Posts

सीएम धामी ऋषिकेश में जन आशीर्वाद रैली में हुए शामिल, की एक दर्जन घोषणाएं

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में जन आशीर्वाद रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने 12 घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्यामपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ऋषिकेश स्थित संजय झील का सौन्दर्यीकरण कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। बैराज स्थित झील पर साहसिक पर्यटन एवं वाटर स्पोर्ट्स प्रारंभ कराएं जाएंगे। ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। ऋषिकेश में मां गंगा की धारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप में त्रिवेणी घाट पर लाया जाएगा। कैम्पा योजना के अन्तर्गत वनों से सटे गांवों जैसे सत्यनारायण मंदिर से गौहरीमाफी, साहबनगर, भट्टोवाला, रूषाफार्म (गुमानीवाला) में सड़क तथा विद्युत एवं अन्य जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराई जाएगी। गुलदार प्रभावित क्षेत्र रायवाला, साहबनगर, खदरी के निवासियों की जानमाल की सुरक्षा का प्रबन्ध किया जाएगा। खदरी, लक्कडघाट, गुमानीवाला, रूषाफार्म, भट्टोंवाला, छिद्दरवाला आदि क्षेत्रों में हाथी व अन्य वन्यजीवों से सुरक्षा के प्रबन्ध किए जाएंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौहरीमाफी, साहबनगर, ठाकुरपुर (खैरीखुर्द),

सीएम धामी ने पौध उपहार व जन्मदिन पर पौधे लगाने की सीख दीः वृक्षमित्र डॉ सोनी

Image
देहरादून। पौधों को भावनाओं से जोड़कर कार्य कर रहे वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बहुत-बहुत बधाई दी। कहा पौधों को उपहार में भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक कर रहा हूं। पौधे उपहार में देने की प्रेरणा मुझे मेरे माता स्व0 कुंती देवी व पिता स्व0 मोहन राम से मिली। हम घर गांव के लोग हैं हमारा व्यवसाय गाय, भैस, बकरी पशुपालना था उनके चारे के लिए मेरे पिता जी पौधों को लगाने के लिए लाया करते थे मैंभी सपने माता व पिता जी के साथ पौधे लगाने के लिए जाया करता था मेरी माता जी पौधे लगाने के लिए मुझे पौधा देती थी में उस पौधे को अपने पिता जी को लगाने के लिए उनके हाथ मे देता था बचपन के इस पौध लेन देन की सीख ने पौधा उपहार में देने की प्रेरणा दे डाली जिसे मेने पौध उपहार में देने की परम्परा बनाई। आज जिसका परिणाम समाज मे दिख रहा है। कहा जब में ऊंचे ओहोदो पर बैठे लोगों को पौधे उपहार में देने जाता था लोग कई व्यंग्य मारा करते थे पौधा कौन उपहार में देता हैं आजतक किसने पौधे भेंट किए हैं पौधे कोई उपहार में देने की चीज हैं लेकिन मैंने हिम्मत नही हारी उसका नतीजा में

देवस्थानम बोर्ड में सुरक्षित हैं सभी के अधिकारः महाराज

Image
देहरादून। सरकार प्रदेश में स्थित पर्यटन और पौराणिक धार्मिक स्थलों को लगातार विकसित करने में लगी है। अनेक धार्मिक सर्किट बनाए गए हैं। चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मैं बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का गठन किया गया है। देवस्थानम बोर्ड में सभी तीर्थ पुरोहितों के हक हकूक दस्तूर और अधिकार यथावत रखे गए हैं। उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को शिमला रोड स्थित कड़वा पानी, मानक सिद्ध में पर्यटन विभाग की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत निर्मित करवाये गये एवरग्रीन रेजिडेंसी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण के अवसर पर कही। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को शिमला रोड स्थित कड़वा पानी, माणक सिद्ध क्षेत्र में 60 लाख की लागत से निर्मित ऐवर ग्रीन रेजीडेंसी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण किया। आवास गृह का निर्माण पर्यटन विभाग की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थी सौरव सेमवाल द्वारा करवाया गया है। इससे पूर्व सतपाल महाराज ने माणक सिद्ध के दर्

