Posts

बजट में टिकाऊ खेती के लिए किए गए हैं ईमानदार प्रयासः के.सी. रवि

Image
देहरादून। चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर सिनजेंटा इंडिया लिमिटेड डा. के.सी. रवि ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महामारी की पृष्ठभूमि में बहुप्रतीक्षित केंद्रीय बजट में कृषि संसाधन दक्षता में सुधार, पारिस्थितिकी प्रणालियों को फिर से जीवंत करने और कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की भावना में अंतर्निहित है। स्वास्थ्य से लेकर किसानों की आय को दोगुना करने के लिए, टिकाऊ खेती के लिए एक ईमानदार प्रयास शुरू किया गया है और कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़, ग्रामीण इंफ्रा फंड के लिए आईएनआर 40,000 करोड़ और सूक्ष्म सिंचाई के लिए आईएनआर 10,000 करोड़ ही नहीं है। किसानों की तरलता को बढ़ावा देने की जरूरत है, लेकिन कृषि क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करना चाहिए। कृषि क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देने के लिए कृषि रसायनों पर जीएसटी में 18 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की मौजूदा कृषि इनपुट आर डी पर 200 प्रतिशत भारी कटौती के साथ कृषि रसायन कंपनियों द्वारा जीएसटी कटौती के माध्यम से दिया जा सकता है। यह विशेष रूप से तब से है जब कृषि रासायनिक क्षेत्र को चैंपियन क्षेत्र के रू

आर्थिक चुनौतियों से निपटने में कारगर साबित होगा बजटः महाराज

Image
देहरादूना। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट कोरोना काल की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अर्थव्यवस्था की सभी चुनौतियों का समाधान करने वाला है। श्री महाराज ने कहा कि वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए एक बहुआयामी और दूरदर्शी बजट प्रस्तुत किया है। बजट में सभी वर्गो को विशेष रूप से राहत देने का काम किया है। उन्होने कहा कि उज्जवला योजना से अभी तक आठ करोड़ लोगों को रोजगार मिला है जबकि एक करोड़ को अभी और जोडा जाना है। लघु एवं मध्यम वर्गीय उद्योगों को खडा करने के लिए बजट में 15700 करोड़ का प्राविधान किया गया है।

अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल ऋषिकेश में एक मार्च से सात मार्च तक

Image
देहरादूना। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल के लिए गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबंध निदेशक आशीष चैहान के साथ एक रिव्यू मीटिंग की। प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऋषिकेश में एक मार्च से सात मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल का आयोजन प्रस्तावित है। पर्यटन मंत्री ने गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबंध निदेशक आशीष चैहान को निर्देशित करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल में अधिक से अधिक संख्या में योगाचार्यों को आमंत्रित किया जाये। जिससे फेस्टिवल में उपस्थित लोगों को योग व आसन संबंधी जानकारी मिल सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल में ज्योतिष का भी सेशन रखा जाये। फेस्टिवल में फूट मसाज का भी स्टाॅल होना चाहिए ताकि आगे भविष्य में केदारनाथ, द्रोणागिरि आदि जैसे धार्मिक स्थानों में फूट मसाज की व्यवस्था की जाये। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज निर्देश दिये कि अन्तर्राष्ट्रीय योगा फेस्टिवल में उत्तराखण्ड के उत्पादों को इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में प्रचार-प्रसारित करने के लिए एक वर्कशाॅप का भी आयोजन होना चाहिए।

गांधी नेत्र चिकित्सालय में सीएम करेंगे आई.सी.यू यूनिट का लोकार्पण

देहरादूना। मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून डाॅ अनूप कुमार डिमरी ने अवगत कराया है कि 2 फरवरी को प्रातः 10 बजे गाॅधी शताब्दि नेत्र चिकित्सालय विज्ञान केन्द्र, देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा नवीन आई.सी.यू यूनिट का लोकार्पण एवं 108 एम्बुलेस बेड़े में शामिल नई एम्बुलेंसों का फ्लैग आॅफ किया जाएगा।

वृहद् जागरूकता शिविर आयोजित, विभिन्न कानूनों की जानकारी दी

देहरादून। सिविल जज सी0डि0 व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ‘‘दून फार्म हाउस, भुड्डी ग्राम शिमला बाईपास रोड, में आज वृहद् जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई साथ ही पोक्सो की महत्वपूर्ण धाराओं की जानकारी, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015, जिसमें यह जानकारी दी गई की 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को कार्यवाही हेतु विशेष न्यायालय का प्रावधान कराया गया है, बाल अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा संरक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 उत्तराखण्ड के सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों से सम्बन्धित कानूनी सहायता हेतु आॅफलाईन सुविधा के अलावा आॅनलाईन सुविधा, स्थायी लोक अदालत की भी जानकारी दी गयी तथा नागरिकों के अधिकार, राज्य ध्जिला पुलिस शिकायत प्राध

उत्तराखण्ड की झांकी के कलाकारों को सीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

Image
देहरादूना। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ, दिल्ली में उत्तराखण्ड की झांकी में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राजपथ पर उत्तराखण्ड राज्य की ओर से ‘‘केदारखण्ड’’ की झांकी प्रस्तुत की गई। उत्तराखण्ड की झांकी को देश में तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झांकी के सभी 12 कलाकारों को 25-25 हजार रूपये पारितोषिक दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड की झांकी को देश में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर सभी कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड की झांकी को तीसरा स्थान मिला यह राज्य के लिए गर्व की बात है। राज्य बनने के बाद उत्तराखण्ड की झांकी को पहली बार शीर्ष तीन झांकियों में स्थान मिला। उत्तराखण्ड की थीम झांकी में स्पष्ट दिख रही थी। उन्होंने झांकी बनाने वाले कलाकारों को भी इसके लिए बधाई दी। सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी ‘‘केदारखण्ड’’ में टीम लीडर व उप निदेशक सूचना के.एस. चैहान के नेतृत्व म

भाजपा नेता दिनेश रावत ने श्रीदेव सुमननगर में जरूरतमंदों को कम्बल व मास्क वितरण किया

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर में अत्यधिक ठंड के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को कम्बल व मास्क वितरण किया गया। इस अवसर पर लोगों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया और सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, साथ ही पत्रिका भी वितरित की गयी। इस अवसर पर आचार्य हर्षपति गोदियाल, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम ओमी, महानगर महिला मोर्चा महामंत्री सुमन सिंह, महानगर महिला मोर्चा मंत्री मीनाक्षी गोदियाल, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजीत गुजराल, गुलशन कुकरेजा, कॉलोनी समिति प्रधान सुभाष चावला, प्रकाश उनियाल, वार्ड अध्यक्ष विजय भंडारी, बूथ अध्यक्ष राखी यादव, मंडल मंत्री शालू वर्मा, मीडिया प्रभारी अशिता शर्मा, भुवनेश कुकरेजा, संजय जदोन, राजश्री जदोन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।