Posts

गढ़वाल सभा ने डा. निधि उनियाल प्रकरण की जांच अधिकारी के छुट्टी पर चले जाने पर उठाया सवाल

Image
देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून द्वारा डॉ निधि उनियाल प्रकरण के संबंध में उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में एक प्रेस वार्ता की जिसमें सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना एवं महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि आज लगभग 10 दिन बीत जाने के बावजूद डॉ निधि उनियाल प्रकरण में सरकार द्वारा एक समिति का गठन करना और समिति के अध्यक्ष मनीषा पंवार का छुट्टी पर चले जाना क्या दिखाता है। यह हम सभी भली-भांति जानते हैं, हमें बड़ा अफसोस होता है कि जिन डॉक्टरों ने कोरोना काल में विशेषकर डॉ निधि उनियाल जैसे डॉक्टरों ने दिन रात एक कर के जनमानस की मदद की आज उन्हीं देव तुल्य डॉक्टर के साथ ऐसा अशोभनीय बर्ताव किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में पहाड़ों में डॉक्टरों की भारी कमी है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है वहीं दूसरी ओर देहरादून में डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारियों के गलत व्यवहार से क्षुब्ध होकर नौकरी छोड़ने पर विवश हो रहे हैं यह उत्तराखंड जैसे नवोदित राज्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना एवं महासचिव गजेंद्र भंडारी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश

भक्तों की अटूट आस्था का केन्द्र कुंजापुरी मंदिर

Image
टिहरी। कुंजापुरी देवी मंदिर देवी कुंजापुरी मां को समर्पित सुंदर रमणीक स्थलों में से एक है। पर्वत की चोटी पर स्थित मन्दिर से इसके चारों ओर प्रकृति की सुंदर छ्टा के दर्शन होते हैं। समुद्रतल से लगभग १६४५ मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस मन्दिर से आप कई महत्वपूर्ण चोटियों जैसे उत्तर दिशा में स्थित बंदरपूंछ (६३२० मी), स्वर्गारोहिणी (६२४८ मी.), गंगोत्री (६६७२ मी.) और चौखम्भा (७१३८ मी.) को देख सकते हैं। दक्षिण दिशा में यहां से घाटी में स्थित ऋषिकेश, हरिद्वार और आस पास के संपूर्ण क्षेत्र का भव्य एवं नयनाभिराम दृश्य दिखाई देता है। मन्दिर की पौराणिकता के संदर्भ में स्कन्दपुराण, केदारखण्ड से प्राप्त विवरण के अनुसार जब देवी सती के प्रजापति दक्ष के हवन कुण्ड में अपनी बलि देने के पश्चात शोकमग्न भगवान शिव ने देवी सती के जलते हुये शरीर को उठाकर विचरण करना शुरू किया तो इस स्थान पर देवी का वक्षभाग (कुंज) गिरा था इसी लिये इसे कुंजापुरी के नाम से जाना गया और इसकी गणना भारतवर्ष में स्थित 52 शक्तिपीठों में होती है। कुंजापुरी शक्तिपीठ ५२ शक्तिपीठों में से एक है। यह मन्दिर भक्तों की अटूट आस्था का केन्द्र है। क

DM ने कृषक उत्पादक संगठन अनुश्रवण समिति की बैठक ल

Image
रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) निर्माण, संवर्धन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की ली। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इन महत्वपूर्ण योजनाओं से जहां जिले में कृषि एवं उससे जुड़े क्षेत्र का विकास होगा साथ ही इसके अलावा कई नई कृषि आधारभूत संरचनाओं का भी सृजन एवं संवर्धन होगा। कृषकों की आय बढ़ाने में दोनों केंद्रीय योजनाएं मददगार साबित होंगी। जिलाधिकारी ने डीडीएम नाबार्ड को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रथम वर्ष की एफपीओ गठन की उपलब्धियां सूचीवार बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करना सुनिश्चत करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि संगठनों के लिए बनाए जा रहे बिजनेस प्लान को भी आगामी बैठक में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि कृषि से सम्बन्धित रेखीय विभागों के अधिकारियों से भी सुझाव लेते हुए उनके उनके महत्वपूर्ण सुझाव भी बिजनेस प्लान में शामिल किये जा सकें। डीडीएम नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी ने बताया कि सेन्ट्रल सैक्टर स्कीम के अन्तर्गत जनपद में कृषक उत्पाक संगठन बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एफपीओ का गठन कार्य पा

