए गए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सभी कार्मिकों को विस्तारपूर्वक ब्रीफ किया गया।  ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने दायित्व को ठीक से समझते हुए समय से अपने ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचने और निर्धारित किए गए समय तक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिएस उन्होंने सभी जोनल और सेक्टर अधिकारियों को अपने उच्च और अधीनस्थों से बराबर समन्वय बनाते हुए अपने कार्य को संपादित करने और अपने- अपने क्षेत्र में पूर्व में जाकर सुरक्षा और अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए स कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से 9 जोन में विभाजित इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूल और अन्य व्यक्तियों के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैंस 

टिहरी में रैबार कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के विकास को लेकर किया गया मंथन

Image
संतुलित विकास, उत्तराखण्ड सरकार की प्राथमिकतार: मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र --उत्तराखण्ड के विकास के लिए प्रतिभागियों ने शपथ ली देहरादून। 20वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रविवार से छह दिनी कार्यक्रम शुरू हो गया। इसमें देश की नामचीन हस्तियां शिरकत कर रही हैं। कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, एनटीआरओ के पूर्व प्रमुख आलोेक जोशी, कोस्ट गार्ड के पूर्व महानिदेशक राजेन्द्र जोशी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित विभिन्न हस्तियों ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आयोजित 'रैबार-2' कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि संतुलित विकास से ही जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप उत्तराखण्ड का निर्माण किया जा सकता है। पिछले ढाई वर्षों में सरकार ने ऐसी नीतियां बनाई हैं, जिनसे पर्वतीय क्षेत्रों का विकास हो और विकास का लाभ दूरवर्ती पिछड़े क्षेत्रों तक पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र टिहरी में आयोजित रैबार-2 कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने रै

आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र चिराग व अभिनव प्रधानमंत्री नवाचार शिक्षण कार्यक्रम ‘धु्रव’ से सम्मानित

देहरादून। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थानों में देष भर में अग्रणी आकाश इंस्टीट्यूट के दो छात्रों चिराग फालोर और अभिनव बरनवाल को विज्ञान और कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत के माननीय उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने प्रधान मंत्री नवाचार शिक्षण कार्यक्रम-'धुव' से सम्मानित किया है। धु्रव प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने और उन्हें 14 दिनों तक उत्कृष्टता के केंद्र में प्रषिक्षित करने का एक अनूठा कार्यक्रम है ताकि वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुँच सकें और बेहतर तरीके से समाज के लिए काम कर सकें। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अक्टूबर को इसरो मुख्यालय, बैंगलोर से किया था। चिराग और अभिनव को बधाई देते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के सीईओ और पूर्णकालिक निदेषक और प्लाक्षा विश्वविद्यालय में संस्थापक और ट्रस्टी आकाश चैधरी ने कहा, “यह बहुत गर्व की बात है कि आकाश इंस्टीट्यूट के दो छात्रों-चिराग और अभिनव को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमें इस बात की खुशी है कि

राज्य स्थापना सप्ताह

Image

देहरादून में स्वयंभू सोशल फाउंडेशन की सात दिवसीय पेंटिग्स प्रदर्शनी का शुभारंभ 

Image
-उत्तरा कला गैलरी में आयोजित की जा रही प्रदर्शनी, प्रदर्शनी में 30 पेंटिग्स प्रदर्शित की गई   देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज । स्वयंभू सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में एमडीडीए कांप्लेक्स स्थित उत्तरा कला गैलरी में सात दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभांरभ हुआ। इस कला प्रदर्शनी में 30 पेंटिग्स प्रदर्शित की गई हैं। पेंटिग्स के माध्यम से गढ़वाल के सौंदर्य, यहां के लोगों की जीवनशैली और पलायन का दंश झेल रहे गांवों की पीड़ा को प्रदर्शित किया गया है।  इस चित्रकला प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के 16 कलाकारों द्वारा बनाई गई 30 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में स्वयंभू सामाजिक फाउंडेशन द्वारा कर्णप्रयाग में आयोजित चित्रकला शिविर के दौरान देश के विभिन्न प्रांतों से आए चित्रकारों द्वारा गढ़वाल की दुर्लभ झलकियांे को कैनवास पर उतारा गया है। इस शिविर का आयोजन कर्णप्रयाग के रतूड़ा गांव में गत 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किया गया था। शिविर में चित्रकारों द्वारा तैयार किए गए पेंटिग्स को यहां इस सात दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। इन पेंटिग्स में चित्रकारों द्वारा गढ़वाल के सौंदर्य, य

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में 2 नवंबर को छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया 

Image
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 02 नवंबर को छठ पूजा पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। छठ पूजा पर बैंक, कोषागार और उपकोषागारों में भी अवकाश रहेगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।  वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने छठ पूजा पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। छठ पूजा के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ''सूर्योपासना का यह पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने का संदेश देता है। सूर्य की आराधना प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधनों की आराधना हैं। सूर्य इस विश्व के लिये जीवनदायी ऊर्जा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि लोक आस्था से जुड़ा यह महापर्व हमें सात्विकता तथा स्वच्छता का भी संदेश देता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस पर्व पर सभी की सुख-समृद्वि की भी कामना की है।  ------------------------------ ----------------------------