Posts

Showing posts with the label GALLERY

देश के सभी पत्रकारों के लिए केंद्र सरकार का तोहफा पत्रकार वेलफेयर स्कीम में सरकार ने किया संशोधन

 नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूती प्रदान करने के लिए 'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में संशोधन कर दिया है, यह देश भर के सभी पत्रकारों के लिए लागू हो गया है, दरअसल केंद्र सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए इस स्कीम को फरवरी 2013 में लागू किया गया था, अब इसमें संशोधन किया गया है, जिसका फायदा सभी जर्नलिस्ट्स ले सकेंगे। यदि किसी जर्नलिस्ट का निधन हो जाता है या फिर वह विकलांग हो जाता है, तो इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार उसके आश्रितों को 5 लाख रुपए की सहायता देगी। वहीं, इलाज के लिए भी पत्रकार को सरकार की ओर से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना की पात्रता के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है। जिसके संरक्षक केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री होंगे। वहीं, विभाग के सचिव अध्यक्ष, प्रधान महानिदेशक, एएस एंड एएफ, संयुक्त सचिव समिति के सदस्य हैं।वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप सचिव अथवा निदेशक सदस्य संयोजक हैं। इस समिति का काम होगा कि ये पीड़ित पत्रकार या फिर उनके परिजनों के आवेदन पर विचार करे तथा उसके मुताबिक आर्थिक सहायता देने का फैसला ले। इस योजना के त

कोविड-19 के रोगियों के लिए ग्लेनमार्क ने लॉन्च की फेविपिरविर एंटीवायरल ड्रग

Image
-हल्के से मध्यम लक्षण्णें वाले कोविड-19 के उपचार में ग्लेनमार्कओरल एंटीवायरल फेविपिरवीर के लिए रेग्यूलेटरी एप्रूवल प्राप्त करने वाली भारत की पहली फार्मास्युटिकल कंपनी बनी देहरादून। भारत में कोविड-19 के रोगियों के लिए ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए, शोध-केंद्रित, एकीकृत वैश्विक दवा कंपनी, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, ने आज हल्के से लेकर मध्यम लक्षणों वाले कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए एंटीवायरल ड्रग फेविपिरविर (ब्रांड नाम फेबीफ्लू) को लॉन्च करने की घोषणा की। ग्लेनमार्क ने भारत के ड्रग रेग्यूलेटर से मैन्यूफैचरिंग और मार्केटिंग के लिए मंजूरी हासिल की है, जिससे फेबीफ्लू भारत में कोविड-19 के इलाज के लिए पहली ओरल फेविपिरविर-अनुमोदित दवा बन गई है।  फेविपिरवीर से मजबूत नैदानिक साक्ष्य मिले हैं, जो हल्के से लेकर मध्यम तक के लक्षणों वाले कोविड-19 रोगियों में उत्साहजनक परिणाम दर्शाता है। एंटीवायरल 20 से 90 वर्ष के बीच के लोगों में क्लिनिकल सुधार के साथ व्यापक स्पेक्ट्रम आरएनए वायरस कवरेज प्रदान करता है। फेविपिरविर को मधुमेह और हृदय रोग जैसी सह-रुग्णता वाले कोविड-19 रोगियों में हल्के से लेकर

गूगल नवलेखा रिवार्ड काॅन्टेस्ट में आपका स्वागत है, इस लिंक को क्लिक कर करें आवेदन

नवलेखा टीम आपको इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के आमंत्रित करती है, आप भी अधिक से अधिक आर्टिकल क्रिएट कर इस रिवार्ड  प्रोग्राम में भाग ले सकते है, अधिक जानकारी के लिए   navlekha-support@google.com    पर मेल लिखे या नवलेखा टीम से संपर्क करें। हम इस कॉन्टेस्ट में आपकी भागीदारी के लिए तत्पर हैं। अपनी भागीदारी की पुष्टि करने के लिए, कृपया इस लिंक पर रजिस्टर करें। https://docs.google.com/forms/ d/e/ 1FAIpQLScmrCVAQSZrwD0tHYVdDAKD SbjFgSTPcmCuqj9kgpF9utw4ZA/ viewform