Posts

अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

देहरादून जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1686 पहुंची

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 405 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 720 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 27 सैम्पल पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 1686 हो गयी है, जिनमें 483 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 624 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये। आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आतिथि तक 1838 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया जा चुका है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 550 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा शहर सहित विकासखण्ड रायपुर एवं सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत 83670 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया।  कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरा

दिनेश रावत चुने गए कोरोना वाॅरियर

देहरादून। लाॅकडाउन अवधि में शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर शासकीय विभाग से दिनेश रावत जनसम्पर्क अधिकारी, दून मेडिकल कालेज को चुना गया। वे कोविड-19, के अन्तर्गत दिये गये दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 532 लोगों का चालान किया

देहरादून। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 295 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें ऋषिकेश में 267, मसूरी में 28 चालान किये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 237 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से 113 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 46 ली दुध विक्रय किया गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 726 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 265 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 124 व्यक्ति पंहुचे, इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 336 एवं काठगोदाम हेतु 210 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के

कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण को शासन-प्रशासन को सहयोग देने की अपील

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनमानस सेे  कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु सभी नागरिक शासन-प्रशासन को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे। उन्हांेने सभी जनमानस से त्यौहार में आवश्यक होने पर ही सार्वजनिक स्थानों एवं बाजार आने तथा इस दौरान मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, सब्जी विके्रताओं को स्वयं एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी श्रमिकों, कार्मिकों को भी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए प्रतिष्ठानों में आने वाले व्यक्तियों को भी मास्क का उपयोग करने हेतु जागरूक करने की अपेक्षा की। जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डेंगू उन्मूलन एवं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई, कीटनाशक का छिड़काव, फाॅगिंग एवं सेनिटाइजेशन कराये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज शनिवार

सादगी से मनाई गई ईद, घरों में पढ़ी गई नमाज

देहरादून। कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड में आज कुर्बानी के पर्व ईद-उल-अजहा को सादगी से मनाया गया। लोगों ने घरों मेें ही नमाज पढ़ी। हल्द्वानी स्थित ईदगाह में कुछ नमाजियों ने नमाज पढ़ी, लेकिन इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चमोली में घर पर ही नमाज पढ़ी। एक दूसरे के गले लगकर बकरीद की शुभकामनाएं दी। शनिवार को कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनायी गई। कोरोना संकटकाल के मद्देनजर धर्मगुरुओं ने समुदाय के लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील की थी। साथ ही कुर्बानी के समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा था। देहरादून के शहर काजी मौलाना अहमद कासमी ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के चलते ईद मनाते हुए खास सावधानी बरतें। मास्क का प्रयोग करें और कुर्बानी के समय भीड़ न लगाएं। कुर्बानी खुले में न करें। प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार मस्जिदों में पांच लोगों को ही नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी। गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में नमाज पढ़ी गई।

राज्य में शनिवार को कोरोना के 264 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 7447 पहुंची

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 264 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7447 हो गई है। जिसमें से 2996 वर्तमान में सक्रिय हैं। शनिवार को 162 मरीज ठीक हुए हैं। शनिवार को पौड़ी, अल्मोड़ा व चंपावत में चार, बागेश्वर में 31, देहरादून में 27, हरिद्वार में 42, नैनीताल में 95, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में दो, ऊधमसिंहनगर में तीस और उत्तरकाशी में 17 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में शनिवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। एक मृतक की उम्र 42 साल है, जो एम्स ऋषिकेश में भर्ती था। दूसरा मृतक 42 साल मेडिकल कॉलेज देहरादून में भर्ती था और तीसरा मृतक 49 साल सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती था। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में कुल 83 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने से एक माह के भीतर रिकवरी दर में 23 प्रतिशत की कमी आई है। संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में बागेश्वर जिला सबसे आगे हैं। वहीं, हरिद्वार की रिकवरी दर सबसे कम है। जून के आखिर में संक्रमित मामलों में ठहराव की स्थिति आने स