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता में एमए तृतीय सेमेस्टर की पूजा चौहान, टाई एंड डाई में बीए प्रथम वर्ष की सोनाक्षी राज और रंगोली में काजल विजेता बनी। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का प्राचार्य डा. रेनू नेगी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत उन्हें उचित अवसर देने की है। गृह विज्ञान विभाग की डा. पुष्पा कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता कराने का लक्ष्य प्रतिभागियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा करना है। व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा चौहान प्रथम, एमए प्रथम सेमेस्टर की लाइसा खान द्वितीय और बीए द्वितीय वर्ष की काजल तृतीय रही। टाई एंड डाई प्रतियोगिता में सोनाक्षी राज प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की विनीता द्वितीय और बीए प्रथम वर्ष की अलीशा तृतीय रही। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में काजल प्रथम, रूपाली द्वितीय और शीतल रावत तृतीय रही। विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा. प्रीति, डा. इंदिरा जुगरान, डा. कविता काला, डा. रजनी गुसाईं, डा. साक्षी शुक्

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर

Image
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ सालों में गौरैया खत्म होने की कगार पर है। विशेषज्ञों के अनुसार शहरों में लगातार हो रहे प्रदूषण, अनाजों में रासायनिक दवाइयों के इस्तेमाल और रेडिएशन के वजह से गौरैया पर इसका बुरा असर पड़ा है। अगर जल्द इस विलुप्त हो रहे पक्षियों को संरक्षित और संरक्षण करने का काम नहीं किया गया तो एक दिन यह पक्षी नजर नहीं आएंगे। मोबाइल टावर से निकलने वाले विकिरण, रासायनिक अनाज गौरैया के प्रजनन और अंडे देने की क्षमता में बुरी तरह से प्रभावित हुई है। शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी गौरैया विलुप्ति की कगार पर है। जिसका मुख्य कारण लगातार कंक्रीट के मकान है ऐसे में अगर जल्द इनके संरक्षण के उपाय नहीं किए गए तो सुंदर चिड़िया हम सब देखने को तरस जाएंगे। विश्व गौरैया दिवस हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है। गौरैया के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उददेश्य से वर्ष 2010 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी। पिछले कुछ समय से गौरैया की संख्या में काफी कमी आई है और इनके अस्तित्व पर संकट

डीएम आर. राजेश कुमार ने मतदान को पत्नी संग लाइन में लगकर किया अपनी बारी का इंतजार

Image
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। विधानसभा चुनाव लोकतंत्र के महोत्सव में आज मतदान दिवस के अवसर पर जनपद में प्रातः 8ः00 बजे से मतदान शुरू हुआ। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने पत्नी डॉ0 एम हारिका के साथ समर वैली पब्लिक स्कूल तेगबहादुर रोड आराघर में बूथ संख्या 1 पर मतदान किया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं को मतदान करने की अपील की। जिलाधिकारी ने पत्नी संग कतार में लगकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। मतदान की कतार में जिलाधिकारी की नजर एक वरिष्ठ नागरिक दंपति पर पड़ी जो बाद में आये थे, जिलाधिकारी ने उन बुर्जुग दंपति को अपने आगे लाइन पर लगाकर मतदान को भेजा। जिलाधिकारी के इस व्यवहार को देख अन्य मतदाता प्रसंचित हुए, तथा जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए, अपने से उम्र दराज लोगों की किसी भी रूप में सेवा का संदेश की प्रेरणा से आत्मसात भी हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने बूथ परिसर में स्थापित अन्य मतदान बूथ का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया एवं बूथ में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट को समुचित व्यवस्था को सुगम बनाए

देवप्रयाग विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी का पलड़ा भारी

Image
देेहरादून, संवेदना न्यूज। देवप्रयाग विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मन्त्री प्रसाद नैथानी के सामने यूकेडी और भाजपा के प्रत्याशी दूसरे स्थान के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। देवप्रयाग सीट मन्त्री प्रसाद नैथानी की परम्परागत सीट रही है जहाँ से नैथानी ने तीन बार चुनाव जीतकर दो बार मन्त्री रहे हैं एक बार तिवारी सरकार में तथा दूसरी बार हरीश रावत सरकार में शिक्षा एवं पेयजल मन्त्री रहे हैं, नैथानी देवप्रयाग में विकास के पर्याय हैं, जिस कारण अन्य प्रत्याशी उनके सामने बौने साबित हो रहे हैं। उनके द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल विश्वविद्यालय का चौरास परिसर, देवप्रयाग संगम पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का परिसर, हिन्डोलाखाल में एन सी सी अकादमी का निर्माण, कई विद्यालयों की स्थापना और कईयों का उच्चीकरण किया गया, सैकड़ों सुदूरवर्ती गाँवों को सड़क से जोडा गया, सैकड़ों गाँवों में पानी पहुंचाया गया, देवप्रयाग तक कुम्भ क्षेत्र घोषित किया गया। कई बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया गया, पाँच हजार अतिथि शिक्षकों की भर्ती करवाने के साथ-साथ अनेक विकास कार्य किये गए। नैथानी धार्मिक, कर्मठ और मृदु स्वभाव