Posts

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Image
रुड़की, गढ़ संवेदना न्यूज। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा सात स्थानीय विद्यालयों के लिए अंतर्विद्यालयी ऑनलाइन विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें ग्रीनवे मॉडर्न सीनियर सेकंडरी विद्यालय, रुड़की ने प्रथम पुरुस्कार जीता। संस्थान ने 20 फरवरी को ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें कुल छः विद्यालयों ने दो अलग अलग क्षेणियों में भाग लिया था। (प्रथम श्रेणी कक्षा नौवीं से बारहवंीं तक), (द्वितीय श्रेणी कक्षा छठवीं से आठवीं तक), प्रथम क्षेणी के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय 1, रुड़की ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया व द्वितीय क्षेणी में सर्वज्ञ सीनियर सेकंडरी विद्यालय ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। विज्ञान दिवस पर रविवार को सायं आई.आई.टी. रुड़की द्वारा एक ऑनलाइन संस्थान व्याख्यान का आयोजन किया गया। डीन, अकादमिक कार्य, प्रोफेसर. एन.पी.पाधी ने दर्शकों का स्वागत किया और रुड़की के सभी विद्यालयों को उनकी शानदार भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। आई.आई.टी.रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी ने विज्ञान दिवस के महत्व पर श्रोताओं को संबोधित किया। मुख्य अतिथि, प्रोफे

वर्षों से गन्ने की कीमतें हैं स्थिर, लेकिन महंगाई बढ़ी कई गुनाः जन संघर्ष मोर्चा

Image
विकासनगर, गढ़ संवेदना न्यूज। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार गन्ना किसानों की पीड़ा को समझने में नाकाम साबित हुई है, जिसका नतीजा यह है कि इस सरकार के कार्यकाल यानी तीन-चार सालों में गन्ने के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं हुई, जबकि महंगाई कई गुना बढ़ी है। यहां तक कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, शिक्षा, खाद्य पदार्थ, टैक्स आदि सभी मामलो में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। अगर कीमतों की बात करें तो सरकार ने वर्ष 2017- 2018 में सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 316 तथा अगेती प्रजाति का मूल्य घ्326 प्रति कुंटल निर्धारित किया था तथा इसी प्रकार वर्ष 2018-19 में 317-327, वर्ष 2019-20 में 317-327 तथा वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 में भी कीमतें 317-327 (यथावत) रखी गई हैं, जोकि किसानों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है। दुर्भाग्य देखिए कि सरकार ने इन 3-4 सालों में मात्र गन्ना मूल्य में घ्1 प्रति कुंटल की बढ़ोतरी की है। नेगी ने कहा कि गन्ने से उत्पादित शीरा से बनने वाली शराब इत्यादि से सरकार बहुत मुनाफा कमा रही है, लेकिन गरीब किसानों को देने के लिए सरकार

नरेन्द्रनगर महाविद्यालय में विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार का भविष्यः शिक्षा, कौशल और कार्य पर प्रभाव’ पर वेबिनार आयोजित

Image
देहरादून/नरेन्द्रनगर,गढ़ संवेदना न्यूज। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में विज्ञान संकाय के तत्वावधान में विज्ञान, तकनीकी व नवाचार विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों से अकादमिक और इन्डस्ट्री से जुडे़ विशेषज्ञों सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 अनिल कुमार नैथानी ने विज्ञान तकनीकी एवं नवाचार को मानव जाति की महानतम उपलब्धि बताते हुए सभी विषय विशेषज्ञों ाक स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेसीडेंसी काॅलेज, चेन्नई के डाॅ0 शिव कुमार ने सर सी0 वी0 रमन तथा उनके शोध पर प्रकाश डालते हुए वैज्ञानिक सोच को वैज्ञानिक शोध का आधार बताते हुए इसकी अनिवार्यता पर बल दिया। जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर यशपाल शर्मा ने प्रकृति के साथ सामन्जस्य बनाकर रहते हुए प्रकृति के सस्टेनेबल प्रयोग की बात पर प्रकाश डाला वहीं विख्यात पारिस्थिकी विज्ञानशास्त्री प्रोफेसर जी. एस. रजवार ने मानव जाति के विकास क्रम की व्याख्या के साथ ही विधाथियों के लिए सम्भावित वैज्ञानिक पाठयक्रमों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में प्रख्य

देश के नवनिर्माण में आगे आये युवाः चौहान

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान् ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आये और विकास में सहयोग दें। महानगर देहरादून के भाजपा युवा मोर्चा के प्रेम नगर कांवली, जीएमएस मंडल के नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह कार्यक्रम में श्री चैहान ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य वंहा के युवाओं पर निर्भर करता है और आज भारत विश्व का सबसे युवा आबादी वाला युवा देश है। हमें अपने युवा साथियों की ऊर्जा को देश के हर क्षेत्र में विस्तार के साथ युवाओं की ऊर्जा का देश हित मे सदुपयोग हो सके की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि आज विश्व में हमारे देश के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। श्री चैहान ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ-साथ सबसे युवा पार्टी हैं। भाजपा युवाओं को देश के नवनिर्माण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। भाजपा ने हरेक क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है इसी के परिणाम स्वरूप लोकसभा व राज्यसभा सहित राज्यों की विधानसभाओं में भाजपा के सर्वाधिक युवा जनप्रतिनिधि है

विशेषज्ञों ने क्वांटम मैटीरियल्स और डिवाइसेज के लिए हेट्रोस्ट्रक्चर इंजीनियरिंग पर किया मंथन

रुड़की। क्वांटम मामलों के क्षेत्र से अग्रणी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने क्वांटम मैटर हेटोस्ट्रक्चर (क्यूएमएच-2) में राष्ट्रीय सम्मेलन मेंडिजाइनर थिन फिल्मों, हेट्रोस्ट्रक्चर और क्वांटम मैटीरियल्स के उभरते इलेक्ट्रोमेग्नेटिक फिनोमना (विद्युतचुंबकीय घटनाओं) की भूमिका पर चर्चा की। इस दौरान प्रो. अमितवापात्रा, निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईएनएसटी), मोहाली ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि “क्वांटम मैटीरियल्स विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए आकर्षक है, और तकनीकी अनुप्रयोगों (एप्लीकेशंस) के लिए नए प्रकार के क्वांटम उपकरणों को संश्लेषित करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। क्वांटम मैटीरियल्स (सामग्रियों) के सामूहिक और उभरते गुणों के साथ हेट्रोस्ट्रक्चर इंजीनियरिंग की शक्ति और संभावनाओं को जोड़ते हुए, क्वांटम-मैटर हेटोस्ट्रक्चर्स सॉलिड-स्टेट भौतिकी का एक नया क्षेत्र खोलते हैं।“ प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी, निदेशक, आईआईटी रुड़की, ने क्वांटम मैटीरियल्स, विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “हम मूल पी-ए

प्रसिद्ध गायिका सिमरन चैधरी ने किया दून में लाइव शो

Image
देहरादून। ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ की प्रसिद्धि एवं लोकप्रिय गायिका सिमरन चैधरी ने आज देहरादून के जिओन एयर लाउंज में लाइव प्रस्तुति दी। सिमरन एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय प्रशिक्षित गायिका हैं और हाल ही में उन्होंने गुजर जाएगा प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन के साथ और जरुरत प्रोजेक्ट में शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करा है। इस अवसर के दौरान, उन्होंने अपने नवीनतम ट्रैक मेहरबानियां के साथ साथ श्बेस तेरी आन, शाह काला और हवा बनकेश् की प्रस्तुति दी। सिमरन चैधरी अपने नए लॉन्च किए गए गाने मेहरबानियां के प्रचार के लिए देहरादून में हैं। वह मेहरबानिया टूर के तहत 6 अन्य शहरों का भी दौरा करेंगी। उल्लेखनीय है कि मेहरबानियां के संगीत वीडियो को देहरादून के प्रसिद्ध निर्देशक और विज्ञापन फिल्म निर्माता वरुन प्रभुदयाल गुप्ता द्वारा फिल्माया गया है। शहर के विभिन्न वन स्थानों पर फिल्माया गया यह वीडियो, संयुक्त रूप से एम्प्लिफाई और हेड्स अप एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। इस म्यूजिक वीडियो के लॉन्च होने के एक हफ्ते के भीतर ही इसको 4 मिलियन से अधिक व्यू प्राप्त हो गए हैं। इस अवसर पर, निर्देशक वरुन

शिवसेना ने 100 परिवारों को राशन वितरित किया

Image
देहरादून। शिवसेना मुख्यालय पर मासिक राशन वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग 100 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर शिवसेना जिला उप प्रमुख मनोज सरीन ने कहा कि आज शिवसेना समाज सेवा का दूसरा नाम बन गया है पिछले 11 महीनो से शिवसेना मुख्यालय से जरूरत मन्दो की मदद की जा रही है। शिवसेना महासचिव विकास मल्होत्रा ने कहा कि शिवसेना राजनीति में भी समाज सेवा का अवसर ढूंढ लेती है एवं समाज के दबे-कुचले वर्ग की सहायता के लिए दिन रात कार्य करती है इस अवसर पर शिवम् गोयल, वासु परविन्दा, मनजीत भट्ट रोहित बेदी,हरीश रावत, निशा मेहरा, कृष्णा देवी, शीला सिंह, रेखा मित्तल, हर्ष सिंघल,शुभनिश शर्मा, संजीव मेठानी, पुल्कित परविन्दा, मनोज गुप्ता आदि शिवसेनिक उपस्थित रहे।