Posts

मैड ने जताया एयरपोर्ट विस्तार परियोजना पर विरोध

Image
देहरादून। देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन मेकिंग अ डिफरेंस बाय बींग द  डिफरेंस (मैड) ने थानों क्षेत्र मे जन आंदोलन के माध्यम से प्रस्तावित एयरपोर्ट विस्तार परियोजना पर विरोध जताया। संस्था द्वारा साफ-सफाई व करोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह जन आंदोलन किया गया। गौरतलब है कि, उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित जौली ग्रांट एयरपोर्ट विस्तार परियोजना के तहत थानों क्षेत्र के 10000 पेड़ों का कटान अनिवार्य हैं जिस पर आपत्ति जताते हुये यह विरोध प्रदर्शन निकाला गया।आंदोलन मे सम्मिलित संस्था के सदस्यों का कहना हैं की यह परियोजना पर्यावरण की दृष्टि से हानिकारक है, तथा वन्यजीवों के लिए बहुत बड़ा संकट भी है। हालांकि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को इस परियोजना के लिए दूसरे विकल्प खोजने की हिदायत दी गई है,जो की बेहद सरहानीय कदम हैं। फिर भी जब तक राज्य सरकार द्वारा यह परियोजना पूर्ण रूप से निरस्त नहीं कर दी जाती तब तक संस्था थानों संरक्षण हेतु तत्पर रहेगी, तथा आगे भी ऐसे जन आंदोलन जारी रखेगी। आंदोलन मे सम्मिलित छात्रों नें लिखित पोस

महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर यूकेडी महिला प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित

Image
देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल महिला प्रकोष्ठ द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब परेड ग्राउंड देहरादून में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्षा प्रमिला रावत ने की तथा संचालन मीनाक्षी घिल्डियाल ने किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्य आंदोलन के अग्रिम पंक्ति की नेत्री मातृ शक्ति की प्रतीक सुशीला बलूनी थी, विशिष्ट अथितियों में राज्य आंदोलन की अग्रिम नेत्री सरिता गौड़, निर्मला बिष्ट, समाजसेविका निशा अतुल्य, उषा भट्ट, अल्पना जदली अधिवक्ता, प्रमिला राठौर अधिवक्ता थी।            सम्मेलन में कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य एवं लगन के जन सेवा करने वाली देहरादून की नगर अधीक्षक श्वेता चैबे को सम्मानित किया। सम्मेलन का प्रारंभ मुख्य अतिथि सुशीला बलूनी ने दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की। सम्मेलन में बोलते हुए सुशीला बलूनी ने कहा कि आज 50 प्रतिशत महिला आबादी होने के बावजूद आज महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा का सवाल आज के समाज मे उठाया जा रहा है। महिलाएं देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पदों में रहते हुये देश में अनेक क्षेत्रों में अपनी सेवा देकर नाम ऊ

हुजुरे पाक का अपमान इस्लाम का अपमानः हुसैन

देहरादून। तंजीम ए रहनुमा ए मिलत के केंद्रीय अध्यक्ष लताफत हुसैन ने कहा हैकि फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा हुजुरे पाक सल्लाह आले ही वस्सलम की शान में गुस्तानखाना शब्द कहे जाने और उनका आपत्तिजनक कार्टून (चित्र) जो दुनिया मंे उपलब्ध ही नहीं है। छापा जाना घोर अपमानजनक कृत्य है। हुजुरे पाक का अपमान इस्लाम का अपमान है और इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जा सकता है।ये वही राष्ट्रपति है जिसने पूर्व में भी इस्लामिक पर्दा प्रथा पर जबबर्दस्ती अपने देश मे रोक लगाकर मुसलमानों विशेषकर महिलाओं को बेनकाब अपर अपमानित करने का अपराध किया था।विश्व का मुस्लिम समुदाय जिसमे तंजीम भी शामिल है इसका शक्त जबाब देने को तैयार है और संगठन राज्य के मुस्लिम अवाम से अपील करती है कि राज्य में फ्रांस देश के जितने भी उत्पादन बाजार में उपलब्ध है कि खरीददारी को आज से ही गल्फ देशों की तरह पूर्ण बहिष्कार करे।इस संबंध में अपना विरोध प्रकट करने के लिये जिलाधकारी के माध्यम से यू एन ओ के सचिव को ज्ञापन भी दिनाँक 5 नवम्बर 2020 को प्रातः 11.30 जिलाधकारी देहरादून को उनके मुख्यालय पर दिया जायेगा।

