Posts

बेरोजगारी को लेकर अपनी पार्टी के नेताओं से पूछे कांग्रेस के युवाः चौहान

देहरादून। भाजपा की प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने युवा कांग्रेस के विधान सभा कूच को औचित्यहीन और पार्टी में चल रहा शक्ति प्रदर्शन बताया। चौहान ने कहा कि बेरोजगारों के हको पर डाका डालने और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण कांग्रेस के कुशासन के आलावा कहीं नहीं मिल सकता। विधानसभा में बैकडोर भर्ती, अन्य विभागों में भी चहेतो को समायोजन सहित भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें पार्टी के बड़े नेताओ से जरूर सवाल करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2017 में सत्ता में आने के बाद पटरी से खिसक चुकी व्यवस्था को ढर्रे पर लाने का काम किया। तब राज्य में खाता न बही जो हरीश रावत कहे वही सही की नई परम्परा चल रही थी और भाजपा की सरकार ने सबसे पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टोलरेन्स की नीति पर कार्य शुरू किया। इसी कारण जनता ने कांग्रेस को हाशिये पर धकेल दिया और भाजपा पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चल रही है और उनको आसान ऋण से लेकर कई रियायते दी जा रही है। सरकार ने साढे़ चार साल में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रो में 7

राजकीय डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगाः सीएम

Image
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषाणा की है कि राजकीय डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगा। पुलिस, राजस्व और ग्राम्य विकास के कार्मिकों को कोविड काल में योगदान के लिये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि राज्य में प्रत्येक विधानसभा सदस्य को दी जाने वाली विधायक निधि में वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु की गई रू 1.00 करोड़ (एक करोड़ मात्र) की कटौती को निर्गत किया जायेगा। गवर्नमेण्ट डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराया जायेगा। इससे लगभग 1 लाख छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। इसका कुल व्यय भार 100 करोड़ रूपए है। राज्य स्थित कैण्ट बोर्ड में निवास करने वाले भूतपूर्व सैनिकों का भवन कर माफ करने हेतु यथोचित कार्यवाही की जायेगी। राज्य में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों के विकास, पलायन की रोकथाम एवं स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु भू-विधियों का अध्ययन कर आवश्यक सुझाव देने हेतु पूर्व मुख्य सचिव/अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राजस्व परिषद् सुभाष कुमार की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया गया है। कॉन्सटेबल, हेड कॉन्सटेबल, सब-इन्सपेक्टर एवं इन्सपेक्टर को कोविड-19 में उनके द्व

राज्य आंदोलनकारियों की मांग सदन में उठाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष का आभार जताया

Image
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह द्वारा राज्य निर्माण आंदोलनकारियो के मुद्दे को सदन में उठाए जाने का प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए नेता प्रतिपक्ष का आभार जताया। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण तत्काल लागू किए जाने की मांग की। कहा राज्य का निर्माण आंदोलनकारियों की बदौलत हुआ है। आंदोलनकारियों के परिजनों को पेंशन और नौकरी दिए जाने की उन्होंने मांग की। कहा समान पेंशन लागू की जाए व कहा राज्य में वह राज्य के बाहर चिन्हीकरण से वंचित तमाम लोगों का चिन्हीकरण किया जाए।

डीएम ने अतिवृष्टि प्रभावितों को तत्काल अहैतुक सहायता प्रदान करने के दिए निर्देश

Image
देहरादून। जनपद में विगत दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ने, भूकटाव होने, लैडंस्लाइड की घटनाएं बढ़ी है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा निरंतर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को प्रभावितों को तत्काल अहैतुक सहायता प्रदान करने, प्रभावित क्षेत्रों में फौरी राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये गये है। आज जनपद के रानीपोखरी में ऋषिकेश देहरादून सम्पर्क मार्ग पर बने जाखन नदी पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को पुल के दोनों तरफ 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात करने, चौतावनी बोर्ड लगाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोनिवि के अधिकारियों को आवागमन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने देहरादून से ऋषिकेश के लिए आने वाले वाहनों को भानियावाला से हरिद्वार-नेपाली फार्म वाले रुट से भेजने तथा ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहनों को नटराज चौक से बाईपास होते ह

लोनिवि मंत्री ने दिए क्षतिग्रस्त पुल की जांच के आदेश

Image
देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिरने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून-ऋषिकेश हाईवे रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने वर्षों पुराने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने पर जांच के आदेश दिए हैं। लोनिवि मंत्री महाराज ने प्रमुख अभियंता लोनिवि हरिओम शर्मा को बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हुए इस पुल की जांच के आदेश देने के साथ-साथ प्रदेश में स्थित सभी पुलों की मॉनिटरिंग के लिए भी विभागीय अधिकारियों को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भी तैयारी सुनिश्चित की जाए। लोनिवि मंत्री ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से दूरभाष पर बात कर उनसे पुलों के ऊपर ट्रैफिक कम करने के साथ-साथ उनके डायर्वट करने के भी निर्देश दिये। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता मुकेश मोहन से कहा है कि भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश की सभी जलविद्युत परियोजनाओं की स्थिति पर नजर रखी जाए।

भाजपा नेता दिनेश रावत ने पुजारियों, आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यत्रियों को सम्मानित किया

देहरादूना। पूर्व निदेशक रेशम फेडरेशन व वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में पुजारियों/ब्राह्मणों एवं फ्रंटलाईन वारियर्स आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोरोना काल में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए उनको प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप सभी पर पुष्प वर्षा करने के पश्चात सभी को खाद्य सामग्री, आयुष किट एवं सैनिटाइजर व मास्क भेंट किए गए। साथ ही सभी उपस्थित लोगों को पौधे भी भेंट कर पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्पित किया गया। इस पुनीत कार्य के लिए भाजपा नेता दिनेश रावत ने हंस फाउंडेशन के भोले जी महाराज और माता मंगला जी का आभार प्रकट किया, जिनका कि इस कोरोना काल में देश और प्रदेश में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर दिनेश रावत ने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर पूरे कोरोना काल में अपने घरों से बाहर निकल कर लोगों की सहायता की और यही भाजपा के संस्कार हैं, जो इस भयानक महामारी में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए जरूरतमंदों की मदद को आगे आये। इस कोरोना काल में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने फ्रंटलाइन वारियर के रू

दो दिवसीय फोटो प्रर्दशनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंत्री ने किया उद्घाटन

Image
देहरादूना। कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा राष्ट्र की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत देहरादून के डाकरा में आयोजित दो दिवसीय फोटो प्रर्दशनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजनों के हिस्से के रूप में, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 23 से 29 अगस्त तक “विशेष सप्ताह” मना रहा है। इसके तहत देशभर में मीडिया की विभिन्न इकाइयों के माध्यम से कई गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की वीरगाथा को नाटक के माध्य्म से प्रर्दशित कर अंग्रेजों से भारत माता की आजादी के लिए उनके बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत सरकार आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है जिसके तहत आज देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के आजादी के दीवानों ने