Posts

ओपन यूनिवर्सिटी में हुई अवैध नियुक्तियों के खिलाफ आप सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में करेगी प्रदर्शनः नेगी

देहरादून। आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा अवैध नियुक्तियों के विरोध में कल आम आदमी पार्टी ,प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को लेकर प्रदर्शन करेगी ,जिसमें पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होकर अपना विरोध जताते हुए पुतला दहन करेंगे। दिगमोहन नेगी ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में जो नियुक्तियां की गई हैं ,वो नियुक्तियां उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कुलपति ने अपने करीबियों को और बीजेपी आरएसएस से जुड़े लोगों को दी । उन्होंने कहा राज्य में कई बेरोजगार हैं जो नौकरी के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लेकिन मंत्री और कुलपति अपने चहेतों को अवैध तरीके से नौकरियां देकर राज्य के युवाओं के साथ धोखा कर रही है जिसके लिए कुलपति को तत्काल बर्खास्त कर शिक्षा मंत्री को भी अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। दिगमोहन नेगी ने कहा धन सिंह रावत ने ओपन यूनिवर्सिटी को बीजेपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना दिया जिसमें अपने पीआरओ,कुलपति के रिश्तेदार,आरएसएस से जुड़े ल

सल्ट के खुमाड पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे कर्नल कोठियालः आप

देहरादून। खुमाड गोलीकांड की 79 वीं बरसी पर कल आप पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल सल्ट के खुमाड स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। सल्ट क्षेत्र के लगभग सभी गांवों से आजादी के आंदोलन की अलख जगी थी, लेकिन खुमाड़ गांव एक ऐसा गांव है जहां 5 सिंतबर 1942 को 4 अमर शहीदों की शहादत से ये पूरा क्षेत्र हमेशा के लिए अमर हो गया। पांच सितंबर 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो मुहिम के दौरान यहां सैकडों लोगों की भीड जुटी थी, जिसे तितर बितर करने के लिए अंग्रेजों ने इस सभा में अंधाधुंध गोलियां चलवा दी थी, और इस गोलीकांड में दो सगे भाई खीमानंद , गंगाराम समेत बहादुर सिंह और चूड़ामणि जी हमेशा के लिए शहीद हो गए। इस गोलीकांड में दर्जनों आंदोलनकारी भी घायल हुए और इन्हीं वीर अमर शहीदों की याद में इस इलाके में हर वर्ष ,ये शहीद दिवस समारोह मनाया जाता है। यहां के वीर शहीदों के आगे अंग्रेज कभी भी टिक नहीं पाए, और यहां हमेशा ही अंग्रेजों को नाकों चने चबाने पडते थे। ये वो वीर भूमि है जिनको याद कर हर प्रदेशवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है। इस कार्यक्रम में कर्

रायपुर की घटना से फिर उजागर हुआ बीजेपी का असली चेहराः आप प्रवक्ता

देहरादून। आप पार्टी प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इस पार्टी में त्रिवेन्द्र शासन काल से ही नाराजगी का दौर चल रहा है, जो समय समय पर विद्रोह के रुप में नजर आता है। उन्होंने आज रायपुर विधानसभा में हुए घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री के आने से पहले ही बीजेपी विधायक और जिला पंचायत सदस्य में आपसी बोलचाल इतनी बढ गई कि वहां मौजूद कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा धन सिंह रावत पहले तो विधायक को चुप कराने लगे, लेकिन जब विधायक चुप नहीं हुए तो धन सिंह रावत को भी वहां से हटने पर मजबूर होना पडा। उन्होंने कहा कि अनुशासन का पाठ पढाने वाली पार्टी का ये चरित्र है कि, जिन कार्यकर्ताओं के दम पर विधायक जीत कर सदन पहुंचते हैं ,उन्हें उनकी औकात में रहने की बात विधायक करते हैं ,जो बडे ही शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब रायपुर विधायक के खिलाफ लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की हो । इससे पहले भी इसी विधानसभा में बीजेपी विधायक पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप लगाए थे। आप प्रवक्ता ने आगे कहा कि, इस पार्टी में अनुशासन नाम की कोई

