Posts

सिंगटाली मोटर पुल निर्माण में सरकार की बेरूखी लोगों के लिए बनी मुसीबतः अभिषेक मैथानी

Image
-उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी सिंगटाली मोटर पुल यथाशीघ्र बनाने के लिए आवाज उठाई यमकेश्वर/पौड़ी। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के यमकेश्वर संयोजक अभिषेक मैथानी ने सिंगटाली मोटर पुल यथाशीघ्र बनाने के लिए आवाज उठाई। उन्होंने कहा ’सिंगटाली मोटर पुल ना बनने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मोटर पुल बनने से गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ेगा और साथ ही 08 जिलों के 35 से अधिक विधानसभाओं को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जोड़गा है। तीन तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग इस सड़क से जुड़े हुए हैं किंतु दुर्भाग्य से इस पुल को निरस्त कर दिया गया। यमकेश्वर के स्थानीय लोगों द्वारा यह पुल के निर्माण के लिए हर स्तर पर ज्ञापन दिया गया एवं निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि इसे कैसे भी कर के जल्द बनाया जाय ताकि लोगो को आवाजाही में आसानी हो।’ सिंगटाली मोटर पुल निर्माण के मामले में अभी तक स्थानीय लोगो द्वारा सांसद व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पुर्व सांसद गढ़वाल एवं वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, विधायक यम्केश्वर रितु खंडूरी, विधायक पौड़ी मुके

चूना मार्किंग, ड्रोनलाईन व प्राथमिक नक्शों के सत्यापन कार्यों में तेजी लाएंः डीएम

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय से वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। उन्होंने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत् विकासनगर की स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि चूना मार्किंग, ड्रोनलाईन व प्राथमिक नक्शों के सत्यापन कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों के नक्शे 15 मार्च से पूर्व भेजे गए हैं वे 1 सप्ताह के भीतर तथा जिन्हें 19 मार्च के बाद भेजे गए हैं वे 2 सप्ताह के भीतर सत्यापन की कार्यवाही करें इसके अतिरिक्त जौनसार बावर क्षेत्र के वर्ग 4 की भूमि का रेगुलाईजेशन प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी विकासनगर को मझौन क्षेत्र से प्रापत अतिक्रमण की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने को कहा। उन्होनंे बताया कि स्वामित्व योजना की भारत सरकार द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। इसलिए व्यक्तिगत रूचि लेकर समयबद्धता के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित

कर्नल अजय कोठियाल ने किया राजनीति के मैदान में उतरने का ऐलान

Image
देहरादून। कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल ने राजनीति के मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। उनकी आम आदमी पार्टी के साथ बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। अप्रैल चैथे सप्ताह के दौरान देहरादून में आयोजित बड़े कार्यक्रम में वो आप के साथ सियासी पारी का आगाज करेंगे। कर्नल अजय कोठियाल ने सोशल मीडिया पर लिखी अपनी पोस्ट में बताया कि वो म्यांमार में अपने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा कर वापस लौट आए हैं। इसलिए अब उन्होंने उत्तराखंड के भले के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार कर्नल कोठियाल की आम आमदी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हो चुकी है। अगले कुछ दिन में वो दिल्ली में आप की सदस्यता ले सकते हैं, इसके बाद अप्रैल चैथे सप्ताह में देहरादून में प्रस्तावित बड़े समारोह में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल खुद उन्हें विधिवत जनता के सामने पेश करेंगे। हालांकि पार्टी उन्हें अभी से सीएम फेस घोषित करेगी, इसकी संभावनाएं कम हैं। उक्त कार्यक्रम के लिए रायपुर रिंग रोड स्थित मैदान को चिन्हित किया जा है। हालांकि अभी अंतिम तिथियां तय होनी शेष हैं।

सामूहिक भागीदारी से उचित प्रबन्धन के साथ अपशिष्ट को कम करना’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

Image
देहरादून। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) एवं अभिव्यक्ति सोसाइटी की संयुक्त पहल से आयोजित कार्यशाला में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ‘सामूहिक भागीदारी के माध्यम से उचित प्रबन्धन के साथ अपशिष्ट को कम करना’ विषय पर चर्चा एवं जानकारियां साझा की गईं। रायपुर विकासखण्ड के सभागार में आयोजित कार्यशाला में कचरे को उचित प्रबन्धन के साथ कम करने को लेकर प्रतिभागियों को अभिव्यक्ति सोसाइटी, स्पेक्स, वेस्ट वाॅरियर एवं ईको ग्रुप के प्रतिनिधियों ने जागरूक किया। कार्यशाला में अभिव्यक्ति सोसाइटी की अध्यक्षा दामिनी ममगाईं ने संस्था द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन को लेकर किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी मानसिकता में बदलाव लाकर सही तरीके से कचरा निस्तारण करने को अपनी जिम्मेदारी समझना होगा। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि रायपुर विकासखण्ड के मुख्य विकास अधिकारी धीरज सिंह रावत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें कचरे के सही प्रबन्धन के लिए हमें अपने घर से ही शुरूआत करनी होगी। उन्होंने कहा कि आज अधिकतर बीमारियां कूड़ा कचरे से होने वाली गं

