Posts

Featured Post

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा

Image
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट को लगभग डेढ़ साल से सार्वजनिक न किए जाने का मामले बहुत ही चिंता जनक है। उक्त घोटाले की गूंज पूरे प्रदेश को सुनाई दे रही है, लेकिन राजभवन को सुनाई नहीं दे रही, जोकि जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। नेगी ने कहा कि सहकारिता विभाग ने दिनांक 23.12.2022 को चयन समिति का पक्ष रखने हेतु पत्र प्रेषित किया गया तथा दिनांक 13.2.2023 को रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई गई। दशासन द्वारा जांच रिपोर्ट का परीक्षण कर कार्मिक विभाग से परामर्श प्राप्त कर किया गया तथा दिनांक 10/5/ 2023 को आरक्षण संबंधी बिंदुओं का परीक्षण कराए जाने हेतु जांच अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया तत्पश्चात जांच अधिकारी द्वारा 9/6/ 2030 को जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई गई द्य उक्त के उपरांत पत्रावली दिनांक 9/6/23 को सचिव, सहकारिता को प्रस्तुत की गई तथा दिनांक 3/ 9/2023 को पत्रावली उच्च स्तर पर निर्णार्थ प्रस्तुत की गई द्ययानी घोटाले की जांच से जनता का ध्यान हटाने के लिए जांच पर जांच की जा रही है।

सीएम ने 713 करोड़ की 66 योजनाओं का लोकार्पण और 193 योजनाओं का शिलान्यास किया

Image
-मातृ शक्ति के सहयोग से होगा राष्ट्र का संपूर्ण विकासः सीएम धामी -स्थानीय उत्पादों व हस्तकला को बड़ा बाजार उपलब्ध करने के लिए जल्द उठाएंगे जरूरी कदम हल्द्वानी/देहरादून। हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कालेज में गुरुवार को ईजा- बैंणी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नैनीताल समेत अन्य जिलों से करीब 40 स्वयं सहायता समूहों ने पहाड़ी उत्पादों के स्टाल लगाए। महोत्सव में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के लिए 713 करोड़ की 66 योजनाओं का लोकार्पण और 193 योजनाओं का शिलान्यास किया। ईजा बैंणी महोत्सव को लेकर आर्मी गेट से लेकर एमबी इंटर कॉलेज चौराहे तक पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र छोलिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। बता दें कि कुछ समय पूर्व ही उत्तराखंड का छोलिया गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। राज्य की समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत को देखकर आगंतुक भी झूम उठे। सुबह 09 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक अपने प्रदर्शन से दर्शकों को बांधे रखने के साथ ही उत्तराखंड की विरासत को भावी पीढ़ी तक पहुंचाया। तिकोनिया चौराहे से दुर्ग सिटी सेंटर चौराहे तक दोनों तरफ

#सन #डाउन #फेस्ट का आयोजन 1 दिसंबर को #देहरादून में

Image
देहरादून। आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 1 दिसंबर को सन डाउन फेस्ट का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन, क्यूपिड लॉन, होटल सैफ्रन लीफ, जीएमएस रोड, देहरादून में होगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एवं उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रस्तुति देने वाले प्रमुख कलाकारों में से मधुर शर्मा, डीजे एबीई, डीजे कॉनकारेंट, रजत लाइव संगीत, देहरादून भांगड़ा क्लब की प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स भी लगाए गए हैं जहां पर लोग देहरादून के जाने-माने रेस्टोरेंट का पकवान टेस्ट करेंगे। पंजाब ग्रिल्स, फ्रेंड्स एंड ब्लेंड, एशिया 7 एवं बर्प जैसे रेस्टोरेंट के स्टॉल्स सन डाउन फेस्ट में लगाया जा रहा है। आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक सारथी घई ने बताया कि सन डाउन फेस्ट देहरादून के लोगों के लिए अनोखा फेस्ट होने जा रहा है, यहां पर लोग बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों एवं डीजे की प्रस्तुतियां लाइव देखेंगे। इस तरह के फेस्टिवल आमतौर पर देहरादून में अभी तक आयोजित नहीं की गई है, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है क

कर्तव्य पथ परेड में शामिल स्वयंसेवकों ने राज्यपाल से की भेंट

Image
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से गुरुवार को राजभवन में कर्तव्य पथ, दिल्ली में आयोजित परेड में शामिल स्वयंसेवकों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में वर्ष 2022 एवं 2023 में कर्तव्य पथ, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवक प्रेम सिंह बोरा, निधि बंशीधर, तनुजा खाती और रितिक कुमार टम्टा, 2023 में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवक बबीता जोशी, बीना, आलोक कुमार पांडे और गौरव बिष्ट मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2021-22 में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने वाली कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू बिष्ट भी शामिल रहीं। राज्यपाल ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. रेनू बिष्ट को बधाई दी और स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए उनके प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बेहद गर्व का क्षण हैं कि उत्तराखण्ड के स्वयंसेवकों को कर्तव्य पथ पर परेड का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि 60 लाख स्वयंसेवकों में परेड के लिए चुना जाना अपने आप में सम्मान की बात है। आप सभी लोगों से अन्य युवा भी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा

सस्टेनेबल मासिक धर्म स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर दिया

Image
देहरादून। देहरादून में आयोजित एक बैठक में सौख्यम रियूजेबल पैड्स की मैनेजिंग डायरेक्टर अंजू बिस्ट ने, जिन्हें भारत की पैड वुमन के नाम से भी जाना जाता है, उत्तराखंड में सस्टेनेबल मासिक धर्म स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर दिया। सम्मेलन में जैविक सामग्री से बने पुनरू प्रयोज्य पैड, विशेष रूप से केले के रेशे से निर्मित अत्याधुनिक सौख्यम रीयूजेबल पैड के उपयोग को बढ़ावा दिया गया और डिस्पोजेबल सैनिटरी पैड के नकारात्मक प्रभावों की चर्चा की गई। सौख्यम माता अमृतानंदमयी मठ की एक पहल है। अम्मा, श्री माता अमृतानंदमयी देवी जी, आध्यात्मिक और मानवतावादी कार्यों के लिए विश्व विख्यात हैं। अम्मा जी ने सौख्यम की शुरुआत की ताकि लड़कियों और महिलाओं के पास एक सुरक्षित उत्पाद हो जो प्रदूषण न फैलाता हो। यह अब अच्छी तरह से प्रलेखित है कि डिस्पोजेबल सैनिटरी नैपकिन के अधिकांश ब्रांडों में खतरनाक रसायन और विषाक्त पदार्थ होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। पिछले साल सौख्यम रियूजेबल पैड्स को नीति आयोग से वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवॉर्ड मिला था। इस साल वार्षिक मासिक धर्म स्वच्छता सम्मेलन में, इसे मासिक धर

डीजीपी अशोक कुमार की सेवानिवृत्ति पर पुलिस लाइन में हुआ भव्य रैतिक परेड का आयोजन

Image
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने द्वितीय कमाण्ड आशीष भारद्वाज, पुलिस उपाधीक्षक, प्रेमनगर व परेड एडज्यूटेन्ट निहारिका सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक, हरिद्वार के साथ किया। परेड में उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न शाखाओं, ट्रेफिक पुलिस, नागरिक पुलिस, पी0ए0सी0, महिला पी0ए0सी0, कमाण्डो दस्ता, तथा ए0टी0एस0 आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन फायरमैन मनीष पंत द्वारा किया गया। रैतिक परेड का पुलिस महानिदेशक द्वारा मानप्रणाम ग्रहण करने के उपरांत परेड का निरीक्षण किया गया। अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि भव्य और शानदार परेड के लिए सभी जवानों को बधाई। मैं इस परेड में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद तथा शुभकामनाएं देना चाहता हूँ। मेरा सौभाग्य है कि मुझे तीन वर्ष तक आप सबका नेतृत्व करने का सौभाग्य मिला। 34 वर्षों से अधिक की समर्पित सेवा के बाद आज पुलिस सेवा का अंतिम दिन है, काफी भावुक क्षण हैं। वर्दी ने सेवा के

सिलक्यारा टनल हादसे की जांच होने तक सब्र रखे कांग्रेसः #महेंद्र भट्ट

Image
देहरादून। भाजपा ने सिलक्यारा टनल हादसे की जांच होने तक कांग्रेस नेताओं से सब्र रखने का आग्रह किया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बड़ी विकास परियोजनाओं को लेकर किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले सभी को उच्च स्तरीय जांच एवं केंद्रीय ऐजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। सिलक्यारा हादसे के कारणों को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री भट्ट ने कहा कि हादसे की जानकारी के बाद ही प्रदेश सरकार ने इसकी उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए थे। अब चूंकि रेस्क्यू अभियान पूर्ण हो चुका है, लिहाजा अब जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहले ही कह चुके हैं कि उनका विभाग और अन्य एजेंसियां भी पूरी घटना की बारीकी से विश्लेषण करेंगी। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग इस दुर्घटना और उसके कारणों को लेकर अधिक तकनीकी जानकारी नहीं होगी। इसलिए उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष के नेताओं से आग्रह किया कि जांच पूरा होने और विशेषज्ञों की रिपोर्ट सामने आने का सभी को इंतजार करना चाहिए । जांच में जो भी कमी पाई जाएगी या जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्यवाही की जाए