Posts

गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के 150 सदस्यों का पतंजलि योगपीठ में आगमन 

Image
  हरिद्वार। गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के अध्यक्ष व् लगभग 150 सदस्य का पतंजलि योगपीठ में आगमन हुआ। आज गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के 50 वर्ष पूर्व होने पर एक समारोह का आयोजन किया।  जिसमें मुख्य अतिथि आचार्य बालकृष्ण महाराज को पुष्प गुच्छ, एक स्मृति चिन्ह भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया।  इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि कृषकों द्वारा उत्पादित सामग्री का उचित भण्डारण किया जाना नितान्त आवश्यक है, जिससे उत्पादित सामग्री को हानि से बचाया जा सके। इस दिशा में कोल्ड स्टोरज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, किसानों की जरूरतो को देखते हुए देश में आज भी लगभग 80 हजार कोल्ड स्टोरज की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि पतंजलि द्वारा कृषकों के उत्पाद का एकत्रीकरण, विपणन एवं उपभोक्ता तक पहुँच बनाने हेतु अन्नदाता ऐप का निर्माण किया जा रहा है, जिसका उपयोग (जी.सी.एस.ए .) से उपयोग कर अपने सदस्यों को लाभान्वित कर सकता हैं। पतंजलि द्वारा विकसित मृदा परीक्षण कीट का उपयोग कृषक द्वारा स्वयं अपने मिट्टी की जांच कर सकता है।  उन्होंने कहा कि पतंजलि द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं से असंगठित क्षेत्र मेें प

गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के 150 सदस्यों का पतंजलि योगपीठ में आगमन 

Image
  हरिद्वार। गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के अध्यक्ष व् लगभग 150 सदस्य का पतंजलि योगपीठ में आगमन हुआ। आज गुजरात कोल्ड स्टोरज एसोशियशन के 50 वर्ष पूर्व होने पर एक समारोह का आयोजन किया।  जिसमें मुख्य अतिथि आचार्य बालकृष्ण महाराज को पुष्प गुच्छ, एक स्मृति चिन्ह भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया।  इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि कृषकों द्वारा उत्पादित सामग्री का उचित भण्डारण किया जाना नितान्त आवश्यक है, जिससे उत्पादित सामग्री को हानि से बचाया जा सके। इस दिशा में कोल्ड स्टोरज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, किसानों की जरूरतो को देखते हुए देश में आज भी लगभग 80 हजार कोल्ड स्टोरज की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि पतंजलि द्वारा कृषकों के उत्पाद का एकत्रीकरण, विपणन एवं उपभोक्ता तक पहुँच बनाने हेतु अन्नदाता ऐप का निर्माण किया जा रहा है, जिसका उपयोग (जी.सी.एस.ए .) से उपयोग कर अपने सदस्यों को लाभान्वित कर सकता हैं। पतंजलि द्वारा विकसित मृदा परीक्षण कीट का उपयोग कृषक द्वारा स्वयं अपने मिट्टी की जांच कर सकता है।  उन्होंने कहा कि पतंजलि द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं से असंगठित क्षेत्र मेें प

मात्र 36 घण्टे में पुलिस में ढूंढ़ निकाली गरीब के चारो बच्चियों को,दो गिरफ्तार 

Image
  हरिद्वार। कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने विष्णु घाट,रोड़ीबेलवाला की झुग्गियों में से गायब चार नाबालिक बच्चियों को मात्र 36 घण्टे में ही ढूंढ़ निकाला,जो कि काबिले तारीफ ही नहीं,अपितु ऐसी ही कार्य प्रणाली से जनता का पुलिस से उठ चुका विश्वास फिर कायम हो सकेगा। आपको जानकर आश्चर्य जरूर हो रहा होगा,पर यह घटना शत प्रतिशत सत्य है।कोतवाली पुलिस ने मात्र 36 घण्टे के अंदर ही उस गरीब की बच्चियों को सकुशल बरामद कर दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदाई कृष्णराज एस ने बताया कि विष्णु घाट रोड़ीबेलावला की झुग्गियों में रहने वाला मनोज पुत्र शिगो मणि ने जोकि घाटों पर फूल पत्तियों बेचने का कार्य करता है ने गत 29 जनवरी की शाम को अपने चारो बच्चियों जिनकी उम्र क्रमशः 12 वर्ष,08 वर्ष,05 वर्ष व 02 वर्ष है शाम से घर से गायब है।उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एस पी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ सिटी अभय सिंह के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में तुरंत मुकदमा दर्ज कर बच्चो के सकुशल बरामदी के लिए तलाश व पूछताछ शुरू की गई।इ