उक्रांद का बेरोजगारों, कर्मचारियों और आम जन के हकों के लिये संघर्ष करता रहेगा

Image
देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल लगातार प्रक्षिशित बेरोजगारों,सविंदा कर्मियों और आमजनों के हकों के लिये संघर्षरत है। सरकार के घोटालों एवं फर्जीवाड़े को लेकर उक्रांद मुखर होकर बता रहा है। इसी परिपेक्ष्य में उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डी०एल०एड०(बी०टी०सी०) प्रशिक्षित बेरोजगारों का चल रहा आंदोलन का दल समर्थन करता है। तथा दल उनकी मांगों को जायज मानते हुये 2 नवंबर को सचिवालय घेराव का समर्थन करते हुये दल के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। एक बैठक जो पार्टी कार्यालय में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, रेखा मिंया, शिव प्रसाद सेमवाल, अशोक नेगी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, विजेंदर रावत, मनोज वर्मा, सीमा रावत आदि उपस्थित थे।

साहस संस्था ने इंदिरानगर मलिन बस्ती में चलाया सफाई अभियान

Image
देहरादून। कोरोना महामारी के इस दौर में सफाई अभियान के दूसरे चरण में आज देहरादून स्थित समाजिक संस्था, सास्टैंबल एक्शन फॉर हिमालयास सोसायटी (साहस संस्था) द्वारा वार्ड नंबर 50 इंदिरा नगर स्थित मलिन बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें बस्ती में फैले प्लास्टिक रूपी कचरे को उठाया गया और साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा बस्ती के लोगों से उस कचरे के उचित निस्तारण करने की जानकारी साझा की गयी। इस मौके पर साहस की संस्थापक आकांक्षा जोशी ने बताया की दुनिया भर में तेज रूप से जलवायु परिवर्तन का एक मुख्य कारण अनुचित अपशिष्ट निपटान से बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण है।  स्वच्छता और बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट के निरंतर स्थर पर अभियान चलाए जा रहें हैं लेकिन  व्यक्तिगत एवं अपने आस पास के वातावरण की साफ सफाई एवं स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सब की बनती हैं। इंदिरा नगर स्थित वार्ड न 50 की एक ओर आलीशान बँगले है वहीं दूसरी ओर में बसी मलिन बस्ती के बीच की रेखा कचरे के ढेर से भरी हैं। विदित हो कि वहाँ बसें परिवारों में बढ़ती बीमारियों का एक मुख्य कारण भी है। संस्था के लोगों ने आस पास के परिवारों से आग्रह किया की अपने घर के

समाज के पथ प्रदर्शक थे महर्षि बाल्मीकि

-भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा ने वाल्मीकि जयंती पर आयोजित किया कार्यक्रम देहरादून। भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से जिला कार्यालय में रामायण रचयिता आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रविंद्र वल्मीकि ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर रविंद्र वाल्मीकि ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि एक महान संस्कृत कवि और तपस्वी ही नहीं थे बल्कि समाज के पथ प्रदर्शक भी थे। महाकाव्य रामायण के द्वारा संसार को एक अनूठा मार्गदर्शक प्रदान करने वाले महान आदि कवि महर्षि वाल्मीकि को पूरा विश्व आज नमन करता है जिसने भारतीय संस्कृति को विश्व से रूबरू करवाया। उन्होंने कहा कि आज समस्त हिंदू समाज में महर्षि वाल्मीकि रचित रामायण का एक विशेष स्थान है और हिंदू समाज अपने आप को इसके लिए गौरवान्वित महसूस करता है कि महर्षि वाल्मीकि ने महाकाव्य रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र का वर्णन कर समाज को संयुक्त परिवार की नई व्याख्या दी आज ऐसे महान आदि कवि को हमारा शत शत प्रणाम है। इस अवसर पर अनुसूचित जाति म

प्रदेश में 2 नवंबर से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे

देहरादून। प्रदेश में 2 नवंबर से 10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुलेंगे। स्कूल खोलने को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के मुताबिक सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा खंड शिक्षा और उप शिक्षा अधिकारियों को शासन की गाइड लाइन के हिसाब से पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।  शिक्षा निदेशक ने कहा कि सभी स्कूलों को सैनिटाइज किया गया है। बच्चों का तापमान मापने के लिए थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है। उन स्कूलों में दो शिफ्ट में कक्षाएं चलाई जाए। दावा है कि अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने में आपत्ति नहीं है। वहीं स्कूलों की ओर से अभिभावकों को बताया गया है कि स्कूल आने के दौरान उनके बच्चे किस तरह की सावधानी बरतें। बच्चों को मास्क  पहनकर भेजा जाए। यदि संभव हो तो बच्चे सैनिटाइजर लेकर स्कूल आएं। पहले दिन 50 फीसदी बच्चों के स्कूल आने की संभावना है। हालांकि स्कूलों की ओर से बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बैठाने सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली