Posts

मुख्य सचिव को सेवा विस्तार दिया जाना दुर्भाग्यपूर्णः मोर्चा, सरकार मामले में करें पुनर्विचार

Image
-प्रदेश में काबिल अफसरों की भरमार -मुख्य सचिव का कार्यकाल रहा है अव्यवस्थाओं भरा -पत्रावलियां रास्ते में ही तोड़ती रही दम -अधिकारियों में खौफ नहीं मुख्य सचिव का -सरकार मामले में करे पुनर्विचार विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा कल मुख्य सचिव श्री एस.एस. संधू को 6 माह का सेवा विस्तार दिया गया है, जोकि प्रदेश के काबिल अफसरों पर कुठाराघात है। नेगी ने कहा कि मुख्य सचिव का कार्यकाल एवं उनकी कार्यशैली बहुत ही निराशाजनक रहीय यहां तक कि अधिकारियों में इनका कोई खौफ नहीं रहा, जिस कारण पत्रावलियां एक पटल से दूसरे पटल पर पहुंचने में दम तोड़ती रही तथा लोगों को सही समय पर न्याय मिलना तो दूर, पत्रावलियां ढूंढे नहीं मिल पाई। कई मामलों में उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद भी मातहत अधिकारियों ने रिपोर्ट आख्या तक उपलब्ध नहीं कराई। कई पत्रावलियां रास्ते में ही गुम हो गई, जिसकी वजह से सरकार की छवि को भी दाग लगा। उक्त के अतिरिक्त मुख्य सचिव की लचर कार्यशैली की वजह से अधिकारियों ने काम पर ध्यान देना बंद कर दिया। मोर्चा सरकार से मांग कर

पछवादून कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

Image
-चमोली हादसे पर सीएम जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मागेंः लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल विकासनगर। उत्तराखंड कांग्रेस के निर्देश पर पछवादून कांग्रेस कमेटी द्वारा चमोली में नमामि गंगे परियोजना के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी प्लांट) में करंट दौड़ने से वहां मौजूद 16 लोगों की मौत और 11 लोग के झुलसने के हृदय विदारक मामले में मारे गए लोगों के प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व पुतला फूंका। इस मौके पर कांग्रेस की पछवादून जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन करने वाली आउटसोर्स एजेंसी और यूपीसीएल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में भारी बरसात एकम आसमानी बिजली गिरने कि घटनाए घटित हो रही है तथा ऐसी परियोजनाओं पर काम करते समय सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए थे परन्तु जिस प्रकार से घटना घटित हुई है, उससे राज्य सरकार, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन करने वाली आउटसोर्स एजेंसी और यू

बहुत लगाव है उत्तराखंड से: भाग्यश्री, विभिन्न हस्तियों को प्रदान किए अवार्ड

Image
देहरादून। थ्री फिंगर एंटरटेनमेंट की ओर से यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित एक होटल में एक्सीलेंसी आईकॉनिक अवार्ड देने का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आई विभूतियों को उनके विभिन्न उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्यों के लिए अवार्ड प्रदान किए गए। यह अवार्ड मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा प्रदान किए गए। आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने अनेक राज्यों से आए कलाकारों एवं विभिन्न विभूतियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य से उनका लगाव काफी नजदीक से रहा है, यही कारण है कि वे अनेक बार इस राज्य में आ चुकी है। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह सभी विभूतियों के लिए निश्चित रूप से एक बहुत ही अच्छा एवं शक्तिशाली प्लेटफार्म है। उन्होंने इस मौके पर मैंने प्यार किया गीत को अपने ही एक अलग अंदाज में गाते हुए कहा कि देहरादून ने मुझे इतना अधिक आकर्षित कर लिया है कि यहां पर मैं अब बार-बार आऊंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज बहुत से ऐसे कलाकार एवं विभूतियां है, जिन्हें अपने टैलेंट धरातल पर लाने चाहिए। इसके लिए उनक

बकाया भवन कर हुआ माफ, मोर्चा को मिली सफलताः नेगी

Image
-नगर पालिका विकासनगर का वर्ष 2005 से 2016 तक कालातीत भवन कर का है मामला -लगभग 3 साल कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता विकासनगर, गढ़ संवेदना न्यूज। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बताया कि नगर पालिका परिषद, विकास नगर के वित्तीय वर्ष 2005-06 से 2015-16 तक कालातीत भवन कर में (2.5 प्रतिशत अतिरिक्त) छूट प्रदान किए जाने को लेकर मोर्चा द्वारा लगभग 3 वर्ष कड़ा संघर्ष किया गया, जिसके उपरांत शासन ने 30 मार्च 2022 को निदेशक, शहरी विकास को कार्रवाई के निर्देश दिए एवं उक्त के क्रम में निदेशक ने 7 अप्रैल 2022 को अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, विकासनगर को प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिएद्य. उक्त मामले में मोर्चा को सफलता हाथ लगी, लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से काफी विलंब हुआ द्य नेगी ने कहा कि विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि आदेश निर्गत होने के उपरांत इन एक-डेढ़ वर्षो में नगरपालिका लगभग 80 फीसदी भवन स्वामियों से अतिरिक्त भवन कर वसूल चुका है। उक्त वसूली के मामले में मोर्चा भवन स्वामियों से ली गई अतिरिक्त धनराशि वापस कराने हेतु फिर से प्रयास करेगा।

