Posts

देहरादून में आयोजित-उत्तराखंड शो के लिए ट्रैवलएक्सप लॉन्च इवेंट

Image
देहरादून। ट्रैवलएक्सप एक भारतीय ग्लोबल ट्रैवल टीवी चैनल ने नवीनतम यात्रा शो, “ट्रैवल डायरीज-हीलर और रोहन के साथ” 2-दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया। इस सन्दर्भ में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा देहरादून में ट्रैवलएक्सप के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नरेश बंसल राज्यसभा सांसद ने की। इस शो को महामारी के बाद शूट किया गया जो अब 50 से भी अधिक देशों में, 16 से अधिक भाषाओं में, 120घ् $ मिलियन घरों में प्रसारित किया जा रहा है। ये शो भारत का पहला ऐसा ट्रैवल शो है जिसके प्रमुख भूमिका में एक प्यारा समझदार कुत्ता है। शो के बारे में बात करते हुए, शो के निर्देशक रोहन पटोले ने उत्तराखंड में हुए शूटिंग के बारे में अपने कुछ अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा उत्तराखंड केवल अपने पर्यटक स्थल और प्राकृतिक सुंदरता की वजह से नहीं जाना जाता, बल्कि यहाँ के लोगों की खातिरदारी की वजह से जाना जाता है। हमने इस शो में उत्तराखंड के 10 से अधिक जिलों को शामिल किया है और लोगों का अपनापन, प्यार और समर्थन की वजह से ही ये शो सफल हो पाया है। रोहन ने आगे बताया कि पहली बार एक पालतू जान

सर्व महिला शक्ति समिति ने करवाई जरूरतमंद की शादी

Image
देहरादून। सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से एक जरूरतमंद कन्या का विवाह संपन्न करवाया गया। संस्था की अध्यक्ष शिवानी कौशिक द्वारा कन्यादान करवाया गया। सर्व महिला शक्ति की ओर से आज एक निर्धन कन्या का विवाह गडी डाकरा में सम्पन्न करवाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष शिवानी कौशिक ने कहा कि संस्था हर वर्ष दो निर्धन कन्याओं का विवाह करवाती हैं। इस मौके पर रश्मि रौतेला, ममता गर्ग, नीलम बिष्ट, गरिमा जोशी, निर्मल मल्ल, सुमन उपाध्याय, नीलू जोशी, अर्चना, आरती शर्मा, प्रिया गुलाटी आदि मौजूद थे।

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मातृशक्ति को सम्मानित किया गया

Image
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी अमर शहीद दुर्गामल्ल मण्डल की महिला मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिवस पूर्व जोहड़ी गांव में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री रजनी कुकरेती एवं विशिष्ट अतिथि नेहा जोशी उपस्थित रहीं। रविवार को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस की एक दिवस पूर्व देहरादून के जोहड़ी गांव में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर सुंदर समूह गान प्रस्तुत किया। उत्तराखण्ड भाषा संस्थान की उपाध्यक्ष राज्यमंत्री रजनी कुकरेती ने कहा कि महिला सम्मान का यह पर्व अपने आप में एक शक्ति पर्व है। विशिष्ट अतिथि एवं भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और महिलाओं के उत्थान की बात रखी। सामाजिक संस्था हिमवैली फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता नौटियाल ने महिलाओं को पर्सनल हाइजीन के विषय में जानकारी एवं रिवर्सिबल सैनिटरी नैपकिंस के विषय में बताया। कार्यक्रम में 26 आशा कार्यकत्रियों सहित ग्राम प्रधान मीनू क्षेत्री, अनि

कैग रिपोर्ट का संज्ञान ले खनन राजस्व वसूली की कार्रवाई करें सरकारः मोर्चा

Image
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्ष की रिपोर्ट ने जिस तरह से प्रदेश के विभिन्न विभागों में काम करने वाले ठेकेदारों द्वारा खनिज चोरी यानि विभागों में बिना रवन्ना जमा कराए सरकार को लगभग 237 करोड रुपए का चूना लगाने का खुलासा किया है, ये कृत्य अधिकारियों, ठेकेदारों, माफियाओं की सांठगांठ का जीता जागता उदाहरण है, जिसकी रिकवरी के लिए सरकार को अधिकारियों की नकेल कसनी चाहिए। नेगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय एक ऐसे ही लगभग 4000 करोड के उप खनिज चोरी के मामले में मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी द्वारा मा. सूचना आयोग से कई बार इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कराने को लेकर लड़ाई लड़ी, जिस पर कार्रवाई करते हुए वर्ष 2017 एवं 2019 में मा. सूचना आयुक्त ने शासन को निर्देश दिए थे तथा एक बार स्वयं मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी की मांग पर मा .सूचना आयोग ने वर्ष 2015 में भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे ,लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। शासन प्रशासन की धींगा मस्ती मिलीभगत

