Posts

संतुलित उर्वरक उपयोग से मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन पर किसान गोष्ठी आयोजित

Image
देहरादून। भारतीय मृदा एवं जल सरंक्षण संस्थान देहरादून एवं कृषि विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से संतुलित उर्वरक उपयोग से मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन विषय पर आयोजित वर्चुअल किसान गोष्ठी में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभाग किया। इस गोष्ठी में उत्तराखण्ड सहित देश के अन्य राज्यों यथा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ व केरल आदि राज्यों के 225 से अधिक किसानों,ं 60 वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। अपने सम्बोधन में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने संतुलित उर्वरक उपयोग एवं फसलों के जैविक स्रोत से पोषण सम्बन्धित परंपरागत तकनीकी ज्ञान के प्रचार-प्रसार की उपयोगिता पर बल दिया ताकि फसल उत्पादन की लागत को कम किया जा सके तथा मृदा उर्वरता को निरन्तर बनाए रखते हुए देश के किसानों की आय में वृद्धि की जा सकंे। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मृदा एवं जल सरंक्षण संस्थान, देहरादून के निदेशक डाॅ एम मधु द्वारा की गई। डाॅ मधु द्वारा अपने सम्बोधन में संस्थान द्वारा मृदा पोषण सम्बन्धित विकस

घरेलू हिंसा पर आॅनलाइन वेबीनार का आयोजन

Image
रूद्रपुर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देसानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज चाण्क्य लाॅ कालेज रूद्रपुर के सहयोग से घरेलू हिंसा पर आॅनलाईन वेबीनार का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने चाणक्य लाॅ कालेज के विधिक छात्र-छात्राओं व लिंक के माध्यम से अन्य उपस्थित व्यक्तियों को घरेलु हिंसा अधिनियम,2005 न्यायालयों में घरेलु हिंसा के वाद दायर करने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये उन्हे जागरूक किया। उन्होने बताया कि संरक्षण अधिकारी द्वारा डीआईआर रिपोर्ट तैयार की जाती है जिसके न्यायालय में समय पर दाखिल न किये जाने के कारण त्वरित निर्णय लेने में देरी होती है।

लाईफाई इनेबल्ड मल्टीपैरामीटर सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम का किया शुभारंभ

Image
ऋषिकेश। गंभीर मरीजों एवं आईसीयू में भर्ती मरीजों में वाइटल पैरामीटर के रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए जरूरी है कि प्रशिक्षित स्टाफ मरीजों की देखभाल के लिए उपलब्ध रहे, जोकि मौजूदा स्थिति में व्यवहारिक रूप से संभव नहीं हो सकता। ऐसे में नव वायरलेस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लाईफाई इनेबल्ड मल्टीपैरामीटर सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम का विकास किया गया है, इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स, ऋषिकेश में विधिवत रूप से किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद थे। नव वायरलेस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के नेशनल हेड भावेश अटल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के इस मुश्किल दौर में देश की सेवा के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए उनकी टीम ने लाईफाई इनेबल्ड मल्टीपैरामीटर सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम का विकास किया है जो वीडियो कॉलिंग फीचर से युक्त है, आधुनिक लाईफाई तकनीक पर आधारित यह समाधान डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ पर बोझ कम कर देगा।उन्होंने बताया कि इसकी मदद से कोविड 19 के मरीजों और विशेष रूप से गंभीर लक्षण वाले म

