Posts

हरिद्वार महाकुंभ को संक्षिप्त में करने की योजना की देवभूमि महासभा ने की आलोचना

Image
देहरादून। देवभूमि महासभा के केंद्रीय कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महासभा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गईं। इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और अब कोरोना का बहाना बनाकर सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक सबसे बड़ा त्यौहार हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ को संक्षिप्त में करने की जो योजना बनाई जा रही है देवभूमि महासभा उसकी घोर आलोचना करती है। जहां एक तरफ सरकार और उनकी पार्टी के लोग हजारों लोगों को कट्ठा कर पार्टी के कार्यक्रम को लगातार कर रहे हैं वही धार्मिक आयोजनों पर लगातार बंदिशे जारी हैं जिससे लाखों-करोड़ों सनातन प्रेमियों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 12 साल के बाद लगने वाले महाकुंभ में दुनिया और देश के लोग उत्तराखंड में आकर मां गंगा स्नान करके अपने को पुणे और धन्य समझते हैं लेकिन सरकार अपनी कमियों को और आधे अधूरे कार्य के कारण इस महाकुंभ को सीमित कर यहां के व्यवसाई वह धार्मिक अनुष्ठान कराने वाले कर्म काण्डियो के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा

उत्तराखण्ड की झांकी केदारखंड को देश में तीसरे स्थान के लिये किया गया पुरस्कृत

Image
-राजपथ, नई दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित की गई थी उत्तराखण्ड राज्य की ओर से “केदारखंड” की झांकी देहरादून। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की ’केदारखण्ड’ झांकी को तीसरे स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया है। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह पुरस्कार प्रदान किया।उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि और टीम लीडर श्री केएस चैहान ने राज्य की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया। राज्य गठन के बाद उत्तराखण्ड द्वारा अनेक बार प्रतिभाग किया गया परंतु यह पहला अवसर है जब उत्तराखण्ड की झांकी को पुरस्कार के लिए चुना गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर इसे पहले से भी अधिक भव्य रूप प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने झांकी को पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सचिव सूचना दिलीप जावलकर, सूचना महानिदेशक डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, टीम लीडर व उपन

मोटर मार्ग की मांग नहीं हो पाई पूरी तो ग्रामीणों खुद उठाया बीड़ा

गैरसैंण। दो दशक से एक अदद मोटर सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों का अंततः आज धैर्य जवाब दे गया। 12 वर्ष पूर्व स्वीकृत इस मार्ग को वित्तीय स्वीकृति के लिए हर सम्भव दरवाजे पर दस्तक देने के बाबजूद ग्रामीणों के हाथ कुछ भी नहीं लग सका। ऐसे में ग्रामीणों ने स्वयं सड़क निर्माण का फैसला लेते हुए तीन सप्ताह पूर्व सरकार व प्रशासन को प्रस्तावित आंदोलन से अवगत किया किन्तु इस चेतावनी पर भी ग्रामीणों को कोई जबाब नहीं मिला। आज घोषित कार्यक्रम के अनुरूप प्रातः ही ग्रामीण फावड़े, कुदाल के साथ सडक निर्माण में जुट गए हैं। ग्रामीणों के इस आंदोलन में खनसर घाटी के तमाम पंचायत प्रतिनिधि समर्थन देने पहुचे हैं। गैरसैंण ब्लॉक के खनसर घाटी में स्थित ग्राम पंचायत कालीमाटी, सेरा व तेवाखर्क के ग्रामीण लम्बे समय से मोटर सड़क की मांग कर रहे हैं। वर्ष 2008में तत्कालीन सरकार ने 3 किमी सड़क को स्वीकृति प्रदान की। जिस पर कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने सड़क का समरेखन कर वन विभाग के साथ प्रस्तावित सड़क में आने वाले वृक्षों की पातन प्रक्रिया पूरी की, किन्तु आश्वासनों के बीच लम्बी इंतजारी के वाबजूद कोई कार्यवाही नही होता देख गत