भारत ऐसा पावन मुल्क जहां कभी किसी ने दीवारें खड़ी नहीं की, यहां सब द्वार ही द्वारः मोरारी बापू

Image
हरिद्वार। इस साल के महाकुंभ पर्व में श्रीक्षेत्र कनखल-हरिद्वार के श्हरिहर आश्रम के पंच दशानन जूना अखाड़ा पीठाधीश आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानन्द गिरि जी महाराज द्वारा मोरारीबापू के व्यासासन में गंगा के तट पर रामकथा का आयोजन किया गया है। इस कथा के निमित्त मात्र यजमान, नैरोबी केन्या स्थित निलेशभाई जसाणी परिवार है। कथा में उपस्थित महामंडलेश्वर पूज्य अवधेशानंद जी, पूज्य पाद कार्षि्ण गुरु शरणानंद जी महाराज, योग ऋषि रामदेवजी महाराज, गीता मनीषी ज्ञानानंदजी, पू. चिदानंद सरस्वती महाराज, इस क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष मदन कौशिक जी, किन्नर समाज के अध्यक्षा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठीजी, अखिलेश्वरानंद , नैसर्गिका गिरीजी, प्रदीप बत्राजी और अनेक साधु-संतों के बीच रामकथा का आज से प्रारंभ हुआ। कथा के प्रारंभ में गीता मनीषी महामंडलेश्वर पू. ज्ञानानंदजी महाराज ने भावपूर्ण उद्बोधन किया। पू. स्वामी कार्षि्ण गुरु श्री शरणानंदजी ने भी अपना स्नेह और वात्सल्य पूरित आशीर्वाद प्रदान किए। सर्वप्रथम बापू ने उपस्थित सभी साधु संतों को विनम्रता से प्रणाम किया और यहां कथा गाने का अवसर मिला उसकी बड़ी प्रसन्नता व्यक्त की। कथ

पेयजल समस्या को लेकर जलसंस्थाल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Image
देहरादून। राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस ने समूचे विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में विकराल हो चुकी है पीने की पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग के नेतृत्व में उत्तराखंड जलसंस्थान पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के नाम संबोधित एक ज्ञापन जलसंस्थान के जलकल अभियंता जयपाल सिंह को सौंपा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ता, जिनमें बड़ी संख्या मे महिलाएं भी शामिल थी। उत्तराखंड जल संस्थान के दफ्तर के बाहर एकत्र हुए और जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था वर्तमान में बुरी तरह से चरमराई हुई है एवं जबकि अभी पूरी तरह गर्मी प्रारंभ भी नहीं हुई है जनता पीने के पानी के लिए बुरी तरह से तरस रही है और त्राहिमाम कर रही है. क्षेत्रीय विधायक की जिम्मेदारी थी की समस्या से जनता को निजात दिलाते लेकिन अपने अकर्मण्यता के चलते खुद तो वह समस्त सरकारी सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं लेकिन ज

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने उठाई किन्नरों के लिए नियमावली की मांग

Image
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने किन्नरों द्वारा शुभ अवसरों पर बधाई लेने के लिए नियमावली बनाने का आग्रह किया है। गोयल ने इस संबंध में जिलाधिकारी देहरादून से वार्ता कर मीटिंग बुलाने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने गोयल को शीघ्र ही मीटिंग बुलाने का आश्वासन दिया। डीएम से वार्ता के पश्चात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने मीडिया से कहा की आज जब किन्नर समाज की स्वीकार्यता बढ़ रही है और वे डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य व्यावसायिक पेशे को अपना रहे हैं, राजनीतिक क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं, यहां तक की महामंडलेश्वर तक घोषित किए जा चुके हैं तथा समाज की मुख्यधारा में उनकी स्वीकार्यता निरंतर बढ़ रही है तब भी काफी संख्या में वे अपने परंपरागत जीविकोपार्जन कार्य को कर रहे हैं, जिसका समाज द्वारा सदैव आदर किया जाता है और उन्हें सहयोग भी मिलता है। विनय गोयल के अनुसार पिछले कुछ समय से इनमें से कुछ द्वारा शुभ अवसरों पर बड़ी धनराशि की अनुचित मांग किए जाने के कारण लड़ाई-झगड़े की सूचना आई है, जिससे समाज में वैमनस्य बढ़ने का खतरा है। इसी समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने आज जिलाधिकारी से वार्ता कर