Posts

डीएम सचिन बंसल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, शपथग्रहण समारोह में सीएम भी हुए शामिल

Image
  नैनीताल। नैनीताल फ्लैट्स में आयोजित भव्य समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया व उपाध्यक्ष आनन्द सिंह दरम्वाल को जिलाधिकारी  सविन बंसल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, इसके उपरान्त अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा सदस्यों को शपथ व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री अरविन्द पाण्डे भी मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह में विधायक बंशीधर भगत, संजीव आर्य, राम सिंह कैड़ा, अध्यक्ष नगरपालिका सचिन नेगी, अध्यक्ष नगरपालिका भवाली संजीव वर्मा, कालाढूंगी नगर पंचायत चैयरमैन पुष्कर कत्यूरा, नगर निगम हल्द्वानी मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिंह, पार्षद प्रमोद तोलिया के अलावा  प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी परिषद् गजराज सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य प्रेम बल्लभ ब्रिजवासी, निवेदिता जोशी, गीता बिष्ट,नेहा, भावना कपिल, मीरा आशा आर्या, आशा देवी, मंजू आर्या ममता सागर, डा0 मोहन सिंह बिष्ट,दीपक मेलकानी, ललित मोहन, पूजा अरोड़ा, विपिन चन्द्रा, अनिल चुनौतिया, किशोरी ला

वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी से पत्रकारों में रोष, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Image
अल्मोड़ा।  वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। जनपद में भी इस मामले को लेकर पत्रकारों में भारी रोष है। शनिवार को पत्रकारों ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की। शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी को लेकर हो रहे विरोध की आंच देहरादून के बाद अब धीरे—धीरे सभी जनपदों में पहुंचने लगी है। मामले को लेकर पत्रकार दिन में 2 बजे यहां कलक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए। जहां डीएम व अन्य उच्च अधिकारियों की अनुपस्थिति में पत्रकारों ने प्रशासनिक ​अधिकारी भूपेंद्र सिंह नयाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल पर गलत व तथ्यहीन आधार पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। जनसरोकारों की पत्रकारिता करने वाले सेमवाल के उपर रंगदारी जैसे झूठे व संगीन आरोप की धाराएं लगाई गई है। सरकार व पुलिस के इस रवैये से प्रदेशभर के पत्रकार बेहद आहत है। पत्रकारों ने सच्चाई व जनहित के मुद्दे उठाने वाले पत्रकार सेमवाल के इस प्रकार उत्पीड़न को अन्यायपूर

दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत दून में दिव्यागमिनी मैराथन आयोजित

Image
देहरादून। नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति, देहरादून की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस से पूर्व रविवार को दिव्यांगों के द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा-2019 के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता हेतु ''दिव्यागमिनी मैराथन'' के द्वारा जन जागरण अभियान का आयोजन प्रातः 7 बजे  गाँधी पार्क से शुरु हो कर कनक चैक, दून क्लब, कान्वेंट स्कूल, प्रेस क्लब के सामने होते हुए  हिन्दी भवन मे संपन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन हरी झंडी देकर मेयर सुनील उनियाल गामाजी, मसूरी विधयाक गणेश जोशी जी, राजपुर विधानसबा के विधायक खजान दास व राष्टीय दृष्टी दिव्यांग संस्थान के निदेशक डॉ नचिकेता राव जी मोजूद रहे।  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व दिव्यांग दिवस से पूर्व  रविवार दिनांक 1 दिसम्बर 2019 को दिव्यांगों के द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा-2019 के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता हेतु ''दिव्यागमिनी मैराथन'' के द्वारा जन जागरण में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने उद्देश्य प्राप्ति के लिए ''दिव्यागमिनी मैराथन'' का आयोजन कर समाज दिव्यांगो के प्रति सकारात्मक सोच के लिए आपका सब का

विश्व संवाद केन्द्र की पत्रिका हिमालय हुंकार के धर्म और राजनीति विशेषांक का विमोचन, धर्म आधारित राजनीति ही कल्याणकारीः सुरेंद्र जैन