मुख्यमंत्री ने किया एमडीडीए का आकस्मिक निरीक्षण

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एमडीडीए कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कम्प्यूटर कक्ष में बैठकर भवनों आदि के स्वीकृत हेतु प्राप्त नक्शों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री को सचिव एमडीडीए हरवीर सिंह ने अवगत कराया कि कम्प्यूटर में दर्ज 13561 आवेदनों में से 8109 स्वीकृत किये जा चुके हैं, 1106 आवेदन निरस्त किये गये जबकि 4346 पेंडिंग हैं। मुख्यमंत्री ने पेंडिंग नक्शे के आवेदनों का तुरंत निस्तारण के निर्देश देते हुए जीरो पेंडेंसी के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने अकाउंट सेक्सन का भी निरीक्षण किया तथा वन टाइम सेटलमेंट के प्रस्तावों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस प्रकार की 260 पत्रावलियां 4 दिन पहले की हैं। बताया कि ऐसे प्रकरणों के निस्तारण की अवधि 15 दिन निर्धारित है। मुख्यमंत्री ने सचिव एमडीडीए को एमडीडीए के आय और व्यय का पूरा विवरण भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

टाटा मोटर्स ने वंदना कटारिया को सौंपी कार

Image
रुड़की। हाल ही में पोडियम फिनिश से चूकने वाले ओलंपियनों को अल्ट्रोज सौंपने की घोषणा के अनुसार, टाटा मोटर्स ने आज कार वंदना कटारिया को सौंप दी, जिन्होंने महिला हॉकी में उत्तराखंड से भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वंदना 2013 महिला हॉकी जूनियर विश्व कप में भारत की शीर्ष गोल करने वाली खिलाड़ी रही हैं। वर्षों से अपने सराहनीय प्रदर्शन के माध्यम से, उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता है और अरबों को प्रेरित किया है। उनको कार सौंपने के लिए हैंडओवर समारोह मिडास मोटर्स रुड़की में मुकेश संगल, डीलर प्रिंसिपल और एथलीट के परिवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्रैंड टाटा मोटर्स ने उन भारतीय एथलीटों को ऑल्ट्रोज - द गोल्ड स्टैंडर्ड ऑफ हैचबैक्स की चाबियां सौंपीं, जो हाल में ही हुए टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने से बहुत ही कम अंतर से चूक गए। भले ही उन्होंने मेडल न जीता हो, लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता और अरबों लोगों को अपनी शानदार परफॉर्मेंस से प्रेरित किया। इन खिलाड़ियों को पहचान दिलाने और उन्हें बधाई देने के लिए, टाटा मोटर्स ने अलग-अलग श्रेणियों, जैसे हॉकी, कुश्

युवा भाजपा नेता तरुण आनन्द के निधन पर शोक जताया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा भाजपा नेता तरुण आनन्द के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्व. आनन्द के पटेल नगर स्थित आवास पर जाकर उनके शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने मृतक आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी स्व.आनन्द के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आमजन की शिकायतों को सुना, अधिकारियों को दिये निस्तारण के निर्देश

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिये। जनता मिलन कार्यक्रम में आए सभी लोगों की शिकायतों का पंजीकरण किया गया और उन्हें रजिस्टर में दर्ज किया गया। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी की शिकायतों को पूरी गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अपनी समस्याएं लेकर आने वालों में कुछ दिव्यांग भी थे। मुख्यमंत्री खुद उनके पास गए और उनकी शिकायतों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता दर्शन कार्यक्रम में प्राप्त सभी जन शिकायतों की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी। अधिकारी पूरी गंभीरता से सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता से करें। यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कङी कार्रवाई की जाएगी। हरिद्वार के रवि सिंह रौथाण द्वारा यह बताए जाने पर कि उनके पिताजी की शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद जीपीएफ की राशि देने में अनावश्य