भाजयुमो ने किया महानगर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में महानगर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान जीवनदान के सामान होता है, यह सन्देश जन जन तक पंहुचे इस हेतु कार्यकर्त्ताओं ने भारी संख्या में रक्तदान किया। सन्देश यह भी था कि देश हित में जिन बलिदानियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उनके सम्मान के लिए हमें भी यथासंभव दान करना चाहिए। और रक्तदान के सामान महानदान कुछ भी नहीं है। इस दौरान उपस्थित रहे सीताराम भट्ट महानगर अध्यक्ष, सतेंद्र नेगी महानगर महामंत्री, रतन सिंह चैहान महानगर महामंत्री, कौस्तुभानन्द जोशी प्रदेश कार्यालय प्रमुख, रविन्द्र कटारिया राज्य मंत्री, नेहा जोशी राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी, सिद्धार्थ अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, आशीष रावत प्रदेश प्रवक्ता, नेहा शर्मा प्रदेश प्रवक्ता, भावना चैधरी प्रदेश से मीडिया प्रभारी, अंजलि सेमवाल प्रदेश पदाधिकारी, विमल चैधरी प्रदेश पदाधिकारी, विवेक जैन प्रदेश पदाधिकारी, शंकर रावत महानगर महामंत्री (युमो), कुलदीप पंत महानगर महामंत्री युमो, मनीष रावत महानगर उपाध्यक्ष, शाक्षी शंकर महानगर सोशल मीडिया प्रभारी, शु

किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंका

Image
देहरादून। महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एकत्रित हुए और एस्लेहॉल चैक पहुंचे और भाजपानित केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा किसानों के हक की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है और सरकार के मनमानी को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। किसानों पर लाठी-डंडे का प्रयोग कर आवाज दबाना बहुत ही शर्मनाक हरकत है। अगर सरकार ने तीनों अध्यादेश वापस नहीं लिए तो कांग्रेस पार्टी का सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक इन अध्यादेशों का विरोध जारी रहेगा। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आज राष्ट्रवाद का ढोंग वह लोग कर रहे हैं जिन्होनें कभी तिरंगे को अपनाया ही नहीं था। पुतला दहन में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सहित पार्षद रमेश कुमार मंगू, पार्षद अनूप कपूर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, सोम प्रकाश बाल्मीकि, अरूण शर्मा, सिद्धार्थ वर

हरीश रावत ने कुम्भ मेले की तैयारियों पर सरकार को घेरा

Image
देहरादूना। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज गंगा मैया की जय जयकार कर हर की पैड़ी में डुबकी लगाई। गंगा स्नान कर रावत ने केंद्र और राज्य सरकार पर कुम्भ की उपेक्षा का आरोप लगाया है। बुधवार को ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी में गंगा स्नान कर पूर्व सीएम हरीश रावत ने एकला चलो की राह पकड़ ली है। कुछ समय पहले तक कांग्रेस संगठन के कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के साथ एक मंच पर दिखायी दे रहे हरीश रावत अब अपनी ही पार्टी में विपक्षी धर्म का निर्वाह कर रहे हैं। आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हरीश रावत ने बुधवार को गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने कुम्भ के सकुशल सम्पन्न होने की कामना भी की। दो दिन पहले उन्होंने अपने ट्वीट में कुम्भ को लेकर चिंता जाहिर की थी। जेबें भरने का आरोप लगाते हुए कुम्भ के कार्यों कर तीखी टिप्पणी भी की थी। हालांकि, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलटवार करते हुए स्पष्ट किया था कि कुम्भ दिव्य व बेदाग होगा। फिलहाल, हरीश रावत की हर की पैड़ी पर डुबकी से यह साफ हो गया कि भाजपा को एकला घेरने के साथ साथ वो कांग्रेस नेतृत्व को भी अपन

नई शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगीः नरेश बंसल

Image
देहरादूना। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधिमण्डल ने विगत दिवस राज्य सभा सांसद नरेश बंसल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर पीआरएस.आई. देहरादून चैप्टर द्वारा प्रकाशित-“भारत की नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीतिनवयुग का अभिनन्दन“ की प्रति राज्य सभा सांसद को भेंट की गई। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि देहरादून चैप्टर द्वारा यह एक सराहनीय कार्य किया गया है। नई शिक्षा नीति के संबंध में देशभर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं शिक्षाविदों के सुझाव आमंत्रित कर एक दस्तावेज के रूप में संकलित किया गया है, जोकि उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज नई शिक्षा नीति लागू हुई है, इसे तैयार करने में 2 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त किये गये। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा तीनों को सम्मिलित करते हुए एक ऐसी शिक्षा नीति तैयार की गई है, जो हमारे युवाओं के लिए उपयोगीसिद्ध होगी, साथ ही भारत के नव निर्माण में मह