Posts

यूपी से उत्तराखंड हस्तांतरित विकास प्राधिकरणों के कार्मिकों को पेंशन लाभ दे सरकारः मोर्चा

Image
विकासनगरा। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की नियमावली के तहत भर्ती हुए कार्मिकों को पेंशन आदि लाभ देने की बात कैबिनेट में रखी, जोकि सराहनीय कदम है, लेकिन इसके साथ सरकार को उत्तर प्रदेश के विकास प्राधिकरणों में अपनी वर्षों की सेवा देने के उपरांत उत्तराखंड राज्य में हस्तांतरित हुए कार्मिकों को भी पेंशन सुविधा अनुमन्य करनी चाहिए, जैसा कि इस मामले में कई बार पत्रावली उच्च स्तर पर गतिमान रही, लेकिन कार्मिकों को कोई लाभ नहीं मिल पाया। नेगी ने कहा कि राज्य/ विकास प्राधिकरणों के मामले में उच्च न्यायालय, उत्तर प्रदेश ने वर्ष 20/11/10 में प्राधिकरणों के समस्त कार्मिकों को पेंशन आदि लाभ दिए जाने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार शासनादेश दिनांक22/12/11 के द्वारा सभी कार्मिकों को पेंशन सुविधा दी जा रही है, लेकिन उत्तराखंड राज्य में इन कार्मिकों को कोई सुविधा नहीं है द्य जहां तक वित्तीय बोझ का सवाल है ये प्राधिकरण लाभ कमाने वाले संस्थान हैं तथा सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं पड़े

डीएम ने स्पोर्ट्स कालेज रायपुर में बनाये गए कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया

Image
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर में बनाये गए कोविड केयर सेन्टर का औचक निरीक्षण कर कोविड संक्रमण के बढते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेन्टर में, स्टॉफ, आक्सीजन बैड, आक्सीजन की व्यवस्था सहित कोविड केयर सेन्टर में अवस्थित सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां कार्यरत चिकित्सकों एवं अन्य नर्सिंग स्टॉफ से वार्ता कर कोविड केयर सेन्टर की सुविधाओं एवं अन्य आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सेन्टर में सभी तैयारियां एवं उपकरण सक्रिय रखे जाएं यदि किसी उपकरण एवं सामग्री की आवश्यकता हो तो पूर्व में ही व्यवस्था कर ली जाए ताकि यदि कोविड के मामले बढते हैं तो लोगों को समय से उपचार किया जाए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं जागरूकता में जुटे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से बनाये गए कोविड संक्रमण ज

तुलाज इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया छठा एनुअल स्पोर्ट्स डे

Image
देहरादूना। तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आज स्कूल परिसर में छठे एनुअल स्पोर्ट्स डे मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भारतीय फ्रीस्टाइल रेसलर साक्षी मलिक मौजूद रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय फ्रीस्टाइल रेसलर सत्यव्रत कादियान और सेवानिवृत्त भारतीय एथलीट भीम सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ओवरऑल चौंपियनशिप ट्रॉफी ट्रोजन हाउस को प्रदान की गई जबकि उपविजेता ट्रॉफी ओलंपियन हाउस को प्रदान की गई। स्पार्टन हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट हाउस घोषित किया गया और टाइटन हाउस को बेस्ट डिसिप्लिन हाउस का पुरस्कार दिया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ, जिसके बाद रिबन कटाई और ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर तुलाज़ इंस्टिट्यूट की बीजेएमसी लैब का भी उद्घाटन भी किया गया। बाद में तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रौनक जैन ने छठे एनुअल स्पोर्ट्स डे मीट के उद्घाटन की घोषणा की। छात्रों को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि साक्षी मलिक ने कहा, मैं यहाँ मौजूद सभी छात्रों के खेल प्रदर्शन को देखकर बेहद खुश हूँ और गर्व महसूस कर रही हूँ। स्कूल स्तर पर आयो

आप के मसूरी विधानसभा कार्यालय गढ़ी कैंट में वर्चुअल संवाद के लिए पोर्टेबल स्टूडियो स्थापित