Image
देहरादून। विश्व संवाद केन्द्र की पत्रिका हिमालय हुंकार के धर्म और राजनीति विशेषांक के विमोचन के अवसर पर सुरेंद्र जैन संयुक्त सचिव विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि धर्म आधारित राजनीति ही कल्याणकारी हो सकती है। धर्म जीवन मूल्यों को स्थापित करता है। धर्म राजनीति को सही दिशा में ले जाकर मानव कल्याण के लिए काम करता है। हिमालय हुंकार पाक्षिक पत्रिका का 'धर्म और राजनीति' विशेषांक का विमोचन महादेवी कन्या पाठशाला के सभागार में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम केे मुघ्ख्य वक्ता सुरेन्द्र जैन संयुक्त महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद व पूर्व प्राचार्य हिन्दू महाविद्यालय रोहतक ने धर्म के महत्व के बताते हुए कहा कि क्रूर राजनीति को धर्म ही सही राह पर लाता है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम धर्म का सही अर्थ नहीं समझ पाये हैं, धर्म का सम्बन्ध किसी पंथ या पूजा पद्धति से नहीं है। धर्म का अर्थ व्यापक है और धर्म एक विशेष प्रकार का चिन्तन व आचरण है। उन्होंने धर्म के अर्थ को समझाते हुये कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोक व परलोक का कल्याण करता है और सबको अपने जैसे समान रूप से देखे वही धर्म है। श्री जैन ने कहा

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एसएसपी से पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल के खिलाफ की गई कार्रवाई का आधार पूछा, जांच के आदेश 

Image
देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने  संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने  एसएसपी देहरादून को एक पत्र जारी किया  है, जिसमें कि इस कार्यवाही का कारण पूछा गया है। आखिर मुख्यमंत्री कार्यालय से किसके दबाव में यह कार्यवाही की गई।  पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल पर पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई की शिकायत प्रधानमंत्री तक पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची इस शिकायत के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के वरिष्ठ निजी सचिव  हेम भट्ट के द्वारा एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी को एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में संपादक शिव प्रसाद सेमवाल पर पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई का आधार पूछा गया है साथ ही पत्र में यह भी पूछा गया है आखिर मुख्यमंत्री कार्यालय से किस व्यक्ति के दबाव में यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी को यह जवाब गुप्त रूप से मुख्यमंत्री कार्यालय को देने को कहा गया है। सीएम कार्यालय ने एसएसपी अरूण मोहन जोशी से इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है कि किन परिस्थितियों में

भाजपा के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की सूची जारी, क्लिक कर देखें विभिन्न जिलों के मंडल अध्यक्षों की सूची

Image
देहरादून। भाजपा उत्तराखंड संगठनात्मक चुनाव में मंडल अध्यक्ष के 13 जिलों के चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी गई है । केवल नैनीताल जिले के परिणाम घोषित किए जाने शेष हैं। मंडल अध्यक्ष निर्वाचन के बाद अब उत्तराखंड में ज़िलाध्यक्ष पद के चुनाव होने हैं । जो 5 दिसम्बर तक करा लिए जाएँगे । ये चुनाव भी प्रदेश में एक ही दिन में होंगे।इसकी तिथि की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। इसके बाद 15 दिसम्बर तक प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ।    

हर्षिलः प्रकृति की एक सुंदर उपत्यका, यहां घाटी का मौन तोड़ती हैं जलधाराएं

Image
उत्तरकाशी। प्रकृति की एक सुंदर उपत्यका हर्षिल। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है। घाटी के सीने पर भागीरथी का शान्त और अविरल प्रवाह हर किसी को आनन्दित करता है। पूरी घाटी में नदी-नालों और जल प्रपातों की भरमार है। हर कहीं दूधिया जल धाराएं इस घाटी का मौन तोडने में डटी हैं। नदी झरनों के सौंदर्य के साथ-साथ इस घाटी के सघन देवदार के वन मनमोहक हैं। जहां तक दृष्टि जाती है वृक्ष हि वृक्ष दिखाई देते हैं। यहां पहुंचकर पर्यटक इन वृक्षों की छांव तले अपनी थकान को मिटाता है। वनों से थोडा ऊपर दृष्टि पडते ही आंखें खुली की खुली रह जाती है। हिमाच्छादित पर्वतों का आकर्षण तो देखते ही बनता है। ढलानों पर फैले हिमनद भी देखने योग्य है। हर्षिल उत्तरकाशी जिले में उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग के मध्य स्थित एक ग्राम और कैण्ट क्षेत्र है। यह स्थान गंगोत्री को जाने वाले मार्ग पर भागीरथी नदी के किनारे स्थित है। हर्षिल समुद्र तल से ७,८६० फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से ३० किलोमीटर की दूरी पर स्थित है गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान जो १,५५३ वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है। हरसिल उत्तरकाशी से ७३ किलोमीटर आगे और गंगोत्री