Posts

मुनादी पूरी होते ही पहुंचेगा भारी सुरक्षा बल

हल्द्वानी। बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण हटाने को लेकर नए साल की शुरुआत में रेलवे की तरफ मुनादी करवाई जाएगी। इसके साथ ही पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बलों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार नौ कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भी सुरक्षा के लिहाज से पहुंचेगी। इसके अलावा रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) की दस कंपनी आनी है। पहले इसकी पांच कंपनी बुलाई जा रही थीं। हाई कोर्ट के आदेश पर बनभूलपुरा क्षेत्र से रेलवे की करीब 78 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया जाना है। अतिक्रमण की जद में करीब 4365 घर आ रहे हैं। बड़ी कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रखना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहेगी। इसके लिए लगातार बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है। सबसे पहले ढोलक बस्ती क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

नए साल के स्वागत को देहरादून के क्लब और रेस्तरां तैयार

देहरादून। वर्ष 2023 का स्वागत करने के लिए द्रोणनगरी पूरे उल्लास के साथ तैयार है। शहर के प्रमुख होटल, क्लब, रेस्तरां व रिसार्ट नए साल का उत्सव मनाने के लिए सज गए हैं। नव वर्ष के उत्सव में लोग म्यूजिकल नाइट, बालीवुड नाइट व लाइव कांसर्ट के साथ लजीज पकवानों का आनंद भी उठा पाएंगे। इसके लिए सभी तैयारी होटल व रेस्तरां संचालकों ने कर ली है। नया साल का उत्साह और संकल्प लिए लोग नए साल का स्वागत करने को तैयार हैं। मसूरी, ऋषिकेश, त्यूणी, चकराता जैसे पर्यटक स्थलों में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कई जगह लोग डीजे की धुन पर थिरकेंगे तो लजीज व्यंजन का भी आनंद लेंगे। वहीं कुछ लोग परिवार व अपनों के बीच इन जगहों पर नए साल का जश्न मनाएंगे। पूजा पाठ के लिए मंदिर और प्रार्थना के लिए चर्च भी नए साल पर तैयार हैं।

हत्या कर बोरे में लाश रखने वाला आरोपी गिरफ्तार, पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था झगड़ा

Image
देहरादून। दो दिन पहले बोरे में लाश रखकर फरार हुए हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल व स्कूटी बरामद कर ली जिसने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर उसका मृतक से झगडा हुआ था जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी। शनिवार को यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 29 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि संजय कालोनी के एक मकान के अन्दर एक व्यक्ति का शव कटटे के अन्दर रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक का नाम मौहम्मद अशरफ अलवी है तथा इसके द्वारा गुलिस्तान म्यूचुअल बेनेफिट निधि लिमिटेड के नाम से भगतसिंह कालोनी में कार्यालय खोला हुआ है तथा इसके साथ एक सोहेल पुत्र मौहम्मद नौशाद निवासी नजीबाबाद भी रहता था जो 22 दिसम्बर को कमरा बंद करके गया था। जिसके बाद पुलिस ने सोहेल की तलाश शुरू की तथा उसके मोबाइल नम्बर की लोकेशन प्राप्त की जिसके बाद गत दिवस सोहेल को गीतांजलि एन्क्लेव के पास पार्क से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से मृतक के दो मोबाइल व स्कूटी बरामद कर ली। पूछताछ

ऋत्विक संजीवी ने ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन पुरुष एकल टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