Image
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा कार्यालय डाकरा (गढ़ी कैंट) में वर्चुअल संवाद के लिए पोर्टेबल स्टूडियो स्थापित किया गया है। इस स्टूडियो के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार का कार्य किया जाएगा। आप पार्टी के मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बोहरा ने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया हैं। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अब जो भी प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा वह वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। अपने इस स्टूडियो में हम कुछ मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जनसंवाद करेंगे। वहीं हमने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को यह बता दिया है कि आगे से आप जनसंवाद के लिए वर्चुअल माध्यम को अपनाएं एवं अपनी बात पूरी स्पष्टता से लोगों के सामने रखें साथ ही साथ कोरोना महामारी के बारे में भी लोगों को अलर्ट करें। श्याम बोहरा कहते हैं कि यह चुनाव का वक्त है और हमें अपने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगो तक अपनी बात भी रखनी है परंतु हमारी पहली प्राथमिकता यह ह

आचार संहिता लागू होने से चंद घंटे पूर्व पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात

देहरादूना। चुनाव आचार संहिता लागू होने से चंद घंटे पूर्व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 2001 के पुलिसकर्मियों को 2-2 लाख रूपये देने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। बता दें कि ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर बीते लम्बे समय से पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्मृति दिवस परेड के दौरान खुले मंच से घोषणा की गयी थी कि 2001 में भर्ती हुए सिपाहियों को सितम्बर माह से ग्रेड पे दे दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने इसका शासनादेश जल्द लागू किये जाने की बात कही थी। लेकिन जब सीएम की घोषणा के दो माह बाद भी जब शासनादेश जारी नहीं किया गया तो पुलिस परिजनों का धैर्य समाप्त हो गया और पुलिस परिजनों का धैर्य समाप्त हो गया और उनके द्वारा मुख्यमंत्री आवास व सचिवालय कूच किया गया था। पुलिस कर्मियों की नाराजगी को देखते हुए आज सरकार द्वारा 2001 बैच के पुलिसकर्मियों को एकमुश्त 2-2 लाख रूपये देने के शासनादेश जारी कर दिये गये है।

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा विधानसभा चुनाव का मतदान, आचार संहिता लागू

Image
देहरादूना। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की रणभेरी शनिवार को बज गई। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव का मतदान होगा। विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। नई दिल्ली में केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील च्रंदा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों के बीच 15 जनवरी तक राजनैतिक रैलियों पर रोक लगाई गई है। कोविड केसों के कम होने पर ही रैली करने की अनुमति दी जाएगी। उत्तराखंड में दूसरे चरण में चुनाव होगा। 21 जनवरी से उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी तारीख 28 जनवरी होगी। नाम वापसी 31 जनवरी तक हो सकेगी। चंद्रा ने बताया कि 10 मार्च 2022 को मतगणना होगी। चुनाव प्रचार पर बोलते हुए चंद्रा ने कहा कि चुनावी रैली, रोड शो, बाइक रैली, नुक्कड़ सभाओं पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ वर्चुअल कैंपेन की ही अनुमति होगी। चुनाव की समाप्ति के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस पर रोक होगी। चुनाव आयोग

हमें हर हाल में प्रदेश की जनता एवं अपने कार्यकर्ताओं को कोरोना से सुरक्षित रखना है: श्याम बोहरा

Image
देहरादून। आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बोहरा ने राज्य में बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए कहा है कि सरकार और चुनाव आयोग एक सर्वव्यापी गाइडलाइंस तय करें और वह गाइडलाइन सभी दलों के लिए मान्य हो। जिसमें सभी राजनैतिक दल एवं उनके कार्यकर्ता और जनता सब सुरक्षित रहे। कहा मैं अपने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा तय किए गए सभी गाइडलाइंस का पालन करूंगा एवं अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर प्रचार-प्रसार करने के लिए निवेदन करूंगा। साथ ही साथ अगर जरूरत पड़े तो हम डिजिटल जनसभा का भी आयोजन कर सकते हैं। हमें हर हाल में प्रदेश की जनता एवं अपने कार्यकर्ताओं को सुरक्षित रखना है।