अगली बरसात से पहले बनेगा रामनगर के निकट धनगढ़ी पुलः अनिल बलूनी

Image
देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज रामनगर के निकट धनगढ़ी नाले का निरीक्षण किया और प्रगति जानी। निरीक्षण में उनके साथ राष्ट्रीय राजमार्ग तथा वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सांसद बलूनी ने कहा कि अगली बरसात से पहले यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा और जनता को बरसात के मलवे के कारण लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। यह प्रोजेक्ट सांसद बलूनी की प्राथमिकताओं में से एक है। सांसद बलूनी के विशेष अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने इस पुल को स्वीकृत किया था। धनगढ़ी और पनौद दोनों नालों के कारण प्रतिवर्ष अनेक दुर्घटनाएं होती थी। अनेक वाहन और नागरिक बरसात में बह जाते थे। प्रस्तावित पुल की कुल लागत 14 करोड़ है। जिसमें कि धनगढ़ी पुल 150 मीटर लंबा होगा और इस पर 7 करोड़ 65 लाख की लागत आएगी। पनौद नाले पर बनने वाले पुल की लंबाई 90 मीटर है और यह छह करोड़ 65 लाख की लागत से बनेगा। इस बीच कार्बेट प्रशासन ने पुल के निर्माण पर रोक लगा दी थी। हाल ही में पुल का निर्माण पुनः प्रारंभ हो गया है। सांसद बलूनी ने निरीक्षण के बाद कहा की इस पुल

कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से अछूता ना रहेः अग्रवाल

Image
ऋषिकेश। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के साथ से क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा आदि विषयों को लेकर विस्तार से समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोविड-19 का संक्रमण भले ही धीरे-धीरे कम हो रहा है परंतु सावधानी व सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड वैक्सीनेशन प्रत्येक व्यक्ति को लगाई जाए व कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से अछूता ना रहे, हर व्यक्ति टीकाकरण से अवश्य लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी तक टीकाकरण नहीं हो पाया है वहाँ पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन करवाए जाएं। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए रोकथाम के प्रयासों को लेकर आवश्यक प्रबंध पहले ही निर्धारित कर लिए जाए एवं व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि मानसून को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों गोहरीमाफी, साहबनगर, चक जोगी

दून व ऋषिकेश में चलाया गया डेंगू मलेरिया जन जागरूकता अभियान

Image
देहरादून। नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश की टीमों के द्वारा तिलक रोड देहरादून एवं ऋषिकेश में एक घंटे का डेंगू मलेरिया जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा घर- घर जाकर पंपलेट वितरित कर जन सामान्य को डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु जागरूक किया तथा डेंगू मलेरिया की रोकथाम ध्नियंत्रण हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत लार्विसाइड इंसेक्टिसाइड का छिड़काव फाॅगिंग कराई गई भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्रों के अधिकारी , कर्मचारी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि मौजूद थे अभी तक जनपद देहरादून में कहीं पर भी डेंगू मच्छर का लार्वा एवं डेंगू धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है। ऋषिकेश 16 जून।कोविड-19 के गंभीर मरीजों एवं आईसीयू में भर्ती मरीजों में वाइटल पैरामीटर के रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए जरूरी है कि प्रशिक्षित स्टाफ मरीजों की देखभाल के लिए उपलब्ध रहे, जोकि मौजूदा स्थिति में व्यवहारिक रूप से संभव नहीं हो सकता।ऐसे में नव वायरलेस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लाईफाई इनेबल्ड मल्टीपैरामीटर सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम का विकास किया गया है, इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग

राज्य विश्वविद्यालयों के 394 पदों पर शीघ्र होगी भर्तीः डा. धन सिंह रावत

Image
देहरादून। राज्य विश्वविद्यालयों में वर्षों से रिक्त चल रहे शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर पदों पर तीन माह के भीतर भर्ती की जायेगी। जबकि एक माह के भीतर सभी विश्वविद्यालयों को डीजी लाॅकर की सुविधा उपलब्ध करानी होगी। विश्वविद्यालयों का दीक्षांत समारोह माह अक्टूबर में आयोजित किया जायेगा। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का एक नया परिसर बनाया जायेगा। उपरोक्त निर्णय उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विधानसभा स्थित सभागार में आयोजित राज्य विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक में लिये गये। डा. रावत ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को वर्षों से रिक्त चल रहे शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर पदों के साथ ही प्रोन्नति के रिक्त पदों को तीन माह के भीतर भरने, अक्टूबर माह में दीक्षांत समारोह आयोजित करने तथा विश्वविद्यालयों में एक माह के भीतर डीजी लाॅकर की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। वर्तमान में राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकांे के 206 तथा शिक्षणेत्तर कार्मिकों के 188 पद रिक्त चल रहे हैं। जिन पर रिक्त नि