Posts

भाजपा ने मंडल स्तर पर 15-15 स्वयंसेवकों की सूची तैयार की

-कोरोना से निपटने में शासन-प्रशासन का सहयोग करेंगे यह स्वयंसेवक   देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के निर्देशों के क्रम में पार्टी ने अधिकांश मंडलों में 15-15 स्वयं सेवकों की सूची तैयार कर दी है। पार्टी ने जिलों में जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में जिला सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, सरकार में दायित्वधारियों, मेयर व जिला अध्यक्ष से कान्फ्रेंस काल के जरिए संवाद स्थापित कर इस महामारी के समय में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने की अपील की है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत द्वारा कोरोना संकट के समय पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार का सक्रिय सहयोग करने और संगठन स्तर से भी लोगों की मदद करने के निर्देश दिए गए थे। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में पार्टी ने अपनी 252 मंडल इकाइयों में से अधिकांश में 15-15 स्वयं सेवकों की सूची तैयार कर दी है। गढ़वाल मंडल के कार्यकर्ताओं की सूची प्रदेश महामंत्री  कुलदीप कुमार और कुमाऊं मंडल की सूची प्रदेश महामंत्री राजू भ

सीएम ने अपने निजी अकाउंट से एक लाख रू का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत अपने निजी अकाउंट से एक लाख रूपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री, विधायक निधि से भी 15 लाख रूपये की राशि कोरोना वायरस से बचाव की तैयारी के लिए स्वीकृत कर चुके हैं।

आरबी ने 32 मिलियन पाऊंड का योगदान दिया कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 

देहरादून। दुनिया की अग्रणी हैल्थ एवं हाईजीन कंपनी, आरबी ने आज आरबी फाईट फॉर एक्सेस फंड लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य सभी को हैल्थ, हाईजीन एवं न्यूट्रिशन उपलब्ध कराना है। इस फंड के तहत, 32 मिलियन पाऊंड की अतिरिक्त राशि दी गई है, ताकि कोविड-19 की तेजी से फैलती महामारी की चेन को तोड़ा जा सके। यह फंड एक स्वच्छ व सेहतमंद दुनिया के निर्माण व संरक्षण के लिए आरबी का उद्देश्य व संघर्ष प्रस्तुत करता है। जागरुकता एवं उपलब्धता वर्तमान परिदृश्य में सबसे ज्यादा आवश्यक हैं। इसलिए आरबी इंडिया ने इस फंड का उपयोग करने के लिए अनेक गतिविधियां शुरू की हैं, जो जानकारी एवं उत्पाद का वितरण सुनिश्चित करने के लिए लोगों के साथ संलग्न होने पर केंद्रित हैं।  हमारे ब्रांड्स द्वारा फंड का उपयोग करने वाली गतिविधियों में शामिल हैं।  आरबी के ग्लोबल सीईओ, लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा, हमने पिछले 200 सालों से उपभोक्ताओं की जिंदगी में परिवर्तन लाया है। हमारे ब्रांड मौजूदा कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में हाईजीन व हैल्थ को प्रोत्साहित करने में मुख्य भूमिका निभा रही है। मैंने कंपनी में इस उद्देश्य एवं हमारे संघर्ष को बढ़ाने के साहस

फल, सब्जी, राशन, दवा की दुकानों, गैस एजेंसियों पर कराया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन 

देहरादून। कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण तथा लाॅक डाउन के दौरान जनपदवासियों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की उचित दरों पर उपलब्धता एवं क्रय-विक्रय के समय सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेसिंग) करवाने हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन जनपद क्षेत्रान्तर्गत फल, सब्जी, राशन, दवा की दुकानों, गैस एजेंसियों पर सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर आंचल डेरी द्वारा उपभोक्ताओं को होमडिलिवरी के माध्यम से दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसी क्रम में पशुचारा एवं आहार, कुक्कुट आहार, फीड सप्लीमेंट, मत्स्य चारा एवं कृषि उद्यान से सम्बन्धित बीज रोपण सामग्री, कीटनाशक, उर्वरक, फफूदनासक आदि के ट्रांसपोर्टेशन एवं खुदरा बिक्री या छूट, उनके परिवहन एवं बिक्री की अनुमति रेट लिस्ट ना लगाये जाने पर दुकानदारों का चालान करने के निर्देश दिये गये। एलपीजी गैस सिलेण्डर होम डिलिवरी के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पंहुचाए जा रहे है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों यथा भण्डारीबाग, लक्खीबाग, रीठामण्डी, नई

