Posts

ग्राम पंचायतों के सुनियोजित विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री चैपाल’ शुरू की जाएगी

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के ऐसे गांव जो भारत के प्रथम गांव हैं, उनके सुनियोजित विकास के लिए ‘‘मुख्यमंत्री प्रथम ग्राम समेकित विकास योजना’’ शुरू की जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने माणा में आयोजित कार्यक्रम में सीमाओं पर स्थित गांवों को अंतिम गांव की बजाय प्रथम गांव कहा था। ये गांव देश के प्रथम गांव के साथ प्रहरी भी हैं। हमारी पहली प्राथमिकता इन गांवों का सुनियोजित विकास होना चाहिए। गांवों में स्वच्छता के लिए ‘मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र’ योजना शुरू की जायेगी। जिसमें प्रत्येक गांव में एक पर्यावरण मित्र (स्वच्छक) की तैनाती की जायेगी। ग्राम पंचायतों के सुनियोजित विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री चैपाल’ शुरू की जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं किसी गांव में जाकर चैपाल में प्रतिभाग करेंगे। “मुख्य सेवक चैपाल“ में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी करेंगे। सचिवालय में पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे गांवों में धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक आधार पर कुछ दिवस वहां के लिए विशेष महत्व के होते हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकार

#DG सूचना बंशीधर तिवारी ने दिया पत्रकारों का डाटा बेस तैयार कराने का आश्वासन

Image
-उत्तरांचल प्रेस क्लब ने किया सूचना महानिदेशक का स्वागत देहरादून, (गढ़ संवेदना)। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी का आज उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यालय में क्लब कार्यकारिणी की ओर से स्वागत किया गया। यूपीयू के सम्मेलन में शामिल होने के पश्चात पहली बार क्लब कार्यालय पहुंचने पर क्लब पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्च, डायरेक्ट्री व स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर क्लब पदाधिकारियों व वरिष्ठ पत्रकारों की महानिदेशक के साथ पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, महामंत्री ओपी बेंजवाल, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा, विकास गुसाईं, शूरवीर भंडारी व राजीव थपलियाल ने पत्रकारों के बीमा, पेंशन व मान्यता से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने मध्य प्रदेश सरकार की पत्रकारों के लिए 20 लाख रुपये की बीमा योजना का उदाहरण देते हुए इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी सभी पत्रकारों के लिए अंशदान आधारित जीवन बीमा योजना आरंभ करने, प्रदेश भर में सक्रिय सभी पत्रकारों क

कांग्रेस सात नवंबर को माणा से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेगी

Image
-14 से 19 नवंबर के बीच पूरे प्रदेश में यात्राएं निकाली जाएंगी -राज्य के धार्मिक स्थलों से मिट्टी व जल एकत्र कर राहुल गांधी को सौंपेंगे कांग्रेसी देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस सात नवंबर को चमोली के सीमांत गांव माणा से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेगी। 14 से 19 नवंबर के बीच पूरे प्रदेश में यात्राएं निकाली जाएंगी। राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों से मिट्टी और जल एकत्र कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सौंपेंगे। साथ ही राहुल की यात्रा में अब आने वाले राज्यों में जगह जगह इस जल और मिट्टी के साथ पौधे भी रोपे जाएंगे। राज्य में यात्रा के दौरान राहुल द्वारा उठाए जा रहे राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही स्थानीय मुद्दे भर्ती घोटाला, अंकिता भंडारी हत्याकांड, कानून व्यवस्था समेत सभी ज्वलंत मुद्दों को जनता के सामने रखा जाएगा। कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को बल देने के लिए स्थानीय स्तर पर भी याताएं निकालने का कार्यक्रम तय कर दिया है। कुमाऊं मंडल के बाद आज शनिवार को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गढ़वाल मंडल के कांग्रेस नेताओं

अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के सदस्यों ने सीएम के समक्ष रखीं अपनी सममस्याएं

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के सदस्यों ने भेंट कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर शासन के उच्चाधिकारियों के साथ विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के समक्ष समन्वय समिति द्वारा प्रस्तुत मांगों पर बिन्दुवार चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कर्मचारी संगठनों की विभिन्न मांगों पर समितियों का गठन कर समयबद्ध तरीके से कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि इन समितियों में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल किये जाएं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कर्मचारी संगठनों की विभिन्न समस्याओं का सकारात्मक ढ़ंग से समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान आपसी बातचीत से ही संभव है। हमें आन्दोलन या हड़ताल की सोच को बदलकर आपसी सहमति से ही समस्याओं का समाधान पर ध्यान देना चाहिए, यह राज्य हम सबका है। राज्य के विकास की हमारी किसी एक ही नही बल्कि सामुहिक यात्रा है। कर्मचारियों के हित में राज्य सरकार द्वारा अनेक निर्णय लिये गय