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें दीं

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि महिला शक्ति राष्ट्र शक्ति है, अनादिकाल से महिलाओं की शक्ति के रूप में पूजा व अर्चना की जाती रही है, महिला समाज की मार्ग दर्शक के साथ ही प्रेरणा का स्त्रोत भी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 8 मार्च दुनिया का इतिहास मे बेहद खास दिन है। यह दिन दुनिया की आधी आबादी के नाम समर्पित है। यह दिन समाज के उस बडे हिस्से के लिए महत्वपूर्ण है जिसके बिना संसार की कल्पना अधूरी रह जाती है। उन्होने कहा कि नारी को हमारे शास्त्रों मे देवतुल्य स्थान मिला है। इसलिए कहा गया है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता यानि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवताओ का वास होता है। उन्होने कहा कि महिला उत्थान के लिए हमें भी कुछ रूढियों असमानताओं और अन्ध विश्वासों का विनाश करना होगा। हमें महिलाओ के बेहतर भविष्य के लिए उनका वर्तमान संवारना होगा, इसलिए बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा, समृद्वि और सशक्तिकरण के लिए हमें अभी से कदम उठाने होगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश तीलू रौतेली, रामी बौराणी, गौरा

मात्र नेतृत्व परिवर्तन से भाजपा के किये हुए कुकृत्य या पाप धुलने वाले नहींः प्रीतम सिंह

Image
देहरादून। भराड़ीसैंण बजट सत्र से लौटने के उपरान्त रविवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेस से मुखतिब होते हुए कहा कि विपक्ष ने सदन के भीतर जनहित के सभी मुद्दों को बहुत मजबूती के साथ उठाया। फिर चाहे महंगाई का मुद्दा हो, बेरोजगारी का, किसानों का, घाट पर मातृशक्ति पर लाठी चार्ज का, आपदा प्रबन्धन का या फिर गन्ना किसानों का सभी मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया। प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार का सदन के अन्दर प्रदर्शन देखकर इस बात का अंदाजा हो गया था कि सरकार में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है और उसकी पुष्टि शनिवार को देहरादून में सियासी भूचाल से हो गई। सदन में कोई भी मंत्री प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे पाया तथा हर मुद्दे पर या तो हास्यास्पद जवाब देते हुए नजर आये या घिरते हुए। प्रीतम सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजट जैसे गम्भीर मुद्दे पर भी जिस तरह से त्रिवेन्द्र रावत और उनके ज्यादातर विधायक भराड़ीसैंण के सत्र को बीच में छोडकर आनन-फानन में हैलीकाॅप्टर से देहरादून तलब किये गये वह भाजपा में आये ब

दून हाट में आप कर सकते हैं मनपसंद चीजों की खरीददारी

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। उत्तराखंड हथकरघा हस्तशिल्प विकास परिषद द्वारा प्रदेशवासियों को कोरोना काल के बाद एक बहुत ही अहम खुशखबरी दी जा रही है जिसके तहत आज से आईटी पार्क में दून हाट शुरु हुआ। दून हाट में अब आप एक ही जगह पर अपनी मनपसंद चीजों की खरीददारी कर सकेंगे। देहरादून के आईटी पार्क में आज से शुरू हुए इस हाट में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए उत्तराखंड के शिल्पी संस्थाओं एवं बुनकरों का सामान आपको बहुत ही उचित दर पर खरीदने को मिलेगा। इस हाट में शॉल, पंखी, रिंगाल के उत्पाद, मुंज घास के उत्पाद, ऊनी सामान, कालीन, जूट का सामान, ताम्र उत्पाद, घरेलू सामान तो आपको मिलेगा ही, इसके साथ ही अन्य राज्यों से आए शिल्पियों, बुनकरों एवं संस्थाओं के द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें उनकी खास कारीगरी की हुई साड़ियां, चादरें, दरियां, कालीन इत्यादि आप उचित दाम पर सकते हैं। इसके अलावा हाट में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट के बने विशेष उत्पाद आपको अपनी और खींचने में मजबूर तो करंगे ही साथ ही हैदराबादी स्पेशल सूट साड़ी बागेश्वर के थुलमा, चुटका, कोटद्वार की मशहूर पेंटिंग, देहरादून की हिमाद्रि इम्पोरि