कोविड-19 के खतरे को दूर करने के लिए आरबीआई को समय पर कदम उठाने के लिए बधाईः हेमंत कनोरिया

देहरादून। श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के चेयरमैन हेमंत कनोरिया ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर की इस बात के लिए प्रशंसा की जानी चाहिए कि उन्होंने विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के प्रकोप के कारण वित्तीय पारितंत्र के समक्ष आसन्न चुनौतियों को दूर करने के लिए अनेक सुविचारित उपायों की घोषणा की है. व्यवस्था में 3.74 ट्रिलियन रुपये के समावेश हेतु उपायों के अतिरिक्त, ज्यादा आश्वस्त करने वाली बात यह है कि आरबीआई ने अब रिवर्स रेपो रेट को परिचालनगत दर बना दिया है. इस कदम से वाणिज्यिक बैंकों को अब कॉर्पोरेट बांड्स और अपरिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) में निवेश योग्य अतिरिक्त लिक्विडिटी का प्रयोग करना होगा. किन्तु, इसे केवल निवेश दर्जे के कॉर्पोरेट बांड्स और एनसीडी के लिए सीमित करने के कदम पर शायद पुनर्विचार करना पड़े, क्योंकि इस मानदंड से बाजार में अनेक खिलाड़ी अयोग्य हो जायेंगे। सभी बैंकों  और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को उनके ऋणियों के लिए सभी सावधिक ऋणों की चुकौती पर 3 महीने की रोक एक सकारात्मक कदम है, किन्तु यह वैकल्पिक व्यवस्था है और इस नाते इसका कार्यान्वयन ऋणदात

एक दिनी स्टेट ट्रांसपोर्ट खोलना स्वागत योग्य, स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखे सरकार’ः नवीन पिरशाली

देहरादून। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने सरकार के एक दिनी स्टेट ट्रांसपोर्ट खोलने के निर्णय को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते राज्य के अलग अलग जिलों में फसे हजारों नागरिकों की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा 31 मार्च को एक दिन के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट को खोलने का निर्णय ठीक है क्योंकि जो लोग एक दिन के लिए भी अपने घर से बाहर आये थे वो आज कई दिनों से फसे हैं परेशान और लाचार फिर रहे हैं। लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए मेरा सरकार से अनुरोध है कि ट्रांसपोर्ट की बसों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने की आवश्यकता है और यात्रियों का एक बेसिक चेकअप करने की व्यवस्था होनी चाहिए नही तो कोरोना जैसी महामारी की डर को देखते हुए एक बड़ी मुहिम के असफल होने की गुंजाइश भी है। श्री पिरशाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड कोरोना के खिलाफ इस जंग में पूरी तरह से राज्य सरकार के साथ है। हमारे सभी साथी पार्टी स्तर पर और व्यक्तिगत स्तर से क्षमतानुसार जरूरतमंदो की सहायता कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में प्रदेश के सभी जिम्मेदार नागरिक, जिम्मेदार राजनैति

कोरोना के खिलाफ लङाई में हम सभी प्रधानमंत्री जी के साथ हैंः सीएम 

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से कोरोना वायरस पर संयम और धैर्य रखने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर सहयोग करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लङाई में हम सभी अपने प्रधानमंत्री जी के साथ हैं। हमें खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए लाॅकडाऊन का पालन करना ही है। बीमारी को शुरुआत में ही रोकना जरूरी है। पूरी मानव जाति को एकजुट होकर संकल्प लेना होगा। कुछ लोग शायद इसकी गम्भीरता को नहीं समझ रहे हैं, वे खुद की रक्षा के लिए ही सही, सरकार के प्रयासों को सहयोग करें और इस संबंध में जारी दिशानिर्देशों व