देहरादून के सभी कार्यालयों में स्थापित होंगे सेनेटरी वेन्डिंग मशीनः सीडीओ

Image
देहरादून। जनपद में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने विकासभवन सभागार में ‘मेरी सहेली सैनेटरी नैपकीन पेैड वैण्डिंग मशीन‘ की स्थापना एवं संचालन सम्बन्धी प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में आपूर्तिकर्ता फर्म मै0 यूनिवर्सल सेल्स, दिल्ली-54 के प्रतिनिधियों द्वारा बाल विकास परियोजना, शहर देहरादून की 143 आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को प्रशिक्षित किया गया। इसी क्रम में बाल विकास परियोजना, कालसी, चकराता, डोईवाला, रायपुर, विकासनगर एवं सहसपुर के कुल 751 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लगने वाली वैण्डिंग मशीन की आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्तियों को माहवारी स्वच्छता जागरूकता के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही वैण्डिंग मशीन के बारे में जनसामान्य को और अधिक जागरूक करने पर बल दिया गया। उन्होंने जनपद के समस्त राजकीय कार्यालयों में वैण्डिंग मशीन लगवाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये गये। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहित चैधरी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी दिशा शर्मा, सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्

हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव ड्रोन प्रौद्योगिकी की अपार संभावनाओं को करता उजागर: प्रो.चंदर कुमार कृषि मंत्री

Image
#कृषि मंत्री प्रो. चंदर कुमार ने पालमपुर में हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव 2023 और ड्रोन प्रदर्शनी का किया उद्घाटन देहरादून/हिमाचल प्रदेश। पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश सरकार ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से प्रतिष्ठित चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (सीएसकेएचपीकेवी) में हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव 2023 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। 4 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञों, हितधारकों और ड्रोन उत्साही लोगों की एक उल्लेखनीय सभा आयोजित की गई, जो विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी क्षमता का पता लगाने के लिए एक जुट हुए। हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री प्रोफेसर चंदर कुमार ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और कहा कि ड्रोन की विस्तृत श्रृंखला राज्य, किसानों और पर्यटन उद्योग के लिए बहुत महत्व रखती है। उन्होंने नई प्रौद्योगिकियों की शुरूआत के माध्यम से कृषि को आधुनिक बनाने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव 2023 कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में ड्रोन प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग क

कोटेश्वर महादेव मंदिर जहां सबसे बड़े शिवलिंग पर अपने पूरे परिवार सहित विराजमान हैं भगवान शंकर

Image
टिहरी। कोटेश्वर महादेव मंदिर उत्तराखंड के उन पवित्र तीर्थों में से एक है जहां मन और मस्तिष्क अद्भुत ऊर्जा से भर जाता है। उत्तरवाहिनी मां भागीरथी की आवाज से ऐसा लगता है कि मां गंगा स्वयं भगवान शंकर की स्तुति कर रही है। चारों दिशाएं पर्वतों से घिरी हुई हैं। इस स्थान की सुंदरता मन को मोह लेती है। सच्चे साधक व भक्त भक्तजनों के लिए यह स्थान कैलाश के समान पवित्र है। भक्त त्रिकाल दर्शनी त्रिलोक शिव वह प्राकृतिक रूपी मां जगदंबा की दिव्य ऊर्जा से जुड़ जाता है। भक्तजन जब शिव कुंड में स्नान करने के बाद मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रवेश करते हैं तो भगवान शंकर के दिव्य स्वरूप के दर्शन करके वह धन्य हो जाते हैं। शिव के सबसे बड़े शिवलिंग जिस पर भगवान शंकर अपने पूरे परिवार सहित विराजमान हैं भक्तजन दर्शन पाकर असीम कृपा को प्राप्त करते हैं भगवान कोटेश्वर महादेव सर्व चेतना हैं, शंभू हैं। इस स्थान पर प्रतिफल जागृत अवस्था में विराजमान हैं। सच्चे व पवित्र मन से की गई मनोकामना यहां तुरंत पूर्ण होती है। यह कोटेश्वर महादेव मंदिर टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर ब्लॉक के पट्टी कुली में स्थित है। यह मंदिर अनंत देवों के देव मह