30 रुपये नहीं देने से नाराज नशेड़ी ने लाठी-डंडों से पीटकर व्यापारी को मौत के घाट उतारा

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के तहसील क्षेत्र के सानदेव घोरपट्टा कस्बे में 30 रुपये नहीं देने से नाराज एक नशेड़ी युवक ने खौफनाक खूनी खेल खेला। रुपये नहीं देने से नाराज नशेड़ी युवक ने व्यापारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव के लिए आयी पत्नी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। तहसील मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित सानदेव घोरपट्टा में ननपापो निवासी प्रह्लाद सिंह (55) पुत्र धनराज सिंह की अपनी दुकान और होटल है। प्रहलाद सिंह का परिवार भी इसी मकान में रहता है। शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे अटलगांव निवासी 35 वर्षीय सोहन लाल पुत्र गणेश राम उनकी दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि उसने दुकानदार से 30 रुपये की मांग की। दुकानदार ने उसे रुपये देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इससे गुस्साए सोहन लाल ने पास में पड़े डंडे से प्रह्लाद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची प्रहलाद की पत्नी कलावती देवी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रह्लाद की पत्नी के सिर, पीठ, हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। स

राज्य स्थापना दिवस पर भ्रष्टाचार के खिलाफ यूकेडी करेगी प्रदर्शन

Image
देहरादून। नौ नवम्बर को उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर मे यूकेडी के सभी कार्यकर्ता अपने अपने जिला एवं नगर मुख्यालय में रैली या जुलूस की शक्ल में सभी सदस्यों के साथ जाकर जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट/तहसीलदार कार्यालय में जमा होकर नारेबाजी करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड के वर्तमान जंगल रज सरीखे घटनाक्रम (अंकिता जघन्य हत्याकांड, पूर्व एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्षों द्वारा अपने पद के दुरुपयोग करने संबंधित कृत्य) की सीबीआई जांच करने हेतु ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रेषित करेंगे। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने पार्टी के सभी केंद्रीय व जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने मे नाकाम साबित हुई है। सरकार के खिलाफ चौतरफा आक्रोश है। सेमवाल ने कहा कि यह सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम से लेकर गोल्डन कार्ड तक का मसला हल करने मे नाकाम साबित हुई है। यह सरकार कर्मचारी विरोधी है। भर्ती घोटालों के जिम्मेदारों के

स्मार्ट सिटी के रुके हुए कार्यों को जल्द पूर्ण करवाया जाएः पंकज मेसोन

Image
देहरादून (गढ़ संवेदनाा)। #दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून के मुख्यालय में एक बैठक आहूत हुई जिसमे व्यापार मंडल के पध्धिकारी गण उपस्थित रहे और स्मार्ट सिटी से जुड़े हुए कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में सबसे एहम मुद्दा दुकानों के जो छज्जे प्रशासन द्वारा 2 साल पहले तोड़े गए थे उनका निर्माण कार्य अभी तक नही हो पाया है जिससे व्यापारी वर्ग को आए दिन धूप और बरसात को झेलना पढ़ता है जिससे व्यापारी का सामान खराब होता है। दुकानों में छज्जे ना होने के कारण ना तो वह अपनी दुकान का नाम बोर्ड पर प्रकाशित कर पा रहा है जिससे ग्राहकों को भी असुविधा का समान करना पढ़ रहा हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से यह भी ज्ञात हुआ है की बाजार की दुकानों के छज्जों का टेंडर पास हो चुका हैं परंतु अभी तक छज्जों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ हैं। पूर्व में यह भी तय हुआ था कि पहले बाजार के चार स्थानों पर अलग अलग जगह पर छज्जों के सैंपल तैयार कर बाजार में व्यापारियों को दिखाया जाएगा लेकिन अभी तक यह कार्य शुरू ही नही हो पाया जिससे दुकानदार छज्जे ना होने की वजह से बहुत रोश में हैं। संरक्षक सुशील अग्रवाल द्वारा कहा