Posts

सीएम धामी अनंत कुकरेती के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे उनके घर

Image
देहरादूना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोगीवाला स्थित गंगोत्री विहार में स्वर्गीय अनंत कुकरेती के परिजनों से मुलाकात करने पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री धामी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद एवं मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि स्वर्गीय अनंत कुकरेती की स्मृति में शहीद द्वार बनाया जाएगा।

सीएम धामी ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर ऋषिकेश एम्स में व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकेश एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री के दौरे संबंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री धामी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाए। प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था भलि भाँति चेक कर ली जाएँ और कोविड प्रोटकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सूचना पंकज पांडेय, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी समेत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि से उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट्स का शुभारम्भ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष

विकास कामों के लिए स्वीकृत किये 40 लाख

टिहरी। ग्राम पंचायत ओड़ाड़ा, पसर एवं तमियार का भ्रमण कर गावों के सर्वांगीण विकास के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने 40 लाख रूपए तक के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओड़ाड़ा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया। ग्राम पंचायत ओड़ाड़ा, पसर एवं तमियार के भ्रमण के बाद संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां ग्रामीणों में विकास कार्यों के प्रति ललक देखने को मिली है। पूर्व यह क्षेत्र सड़क व शिक्षा विहीन था। मगर अब विकास कार्यों के बाद यह क्षेत्र सड़क व शिक्षा दोनों से जुड़ चुका है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओड़ाड़ा के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह बच्चे ही राष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों की ओर विकास के लिए विभिन्न कार्यों के लिए सौंपे गए 90 प्रतिशत प्रस्तावों को उन्होंने स्वीकृति प्रदान की। जिस पर ग्रामीणों ने कै

पितृ अमावस्या पर स्नान के लिए हरकी पैड़ी का रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

हरिद्वार। अमावस्या स्नान को देखते हुए हरिद्वार में बुधवार सुबह 4 बजे से यातायात प्लान स्नान की समाप्ति तक लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है। साथ ही शहर के अंदरूनी मार्गों पर जाम से बचने को भी यातायात प्लान लागू किया है। अमावस्या स्नान के दिन बड़े पैमाने पर लोग पित्र विसर्जन को भी हरिद्वार पहुंचते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लोग ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर हरिद्वार आते हैं। दिल्ली, मेरठ मुज्जफरनगर की ओर से हरिद्वार आने वाले ट्रैक्टर ट्राली व बस ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे। छोटे वाहनों कार व जीप हरिराम इंटर कालेज मैदान, गड्ढा पार्किंग, रोडीबेलवाला व पंतद्वीप पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। बिजनौर और नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली व बस बैरागी कैंप पार्किंग मैदान में पार्क होंगे। देहरादून-ऋषिकेश की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली और बसें जयराम मोड़ कट से टर्न कराकर पंतद्वीप पार्किंग में खड़ी की जाएंगी। तुलसी चौक से देवपुरा चौक के मध्य किसी भी प्रकार का वाहन प्रतिबंधित रहेगा। शंकराचार्य चौक से तुलसी चौक की ओर लोकल पब्ल

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला’

Image
’देहरादून।’ कैंट विधानसभा में रविंद्र सिंह आनंद प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों का संख्या कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आषीश मिश्रा द्वारा चार किसानों की निर्मम हत्या को लेकर के केंद्र सरकार द्वारा एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्रवाही नहीं किए जाने पर बल्लीवाला चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया एवं जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर आप प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है और तानाशाही में आंग्रेजी हुकूमत को बहुत पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार के राज्य मंत्री के पुत्र ने प्रदर्शन कर रहे किसनों पर गाड़ी चढ़ा कर निर्मम हत्या की उससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार की नजर में किसानों एवं आम आदमी की कोई वकत नहीं है। वे चाहे तो कभी भी इन्हें कीड़ेे मकोड़े की तरह मसल सकते है। रविंद्र आनंद ने कहा िकइस इस प्रकार की तानाशाही बहुत अधिक दिन नहीं चलेगी। अब जनता ने देख लिया है कि भाजपा द्वारा किस प्रकार के कुकृत्य किए जा रहे है, जिसमें निर

श्रीनगर की चार पेयजल योजनाओं को शीघ्र मिलेगी स्वीकृतिः डॉ. धनसिंह रावत

Image
देहरादून। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की चार महत्वकांक्षी पेयजल योजनाओं को राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत शीघ्र स्वीकृति प्रदान मिलेगी। इसके लिए पेयजल निगम के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 128 पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है। इनके शीघ्र पूरा होने पर क्षेत्र की पेयजल समस्याएं दूर हो जायेंगी। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षेत्र के 10 स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जायेगा जो पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। आंगनबड़ी, स्कूल एवं अस्पतालों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराये जायेंगे। क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को मिशन के तहत फीटर एवं पलम्बर का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सचिवालय स्थिति डीएमएमसी सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को क्षेत्र की प्रस्तावित चार महत्वकांक्षी पेयजल योजनाओं का एक सप्ताह के भीतर शासनादेश जारी करने के निर्देश

वैश्य समाज का नाम ऊंचा करने के लिए स्पीकर अग्रवाल को सम्मानित किय

Image
ऋषिकेश। वैश्य सभा, बिजनौर के पदाधिकारियों ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का विकास कार्यों के लिए एवं वैश्य समाज का नाम ऊंचा करने के लिए पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के महामंत्री एवं वैश्य सभा बिजनौर के सदस्य मुकुल अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा के अंदर एवं ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व कार्य किए है।उन्होंने इन कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाई है। श्री मुकुल अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित करते हुए कहा है कि वह धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और निरंतर जन सामान्य की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहते हैं। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने भी बिजनौर से आए वैश्य सभा के प्रतिनिधिमंडल का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर मुकुल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, ऋषभ जिंदल, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा, सुरेश अग्रवाल आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।