देहरादून। तमिलनाडु के ऋत्विक संजीवी, उम्र 19 वर्ष, ने अपना प्रशिक्षण हेटसन बैडमिंटन सेंटर, थिरुथंगल से प्राप्त करते हुए, सतीश कुमार को बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के योनेक्स-सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग के फाइनल में 21-18, 21-14 से हराया। उन्होंने राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट के पुरुष एकल खिताब जीत हासिल करते हुए तमिलनाडु के पहले खिलाड़ी बनकर फिर से इतिहास रच दिया है। ऋत्विक ने पिछली बार 2019 में नेशनल चौंपियनशिप में अंडर 17 बॉयज सिंगल्स का खिताब जीता था, ऐसा करने वाले वह तमिलनाडु के पहले खिलाड़ी भी हैं। वह दिसंबर 2021 में आयोजित बांग्लादेश इंटरनेशनल चौलेंज टूर्नामेंट में भी उपविजेता रहे, जिसमें दुनिया भर के प्रतिभागी शामिल हुए थे। इस अवसर पर बोलते हुए हेटसन बैडमिंटन सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक (चीफ मेंटर) अजीत हरिदास ने कहा, “यह एक बड़ी उपलब्धि है और हमें ऋत्विक पर बेहद गर्व है। कोचिंग स्टाफ की मदद और उनकी प्रशिक्षण की विधि के साथ समर्पित लगातार कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। हमें खुशी है कि उन्हें उनकी क्षमता के लिए पुरस्कृत किया गया है। हम विभिन्न पृष्

सुरक्षा जवानों व सुपरवाइजर की भर्ती 3 से 13 जनवरी तक

िहरी। जनपद के समस्त विकासखण्डों में आगामी 3 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक सुरक्षा जवानों/सुपरवाईजर की भर्ती का आयोजन एससीसीआई सिक्योरिटी इण्डिया लिमिटेड कम्पनी, देरादून द्वारा किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को विकासखण्ड चम्बा, 4 को फकोट (नरेन्द्रनगर), 5 को भिलंगना, 6 को जाखणीधार, 7 को थौलधार, 9 को जिला सेवायोजना कार्यालय में 10 को देवप्रयाग, 11 को कीर्तिनगर तथा 13 को जौनपुर विकासखण्ड मुख्यालय में 11 बजे से आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विकासखण्डों क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता10 वीं 12 वीं पास है वे 21 से 35 वर्ष आयु के हो शिवरों में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसके लिए पंजीकरण शुल्क रू. 350 केवल चयनित अभ्यर्थियों से लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का ट्रेनिंग देहरादून में दिया जाएगा। उन्होने कहा कि भर्ति के दौरान कोविड-19 के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

सूचना विभाग के अपर निदेशक डा. अनिल चंदोला को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

Image
देहरादून। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड के अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राणा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में दोनों अधिकारियों को विदाई दी गई। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला की सूचना विभाग में एक कुशल प्रशासक के रूप में बड़ी छवि रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर विभाग को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सूचना महानिदेशक ने कहा कि मनुष्य के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण समय उसका सेवाकाल होता है। हमारे जीवन का यह अनमोल समय होता है, क्योंकि राष्ट्र सेवा के लिए अपना योगदान देने का यह सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अनिल चंदोला एवं गोपाल सिंह राणा ने सूचना विभाग में लंबे समय तक सेवाएं दी। उन्होंने दोनों अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य एवं सुखमय जीवन की कामना की। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि यदि हम किसी कार्य को दिल से करते हैं, तो मन में ऊर्जा का संचार स्वतः ही हो जाता है। जब कर्म के प्रति भावना जुड़ी होती है, तो वह मन को संतुष्टि

राज्य सरकार आमजन के सहयोग से प्रदेश को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने का कार्य करेगी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं दी है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा आने वाले वर्ष में राज्य सरकार आमजन के सहयोग से प्रदेश को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता ने राज्य के इतिहास में पहली बार किसी सरकार को पुनः पूर्ण बहुमत से विजय बनाया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के विशेष सहयोग से राज्य सरकार, उत्तराखंड के चौमुखी विकास एवं सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड के संकल्प को लेकर निरंतर कार्यरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्ष राज्य सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में अपने वादे के अनुरूप राज्य में “यूनिफॉर्म सिविल कोड“ लागू करने हेतु उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का कार्य किया। फाइनल ड्राफ्ट के आधार पर समान नागरिक संहिता प्रदेश में लागू किया जाएगा। समान नागरिक संहिता कानून असमान निष्ठाओं को