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सीएम ने किया पौधारोपण

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली की वजह से भारत को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री का विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में श्री केदारनाथ का पुनर्निर्माण कर उसे विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल बनाने का उनका सपना साकार हो रहा है। बद्रीनाथ पुनर्निर्माण योजनाओं पर भी कार्य गतिमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा एवं विधायक खजान दास ने भी वृक्षारोपण किया।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी व सीएम धामी ने किया स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर वाटिका पार्क, गोविंदगढ़ सेवा बस्ती देहरादून में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इसके बाद कोरोनेशन अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मरीजों को फल वितरण किया और उनका हालचाल जाना। उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने गांधी शताब्दी अस्पताल में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष/विधायक मदन कौशिक, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह करेंगी राजपुर रोड स्थित डिजाइनर शोरूम का उद्घाटन

Image
देहरादून। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री, मॉडल, डांसर और सलमान खान स्टारर फिल्म रेस 3 में काम कर चुकी डेजी शाह 18 सितंबर को देहरादून में राजपुर रोड स्तिथ डिजाइनर शोरूम आर बेलिया का उद्घाटन करेंगी। डेज़ी शाह उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डेज़ी शाह के आलावा भारतीय फिल्म अभिनेत्री मायरा सरीन जिन्होंने मुख्य रूप से तेलुगु फिल्म उद्योग में काम किया है, निर्माता कशिश खान जो वर्तमान में अर्जुन रामपाल और अमीषा पटेल अभिनीत अपनी आगामी फिल्म मिस्ट्री ऑफ टैटू पर काम कर रही हैं, और मॉडल व अभिनेता अश्विनी कपूर भी शामिल रहेंगे।.देहरादून शहर में आर. बेलिया डिज़ाइनर शोरूम की शुरुआत रचना भट्ट द्वारा की जा रही है। आर. बेलिया अपनी तरह का एक अनूठा एथनिक वुमेन वियर शोरूम है और यहाँ मुंबई के कई उल्लेखनीय डिजाइनरों के संग्रह देखने को मिलेंगे। रचना भट्ट मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस पर्पल बुल एंटरटेनमेंट की निदेशकों में से एक हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस फिल्म मेकिंग, वेब सीरीज़, टीवी शो, आदि के लिए जाना जाता है। रचना फैशन डिजाइनिंग और पोशाक में सक्रिय रूप से

हीरो मोटोकॉर्प ने कोविड प्रभावित परिवारों के लिए कल्याण पैकेज लॉन्च किया

Image
हरिद्वार। राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड की राज्य सरकार को 13 एम्बुलेंस सौंपने के एक दिन बाद, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड-मोटरसाइकिल और स्कूटर की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता-ने आज 60 कोविड-19 प्रभावित परिवारों के लिए एक अनूठा समर्थन कार्यक्रम शुरू करके राज्य के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत किया। कोविड-19 राहत के लिए अपने अथक प्रयासों को जारी रखते हुए हीरो मोटोकॉर्प के कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) प्लेटफॉर्म हीरो वीकेयर” ने उन बच्चों जिन्होंने अपने एक या दोनों माता-पिता या अभिभावकों को, और महिलाओं जिन्होंने हरिद्वार जिले में कोविड-19 से अपनी पतियों को खो दिया, के लिए कल्याणकारी उपायों की घोषणा की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बीर सिंह बुधियाल अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार ने कहा हम हीरो मोटोकॉर्प के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य में असाधारण सामुदायिक सेवाएं प्रदान करने की दिशा में हमारे प्रयासों का समर्थन करने का बीड़ा उठाया है। हमारे सहयोगी प्रयासों और हीरो मोटोकॉर्प जैसे कॉरपोरेट्स की प्रतिबद्धता के माध्यम से, हम कोविड