Posts

जयंती की पूर्व संध्या पर याद किए गए लाल बहादुर शास्त्री

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर राष्ट्र को संकट की घड़ी में स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया। उन्होंने राष्ट्र को एक उत्तम नेतृत्व प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी के सिद्धांत एवं आदर्शों का अनुसरण कर हम देश और प्रदेश को उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी ने सार्वजनिक जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, लगन, नैतिकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अदभुत मिसाल कायम की, वह हम सबके लिए प्रेरक है। शास्त्री जी का व्यक्तित्व व कृतित्व देश की युवा पीढ़ी के लिये सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग  

26 जनवरी 2021 तक पूरे जनपद को साक्षर बनायें

देहरादून। ‘‘भारत साक्षरता अभियान के अन्तर्गत 26 जनवरी 2021 तक पूरे जनपद को साक्षर बनायें ’’यह निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद को शत् प्रतिशत् साक्षर बनाने के अभियान को प्राथमिकता से लें और पूरी ईमानदारी से इस कार्य को सम्पादित करें, इस कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कहा विभिन्न क्षेत्रों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कार्य की प्रगति बढाने के लिए इन्टिमेट कर दें ताकि जनपद में चयनित सभी निरक्षर लोगों को तय समय में साक्षर बनाया जा सके। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आंगनबाड़ी के माध्यम से साक्षरता अभियान की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ताकि इसमे ंपूरी  पारदर्शिता बनी रहे। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को यह भी निर्देश दिये कि बाल विकास विभाग और शिक्षा के सर्वे में जनपद के निरक्षर लोगों की संख्या में जो थोड़ा सा गैप आया है उसको 1 सप्ताह के भीतर ठीक करें। साथ ही साक्षर किये जाने वाले लो

मसूरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर डीएम ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

देहरादून। अनलाॅक-5 के दिशा-निर्देशों के फलस्वरूप आगामी दिवसों में पर्यटन स्थल मसूरी में पर्यटकों की आमद बढने की सम्भावना को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सारे उपयोग किये जाने को उप जिलाधिकारी मसूरी सहित सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने इस हेतु  ईओ नगर पालिका परिषद, होटल व्यवसायियों बडे़ एवं छोटे व्यवयायियों सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग प्राप्त करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटक सीजन एवं त्यौहारी सीजन शुरू होने के फलस्वरूप आगामी दिवसों में देश के विभिन्न राज्यों, विदेशों से मसूरी में पर्यटकों की आमद बढने से प्रशासन को पर्यटकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने हेतु विभिन्न जागरूकता प्रचार माध्यमों का उपयोग किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले होर्डिंग, पोस्टर, बैनर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में प्रदर्शित चस्पा किये जाने हेतु उप जिलाधिकारी मसूरी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी को निर्देश दिये तथा इसके लि

मास्क न पहनने पर 230 लोगों के चालान किये गये

देहरादून। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 230 व्यक्तियों के चालान किये गये। वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 960 व्यक्ति पंहुचे तथा 751 व्यक्तियों को गंतव्यों भेजा गया। दिल्ली से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 307 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से कोटा राजस्थान हेतु 189 व्यक्ति गये। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 181 ली0 दूध वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रभावी डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में  जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज टीम गलज्वाड़ी क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया तथा पम्पलेट वितरित किये गये। साथ टीम द्वारा दवा का छिड़काव एवं फाॅगिंग की गई। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में लगातार डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है तथा मच्छर का लार्वा पाये जाने पर टीम द्वारा लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है।

दून में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13265 पहुंची

देहरादून। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 62 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 13265 हो गयी है, जिनमें कुल 10198 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में  2712 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1682 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 141 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 2338 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 79016 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। आगंनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद में 21894 व्यक्यिों का सर्विलांस किया गया। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिल

क्वारेंटीन फैसिलिटि के लिए अधिग्रहित किए गए 94 संस्थानों को अधिग्रहण से अवमुक्त किया गया

देहरादून। जनपद में कोविड-19 संक्रमित चिन्हित संदिग्ध व्यक्तियों के चिकित्सीय पर्यवेक्षण में रखे जाने हेतु जनपद विभिन्न संस्थानों का अधिग्रहण किया गया था वर्तमान में शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार संक्रमित संक्रमित संदिग्ध चिन्हित व्यक्तियों को क्वारेनटीन फैसिलिटी में नहीं भेजे जाने के फलस्वरूप पूर्व में क्वारेंटीन फैसिलिटि हेतु अधिग्रहण किये गये 94 संस्थानों को अधिग्रहण से अवमुक्त कर दिया गया है।   जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में अनिवार्यतः मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करवाने के साथ ही कन्टेंनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस एवं कान्टेक्ट टेªसिंग की जाय तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र से कोई व्यक्ति अन्य स्थानों पर आवागमन ना कर पायें।   जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 46ध्5 पार्क रोड निकट वर्मा क्वार्ट

जल जीवन मिशन में दैनिक लक्ष्य बनाकर काम करेंः मुख्यमंत्री

-100 दिनों में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी का कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए -सीएम ने शासन के आला अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ की जल जीवन मिशन की समीक्षा देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। हर जिलाधिकारी के पास शाम को यह सूचना होनी चाहिए कि उनके जिले में उस दिन कितने घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया। इस सूचना से जिलाधिकारी, शासन को भी नियमित रूप से अवगत कराएं। रोजाना के टार्गेट तय कर मिशन मोड में काम किया जाए। मुख्यमंत्री सीएम आवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री जी का प्रमुख कार्यक्रम है। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों में पानी का कनेक्शन के साथ ही समुचित पेयजल की उपलब्धता और इसकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित करनी है। इसमें सभी को मिलकर अधिक मेहनत और कमिटमेंट के साथ काम करना होगा। जल्द से जल्द विल