Posts

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को सरकार तैयारः डॉ. धनसिंह रावत

Image
देहरादून। सूबे में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्यनज़र सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है। कोरोना के नये वेरियेन्ट ओमीक्रॉन से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। राज्य की सीमाओं,ं एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर कोरोना टेस्टिंग बढ़ाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों के लिए 6572 ऑक्सीजन बेड तथा 1016 वेंटीलेटर्स आरक्षित कर दिये गये है। राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोन की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कोरोना के नये वेरियेन्ट ओमीक्रॉन से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। डॉ. रावत ने बताया कि राज्य में कुल 13674 ऑक्सीजन बेड है। जिनमें से 6572 ऑक्सीजन बेड कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित कर दिय गये है। उन्होंने कहा कि अकेले स्वास्थ्य विभाग के पास मेडिकल कॉलेज सहित 8179 ऑक्स

पहले आपस की लड़ाई सुलटाओ फिर जनता को बरगलाओः जोशी

Image
देहरादून। चुनाव से पहले ही कॉंग्रेस से आ रही टूट की खबरों पर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कॉंग्रेस के लिए कहा, पहले आपस की लड़ाई सुलटाओ फिर जनता को बरगलाओ, उत्तराखंड में कॉग्रेस अब तुम से न हो पाएगा। हरीश रावत का पीसी में भाजपा सरकार और सोशल मीडिया में अपने दिल्ली दरबार पर लगाए पर लगाए आरोपों पर पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए उन्हांेने कहा कि एक तरफ तीन दिन से हरीश रावत फेसबुक पर लगातार पोस्ट लिखकर खुद को सीएम पद का चेहरा न बनाने का दर्द बयां करना और उनके विरोधियों का दिल्ली दरबार में जमे रहना कहीं न कहीं कॉग्रेस में पंजाब की तरह बड़ी टूट के संकेत दे रहा हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मीडिया में लगातार झूठे बयान देकर उसे सच साबित करने की कोशिश में हैं, लेकिन देवभूमिवासी उनके झांसे में नहीं आने वाले पहले हरीश रावत को अपने कॉंग्रेस शासित राज्यों में उत्तराखंड से बहुत अधिक मौजूदा तेल की कीमतों को कम करवाकर महंगाई नियंत्रण का काम करना चाहिए। वर्तमान में कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल डीजल के दामों की बात करे तो महार

तुलाज इंस्टीट्यूट में आयोजित हुए ग्लोबल एजुकेशन एंड कॉरपोरेट लीडरशिप अवार्ड्स

Image
देहरादून। तुलाज़ इंस्टिट्यूट ने आज कॉलेज परिसर में लाइफ वे टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एलडब्ल्यूटी) द्वारा स्थापित ग्लोबल एजुकेशन एंड कॉरपोरेट लीडरशिप अवार्ड्स (जीईसीएल अवार्ड्स) की मेजबानी की। इस अवसर पर सूरजमल यूनिवर्सिटी, किच्छा के कुलपति एच.एस. धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुरस्कार समारोह का आयोजन देश के विभिन्न हिस्सों से अकादमिक और औद्योगिक उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। तुलाज़ इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ संदीप विजय को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ निदेशक के रूप में सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर का पुरस्कार तुलाज़ इंस्टिट्यूट को प्रदान किया गया, सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट सेल का पुरस्कार अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय को दिया गया, लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रोफेसर प्रेम लाल जोशी ने जीता और वहीँ विज्ञान और नवाचार में महिला पुरस्कार डॉ ग्रेस मैरी कनागा ने जीता। बाद में मुख्य अतिथि ने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। जीईसीएल पुरस्कार किसी व्यक्ति, लोगों के

कांग्रेस व बीजेपी न 21 साल उत्तराखंड को लूटा, अब प्रदेश को लुटने नहीं देंगेः दिनेश मोहनिया

Image
देहरादून। आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने देहरादून की कैंट विधानसभा में तीन जनसभाएं की। आप की इस जनसभा में सुबह कैंट विधानसभा में पहुंचते ही उनका आप कार्यकर्ताओं ने सैंकडों की संख्या में एकत्रित होकर भव्य और जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले कैंट विधानसभा के प्रेमनगर पहुंचे आप प्रभारी,जनसभा को किया संबोधित सबसे पहले वो प्रेमनगर पहुंचे। जहां नवीन बिष्ट समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मौजूद विशाल जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज हर नेता और पार्टी वोट मांगती हैं लेकिन हमें यह समझना अति आवश्यक है कि हमें वोट देना क्यों है। सब लोग वोट मांगने आते हैं लेकिन कोई भी दल और नेता यह नहीं कहता कि वोट देना क्यों है। उन्होंने कहा कि हर पांचवे साल यही नजारा पूरे देश में देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही करना है तो फिर अन्य पार्टियों और आप पार्टी में फर्क क्या रह जाएगा। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को कहा कि हमें आप पार्टी को वोट क्यों देना है यह मैं समझाने आया हूं और नहीं देना वोट तो क्यों नहीं इसका फर्क बताने आया हूं। उन्होंने कहा कि आप पा

राजनीतिक दलों के साथ प्रचार-प्रसार सामग्री की दरों को लेकर हुई बैठक

Image
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की सत्त निगरानी हेतु प्रचार-प्रसार में उपयोग हेतु लायी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री की दरें निर्धारित किए जाने हेतु जिलाधिकारी के आदेशानुसार गठित समिति द्वारा जनपद देहरादून के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के साथ आज नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी की अध्यक्षता में कोषागार सभागार में एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों द्वारा निर्धारित की गई दरों पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में जनपद देहरादून के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों भारतीय जनता पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी एवं सीपीआई(एम) के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में रोमिल चौधरी, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषधिकारी, जगदीश लाल, अपर मुख्य नगर आयुक्त, सुनील कुमार रतूड़ी सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रतिभा पन्त, राज्य कर अधिकारी, राजीव गुप्ता उपकोषाधिकारी एवं भरत सिं

सीएम धामी ने 77 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

Image
नई टिहरी/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा घनसाली के अंतर्गत अमन रेजीडेंसी लॉज प्रांगण चमियाला में विभिन्न विकास की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 3 करोड़ 38 लाख लागत की कुल 07 योजनाओं का लोकार्पण किया। जबकि 74 करोड़ 55 लाख लागत की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। लोकार्पण में ग्रामीण निर्माण विभाग की 06 जबकि लघु सिंचाई विभाग की एक योजना शामिल है। शिलान्यास में लोक निर्माण विभाग की 15, ग्रामीण निर्माण विभाग की 04 जबकि जल संस्थान व जल निगम की एक-एक योजना शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य जब 25 वॉ स्थापना दिवस मना रहा होगा, तब राज्य सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणी एवं आदर्श राज्य होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। सरकार इसके लिए कृतसंकल्प है। सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कर रही है। जिसके तहत प्रत्येक विभाग को आने वाले 10 साल का रोड मैप तैयार करने को कहा गया हैं। उन्होने कहा लोगों की राय एवं संवाद, विकास में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका

सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दून मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना। दून मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। दून मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री के हाथ का एक्सरे कराने के बाद उनके हाथ पर प्लास्टर बांधा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ पर मंगलवार को मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान चोट लग गई थी।