बीएचईएल हरिद्वार ‘नराकास राजभाषा शील्ड’ से सम्मानित

Image
  हरिद्वार। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास )हरिद्वार द्वारा बीएचईएल हरिद्वार को सार्वजनिक उपक्रम श्रेणी में वर्ष 2018-19 के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में नराकास हरिद्वार की 29वीं अर्धवार्षिक बैठक के दौरान आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में नराकास हरिद्वार के अध्यक्ष एवं निदेशक (कार्मिक) टीएचडीसीए ऋषिकेश विजय गोयल ने महाप्रबंधक (एस एवं ओएम)  ए के साहा एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस के बवेजा को यह पुरस्कार प्रदान किया। बीएचईएल को यह सम्मान राजभाषा कार्यान्वयन एवं हिंदी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।  संजय गुलाटी कार्यपालक निदेशक (हीप) एवं जे पी सिंह कार्यपालक निदेशक (सीएफएफपी) ने नराकास राजभाषा शील्ड प्राप्त करने पर सभी कर्मचारियों को बधाई दी । उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि के लिए नराकास प्रतियोगिता के विजयी कर्मचारियों को भी अपनी शुभकामनाएं दी। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बीएचईएल के सौजन्य से नराकास सदस्य संस्थानों के लिए आयोजित ष्चित्र  देखो-कहानी लिखोष् प्रतियोगिता में क्रमशः तृत

सन्यासी ने सर्वोच्च हिन्दू धर्मगुरुओं को अपने और अपने शिष्यों के रक्त से पत्र लिखे

Image
हरिद्वार। सनातन धर्म और भारत राष्ट्र की अभूतपूर्व दुर्गति पर सनातन धर्म के धर्मचार्यो की उदासीनता से खिन्न होकर आज भूमा निकेतन में चल रहे माँ बगलामुखी महायज्ञ स्थल से यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्माचार्यो को अपने और अपने शिष्यों के रक्त से पत्र लिखकर सनातन धर्म और सनातन धर्म के मानने वालों की रक्षा करने का अनुरोध किया। यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज ने ये पत्र सभी पीठो के जगद्गुरु शंकराचार्यो,अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष,सभी अखाड़ो के आचार्य महामंडलेश्वरों और अखाड़ो के पदाधिकारियों को लिखे। धर्माचार्यो को लिखे रक्त पत्र की आवश्यकता के विषय मे बताते हुए यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा की देश में इस्लामिक जिहादियो के हौसले इतने बढ़ चुके हैं की वो खुलेआम देश को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं।उनको हर तरफ से मदद मिल रही है। उनकी योजनाये बहुत विनाशकारी हैं।वो संगठित रूप से जगह जगह हिन्दुओ की हत्या कर रहे हैं।सरकारें इस्लामिक जिहादियो के हौसलों के सामने प्रभावहीन दिखाई पड़ रही हैं। ऐसे में हिन्दू समाज के युवाओ का मनोबल टूट रहा है।मुस्लिमो की सारी योजना मस्जिद और मदरसों

व्यापारी एकता को कमजोर करने का कार्य कर रहे हैं स्वयंभू प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा सुनील सेठी  

Image
  -हरिद्वार में जिलाध्यक्ष हो या शहर अध्यक्ष प्रत्येक व्यापारी की वोटिंग से चुना जाए   हरिद्वार। निजी संगठन चला रहे प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल नवीन वर्मा द्वारा हरिद्वार जिले में बिना किसी चुनाव बिना व्यापारियों की राय जाने नई कार्यकारणी को मनोनीत  करने पर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि निजी संघठन चला रहे प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार में मनोनीत कार्यकारणी कर व्यापारी एकता को खत्म करने का कार्य कर रहे है। हरिद्वार में व्यापार मंडल एक मजबूत ताकत हुआ करती थी जो कुछ राजनीतिक स्वार्थो के चलते आज खत्म होने की कगार पर है जिसका कारण चंद लोगो के व्यापार मंडल में 30 सालो से पद लोलुपता ओर निजी स्वार्थ है हरिद्वार का व्यापारी चाहता था कि वोटिंग के जरिये जिला, शहर व्यापार मंडल का गठन हो जिससे एकजुट एक मजबूत व्यापार मंडल का गठन हो लेकिन  प्रदेश व्यापार मंडल के नाम पर अपनी निजी दुकानें चला रहे स्वयम्भू संघठन ने फिर एक बार हरिद्वार के व्यापारियों को ठगने का काम किया और यहाँ बिना व्यापारियों की वोटिंग के कार्यकारिणी घोषित कर व्यापार मंडल की बची कुची ताकत को खण्ड विखण्ड कर दिया जिसका

यूकेडी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों के समर्थन में सीएम को भेजा ज्ञापन

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों के समर्थन में धरना दिया। दल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। यूकेडी का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को शीघ्र माना जाए। सरकार ने दो माह के आंदोलन के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को नहीं माना, उलट सरकार आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त की धमकी दे रही है। कुछ कार्यकत्रियों को कार्यवाही नोटिस भेजे गए हैं जिसका दल घोर विरोध करता है।  यूकेडी का कहना है कि लोकतंत्र में हर किसी को अपने हक के लिए लड़ने का लोकतांत्रिक अधिकार है, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से अपने हक की मांग की जा रही है। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके काम के अनुरूप न्यूनतम मानदेय प्रतिदिन 600 रुपये के हिसाब से मासिक रु० 18000 दिया जाय। आगनबाड़ी सहायिकाओं को कार्यकत्रियों के मानदेय का 75 प्रतिशत दिया जाय। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की विभागीय पदोन्नति किया जाय, तथा आयु सीमा हटाते हुए, कार्यकत्री पद रिक्त होने पर उसी केंद्र की सहायिका को वरीयता दि