Posts

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

Image
हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्ती से बुलडोजर चल रहा है। आज (शनिवार) भी एक बार फिर नगर निगम के एमएनए दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में मेला क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला में स्थित एक बड़े इलाके पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन के पीला पंजा चलाया। अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में की जाएगीनगर निगम पर हरिद्वार को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी है। इसी के तहत हरिद्वार नगर निगम शहर की सूरत संवारने में लग गया है। चाहे मेला क्षेत्र हो या फिर निगम क्षेत्र, हर जगह किए गए अतिक्रमण को नगर निगम पूर्व में चिन्हित कर चुका है। चिन्हित किए गए तमाम अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। आज सुबह रोड़ी बेलवाला इलाके में नगर निगम प्रशासन ने अपना पीला पंजा उतार दिया। इस इलाके में नगर निगम पूर्व में कई बार नोटिस जारी की लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील कर चुका है। इसके बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाए। जिसको लेकर आज नगर निगम ने प्रशासन और पुलिस टीम के साथ अतिक्रम

उत्तराखंड में 28 मार्च को होगी जी 20 की पहली बैठक

Image
रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में आगामी 28 से 30 मार्च के बीच आयोजित होने वाली जी 20 बैठक की तैयारियां अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जी 20 बैठक की तैयारियों में जुटी हुई है। राज्य सरकार के लेकर केंद्र सरकार तक के मंत्री जी 20 बैठक की तैयारियों का पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। शनिवार 25 मार्च को नैनीताल-उधमसिंहनगर के सांसद और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रामनगर पहुंचे और 20 बैठक की तैयारियों का जायजा लिया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को जहां कुछ कमियां दिखी, उसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए। केंद्रीय मंत्री ने कोसी बैराज के सौंदर्यीकरण के साथ ही महाविद्यालय और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने जा रही जी-20 की बैठक देश में नया इतिहास लिखने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस में भाग लेने वाले मेहमानों का स्वागत करने

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार पहुंचकर संतों से भेंटकर लिया आशीर्वाद

Image
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी जी महाराज, शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य जी स्वामी राजेश्वराश्रम जी महाराज और निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह जी से भेंट की और संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया।

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने को रूरल इनक्यूबेटर बिजनेस की मुख्य भूमिका

Image
देहरादून। यूसर्क द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत समाजसेवी गीता धामी द्वारा यूसर्क के द्वितीय महिला प्रयोग धर्मी सम्मान एवं दिव्य हिमगिरि के हिमालयी नारी शक्ति सम्मान प्रदान किए गए। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन सांइस टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय विज्ञान प्रयोग धर्मी महिला सम्मान 2023 एवं पांचवा हिमालयी नारी शक्ति सम्मान 2023 का आयोजन देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा उत्तराखंड राज्य की महिलाओं के स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों के अंतर्गत राज्य के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिनमें 10 उद्यमिता विकास केंद्रों की स्थापना की गई है। प्रोफेसर अनीता रावत ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना के विकास एवं उद्यमशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में कुल 26 प्रयोगश

बैठक में डीएम ने दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Image
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद में विभिन्न विभागों की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में एक आवश्यक बैठक ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों, राजस्व, वन, स्वास्थ्य, पेयजल निगम, सिंचाई आदि सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनपद क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अपने-अपने विभाग से संबंधित भूमि का ब्यौरा एकत्रित करने के साथ ही भूमि की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जहां पर लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है वहां अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु संबंधित विभागों द्वारा संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि सभी संबंधित विभाग प्रत्येक माह विभागीय भूमि संपत्ति का स्थलीय निरीक्षण करते रहे तथा जहां पर अवैध कब्जा हो रहा हो उसे हटाने के पूरे प्रयास किए जाएं। जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्दे

केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर डीएम ने ली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा

Image
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चंद्रापुरी से गौरीकुंड घोड़ा-पड़ाव तक स्थलीय निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निरीक्षण में उपस्थित अधिकारियों जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, डीडीएमए, सुलभ, पेयजल, विद्युत आदि विभागों को निर्देश दिए हैं कि उनके स्तर पर यात्रा व्यवस्थाओं में जो भी मरम्मत कार्य एवं निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाए हैं उन कार्यों को हर हाल में 15 अप्रैल, 2023 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चंद्रापुरी में जो पुल पर रैलिंग का कार्य किया जाना है उसे तत्परता से पूरा किया जाए। इसके साथ ही जिन दुकानों का अधिग्रहण किया गया है उन दुकानों का भी तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि यात्रा के दौरान जाम की स्थिति न बने। इसके साथ ही कुंड से गौरीकुंड तक

बीडीसी जखोली की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाए बिजली, पानी व सड़क से जुड़ी समस्याएं

Image
रुद्रप्रयाग। क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार जखोली में आयोजित की गई। इस दौरान जन प्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क सहित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी। शनिवार को क्षेत्र पंचायत की आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य, बरसिर राजेश्वरी देवी ने जखोली चैरा मोटर मार्ग के ग्राम सभा कपणियां से बच्चवाड तक पानी की निकासी हेतु पक्की नाली का निर्माण करने के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत ललूडी शीला भण्डारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललूडी भवन मरम्मतीकरण, शौचालय व गैस चूल्हा की आवश्यकता के संबंध मे, प्रधान ग्राम पंचायत डंगवाल गांव पुरुषोत्तम लाल ने राजस्व ग्राम घणत गांव में आंगनवाडी भवन बनाने व राजकीय प्राथमिक विद्यालय डंगवाल गांव विद्यालय भवन पुर्ननिर्माण के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत नरेन्द्र सिंह रावत ने खेल मैदान बगड के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण, प्रधान ग्राम पंचायत लड़ियासू ने लखपत लाल ने नवनिर्माण भवन आंगनवाडी व मिलन केन्द्र पंच